T20 World Cup 2024: RCB के इन सितारों की चमकेगी किस्मत? जानिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट

T20 World Cup 2024 में RCB के सितारे बड़े हैं, और उनकी किस्मत भी चमक सकती है। इस संभावित खिलाड़ियों की सूची में Virat Kohli और मोहम्मद सिराज आदि ये खिलाड़ी अपनी प्रतिभा और अनुभव के साथ टीम को मजबूती देने की क्षमता रखते हैं।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

T20 World Cup 2024 : आप सभी यह जानते है की धीरे धीरे T20 World Cup 2024 करीब आ रहा है. जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. यह टूर्नामेंट 1 जून से शुरू होने वाला है. इसलिए जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की स्क्वाड में सिलेक्ट होना चाहते है. बहुत से खिलाड़ी यह कोशिश कर रहे है की वह भी इस स्क्वाड में सिलेक्ट हो जाए. अभी तक स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है इसलिए सभी को स्क्वाड की अनाउंसमेंट से काफी उम्मीदें है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम से इस स्क्वाड के सबसे पहले दावेदार विराट कोहली है. विराट कोहली का परिचय किसी को देना बेकार है क्योंकि सभी उनके बारे में जानते ही है की वह कितने शानदार खिलाड़ी है. जो हमेशा ही अपने खेलने के अंदाज से सभी को खुश करते है. विराट कोहली ने अभी तक इस सीजन में 5 पारी खेली है जिसमे उन्होंने 316 रन बनाए है. जो की वर्तमान समय में सबसे आगे है. इन रनो में उनका एक शतक भी शामिल है. 8 आईपीएल शतकों और टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक रनों के साथ उन्हें इस T20 World Cup से नजरंदाज नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़े :- T20 World Cup 2024: नया इतिहास रचेगा यह विश्वकप, 20 टीमों का होगा मुकाबला!

इस टीम से T20 World Cup के दूसरे दावेदार की बात करें तो उनका नाम है मोहम्मद सिराज. जो की एक तेज गेंदबाज है. वैसे तो अभी तक इस आईपीएल सीजन में उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. लेकिन उनकी गेंदबाजी की स्किल और स्पीड उन्हें इसके काबिल बनाती है. वो भी इसी परिस्थिति में जब मोहम्मद शमी चोटिल हो. वेस्टइंडीज में तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल पिचों के साथ सिराज की ताकत टूर्नामेंट में चमक सकती हैं. क्योंकि इस वर्ष अमेरिका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. जिसमे बिलकुल अलग पिच हो सकती है.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वैसे तो RCB के कई अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. परंतु टीम के केवल 15 ही खिलाड़ी हो सकते है. इसलिए अधिक खिलाड़ियों का चयन करना काफी मुश्किल है. इसलिए चयन कर्ताओं को ध्यानपूर्वक चयन करना होगा. हालाँकि, आधिकारिक घोषणा तक अंतिम रोस्टर देखा जाना बाकी है।

Leave a Comment