RR vs GT: क्या जयपुर की पिच पर आज रन बरसेंगे या होगा गेंदबाजों का दबदबा

आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच में पिच की स्थिति रोमांच होगी. क्या बल्लेबाज इस पिच पर रन बरसाएंगे या फिर गेंदबाज बनाकर रखेंगे अपना दबदबा

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

RR vs GT : आज 2024 के आईपीएल मैच का 24वा मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा .यह मैच 10 अप्रैल शाम 7:30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आज मैच के लिए दोनो टीम तैयार है . दोनो टीम अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन करेंगी ताकि वह जीत सकें. एक तरफ राजस्थान रॉयल्स है जो की फिलहाल टेबल में 8 अंकों के साथ टॉप पर बने हुए है. वही एक दूसरी ओर गुजरात टाइटंस है जो की 4 अंकों के साथ 7 वे नंबर पर है . इस सीजन में गुजरात टाइटंस ने घर से बाहर एक भी जीत हासिल करने में असमर्थ रहे है.

पिच का मिजाज:

आप सभी को यह बता दे की राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम इस सीजन टीम के लिए किला रहा है .जहां पर इन्होंने अभी तक इन्होंने तीनों मैच जीते है .वही पिछले वर्ष इन्होंने इसी ग्राउंड पर 5 में से 4 मैच हारे थे. इस वर्ष इन्होंने इसे अपना गढ़ बना लिया है . आज की पिच उन गेंदबाजों के लिए अनुकूल है जो अपनी गति में प्रभावी ढंग से बदलाव कर सकते है. खासकर की डेथ ओवर में, केवल यह ही नही बल्कि दूसरी इनिंग में औंस के कारण गेंद बल्ले पर बेहतर तरीके से अति है जिससे लक्ष्य प्राप्त करना आसान हो जाता है .

सवाई मानसिंह स्टेडियम आँकड़े:

मैच: 55
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 20
दूसरे बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 35
टॉस जीतकर जीते गए मैच: 29
टॉस हारने के बाद जीते गए मैच: 26
उच्चतम स्कोर: 217/6
न्यूनतम स्कोर: 59
औसत स्कोर: 160
हाईएस्ट रन चेस: 215

हेड टु हेड:

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अभी तक गुजरात टाइटन और राजस्थान रॉयल के बीच में 5 मैच हुए है. जिनमे से 4 मैच जीतकर गुजरात टाइटंस राजस्थान से आगे बनी हुई है. वही राजस्थान रॉयल्स ने केवल 1 ही जीत प्राप्त की है. देखते है की क्या आज राजस्थान रॉयल्स जीत प्राप्त करने में सफल होगी या नहीं .

Leave a Comment