ऋषभ पंत : एक और गलती और हो जाएंगे IPL 2024 से बाहर! जानिए पूरी अपडेट

ऋषभ पंत को IPL 2024 में एक और गलती की अनुमति नहीं है। वह एक और अनजान नीति की उल्लंघन करेंगे तो उन्हें टूर्नामेंट से निष्कासित किया जा सकता है। उन्हें अपनी क्रिकेट और व्यवहार पर ध्यान देना होगा ताकि ऐसी स्थितियों से बचा जा सके।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

ऋषभ पंत : आईपीएल 2024 काफी चर्चा में है. जिसके कई कारण है. जिनमे से एक मुख्य कारण ऋषभ पंत भी है. जो की दिल्ली कैपिटल के कप्तान है. आजकल उनके सितारे गर्दिशों में चल रहे है. इस आईपीएल सीजन में उन्होंने 1.5 वर्षों बाद परफॉर्म किया है और अभी तक इस सीजन में इनपर दो बार जुर्माना लग चुका है. जिसमे इन्हे एक बार 12 लाख और दूसरी बार 24 लाख का जुर्माना चुकाना पढ़ा है.

अगर आपको नही पता है की इनपर किस बात का जुर्माना लगा है. तो आपको बता दे की इनपर जुर्माना पढ़ने की वजह से ओवररेट के कारण पढ़ा है. इनपर दो बार तो जुर्माना पढ़ ही चुका है अगर वही दूसरी ओर अगर इनपर तीसरी बार जुर्माना पढ़ा तो उन्हे दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता है. जिसके कारण दिल्ली कैपिटल के फैंस को काफी निराशा का सामना करना पढ़ रहा है. अब आप सभी के मन में यह प्रश्न आ रहा होगा की ऐसा तीसरी बारी में क्या होगा ?

ऋषभ पंत पर होगी यह बड़ी कार्रवाई

आप सभी को यह बतादे की इस बार आईपीएल के सीजन में ऋषभ पंत ने 1.5 वर्षों बाद वापसी की है. इस सीजन में अभी तक इनपर दो बार जुर्माना पढ़ सी चुका है. जिसका कारण ओवर समय पर न डलवाना है. अगर यह गलती उनसे तीसरी बार भी हुई तो इनपर बन भी लगाया जा सकता है. तीसरी बारी में ऋषभ पंत पर जुर्माने के साथ साथ एक मैच के लिए बन भी लगाया जा सकता है. जो की फैंस के लिया काफी निराशाजनक होगा.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस वर्ष दिल्ली कैपिटल की परफॉर्मेंस काफी बेकार रही है. जिससे उनके फैंस काफी निराश है. अभी तक दिल्ली कैपिटल ने 5 मैच खेले है. जिसमे उन्होंने केवल 1 ही मैच जीता है. वही वे केवल 2 अंकों के पॉइंट्स टेबल के लास्ट यानी के 10वे नंबर पर बने हुए है.

Leave a Comment