PBKS VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद से हार के निराश हुए शिखर धवन, जानिए मैच के बाद उन्होंने क्या बोला ?

नराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन काफी निराश दिखाई दिए

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Updated on

PBKS VS SRH: आईपीएल के 16वे सीजन के 23वे मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 2 रन से हराया. जिसके कारण पंजाब की टीम के खिलाड़ी और चाहने वालों को निराश होना पड़ा। पॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स 4 पॉइंट्स के साथ 6 स्थान पर है .वही दूसरी तरफ हैदराबाद 6 पॉइंट्स के साथ 5वे स्थान पर बनी हुई है. इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन काफी निराश हुए और कही ये बात।

शिखर धवन बोले की उन्हें अपनी टीम से इस मैच में अधिक उम्मीद थी. परंतु टीम तब भी जीतने में असमर्थ रही जिससे वह काफी निराश हुए है .शिखर धवन ने मैच के बाद बोला की अगर वह शुरू के 6 ओवर में अच्छा प्रदर्शन कर पाते तो वह जीत सकते थे. इसलिए उन्होंने हार का कारण शुरू के 6 ओवर यानी के पावर प्ले को ठहराया है।

PBKS VS SRH: हार के बाद शिखर धवन ने कही बड़ी बात

सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन काफी निराश दिखाई दिए. शिखर धवन ने हार का कारण शुरू के 6 ओवर को बताया है. उन्होंने यह भी कहा की अगर वह पावर प्ले के दौरान अधिक रन बनाते तो वे जीत सकते थे .उन्होंने यह भी बताया की उनकी टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने मिलकर काफी बेहतर प्रदर्शन दिया परंतु वह फिर भी टीम को जिताने में असमर्थ रहे.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पुरस्कार वितरण समारोह में धवन में शिखर धवन ने दोनो खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा दोनो ही खिलाड़ियों की काफी प्रशंसा की है .परंतु वह फिर भी 2 रन से हारी गए .

जीत के बाद क्या बोले पैट कमिंस

पंजाब किंग्स को 2 रन से हराने के बाद हैदराबाद के कप्तान बोले की यह मैच काफी अच्छा रहा. उन्होंने कहा की शुरू में गेंद बाजी काफी बेहतर रही. जिसमें उनकी टीम ने 182 रन बनाकर काफी अच्छा टारगेट दिया. पैट कमिंस ने शशांक सिंह (25 गेंद, छह चौके, एक छक्का) और आशुतोष शर्मा (15 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) की भी प्रशंसा की .उन्होंने कहा की दोनों खिलाड़ियों की दाद देनी होगी.

Leave a Comment