UP Board Exam Answer Sheet: अब यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की आंसर शीट के मूल्यांकन जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर है. उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं. इसी के साथ यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने 4 मार्च, सोमवार को परीक्षा की आंसर शीट्स के मूल्यांकन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. जारी कार्यक्रम के मुताबिक मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी, जो 31 मार्च 2024 तक चलेगी.
इस दौरान बीच में तीन दिन 24 से लेकर 26 मार्च तक होली के चलते मूल्यांकन स्थगित रहेगा. परीक्षा की तरह की मूल्यांकन कार्य को भी शुचितापूर्ण तरीकेसे संपन्न कराने के लिए तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा 2024 की आंसर शीट्स चेक करने के लिए 250 से ज्यादा सेंटर तैयार किए गए हैं.
कम समय में मूल्यांकन का रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च के बीच होगा. मूल्यांकन कार्यक्रम के मुताबिक केवल 13 वर्किंग डे में 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की आंसर-शीट्स चेक की जाएंगी. वहीं, 24 से 26 मार्च के होली के त्योहार के चलते मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा.
#upboard सूचनार्थ pic.twitter.com/vWAVsjhMsD
— Dibyakant Shukla (DibyakantShukla) March 4, 2024
प्रदेश भर में बनाए गए 260 मूल्यांकन केंद्र
पूरे प्रदेश में हाईस्कूल की आंसर शीट चेक करने के लिए 131, जबकि इंटर की कॉपियां चेक करने के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में मूल्यांकन कार्य भी शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा.
इसे भी पढ़े : NEET 2024 परीक्षा में कैसे कपड़े पहने और क्या ले जाना है बैन? जाने जरूरी जानकारी
3 करोड़ से ज्यादा आंसर शीट जांचेंगे लाखों परीक्षक
कक्षा 10वीं की 1 करोड़ 76 लाख से ज्यादा कॉपियों को जांचने के लिए 94,802 परीक्षकों को नियुक्त किया गया. वहीं, 52,295 परीक्षकों पर कक्षा 12वीं की 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा कॉपियों को चेक करने का जिम्मा है.