IPL 2024 LSG vs DC: ऋषभ पंत की टीम लखनऊ को हराने के लिए तैयार, जानिए पिच की जानकारी

IPL 2024 में LSG बनाम DC मैच में ऋषभ पंत की टीम लखनऊ से भिड़ने के लिए तैयार है। पिच की जानकारी के अनुसार, पिच खेलने के लिए मददगार हो सकती है। पिच की स्थिति और मौसम पर भी खेल निर्भर करेगा, जानिए पिच रिपोर्ट

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

IPL 2024 LSG vs DC : आज आईपीएल का 26वा मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच खेला जाएगा. जिसकी तैयारियां चल रही है. यह मुकाबला उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के होमग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच काफी रोमांच भरा होने वाला है. इस मैच में सभी की नजरे दिल्ली कैपिटल पर टिकी हुई है. क्योंकि अब तक दिल्ली की परफॉर्मेंस काफी खराब रही है.

अभी तक इस सीजन में दिल्ली ने 5 में से 4 मैच हारे है. जिससे दिल्ली कैपिटल के फैंस और उसके खिलाड़ी काफी निराश रहे है. अगर बात पॉइंट्स की करें दिल्ली केवल 2 अंकों के साथ पॉइंट्स के सबसे लास्ट में 10वे नंबर है. वही दूसरी ओर लखनऊ सुपर जाइंट्स की परफॉर्मेंस ठीक चल रही है. क्योंकि उन्होंने अभी तक 4 मैच में 3 जीते है. जिससे वह 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए है. आज के मैच में दिल्ली जीतने की पूरी कोशिश करेगी और अपने खेल को सुधारने का प्रयास करेगी.

पिच की जानकारी

जैसा की आप सभी जानते है की क्रिकेट में पिच काफी महत्वपूर्ण होती है. जिसके कारण पूरा असर मैच पर पढ़ता है. अभी तक लखनऊ में 2 मैच खेले गए हैं. अभी तक इस पिच का प्रदर्शन T20 मैच के लिए सही रहा है. वही लखनऊ में हुए मैच में एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लखनऊ और गुजरात के बीच हुए मैच में लाल मिट्टी पर खेला गया था. जिसके कारण गुजरात टाइटंस केवल 130 रन का ही टारगेट दे पाई थी. बात अगर टॉस की करें तो टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करना चाहेगी. जिसका पूरा पूरा फायदा बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा.

Leave a Comment