Without cibil score Personal loan: बिना सिबिल स्कोर के तुरंत 25 हजार तक का पर्सनल लोन पाए

Without cibil score Personal loan 2024: अगर कोई व्यक्ति अचानक पैसों की जरूरत को पूरी करने के लिए लोन लेने जाता है तो सबसे पहले तो उस व्यक्ति का सिबिल स्कोर चेक करते है। सिबिल स्कोर की चेकिंग हो जाने के बाद ही लोन देने की कार्यवाही आगे बढ़ती है।…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Without cibil score Personal loan 2024: अगर कोई व्यक्ति अचानक पैसों की जरूरत को पूरी करने के लिए लोन लेने जाता है तो सबसे पहले तो उस व्यक्ति का सिबिल स्कोर चेक करते है। सिबिल स्कोर की चेकिंग हो जाने के बाद ही लोन देने की कार्यवाही आगे बढ़ती है। किंतु जिन लोगो को बिना सिबिल स्कोर के ही अपना पर्सनल लोन प्राप्त करना हो तो ये काम भी बिना दिक्कत के हो सकता है।

अब सभी के मन में यह प्रश्न तो आ ही रहा होगा कि बिना सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन लेने का प्रोसेस क्या होगा? और इस काम में किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और लोन लेने वाले की योग्यताएं क्या रहेगी? इन्हीं सभी बातो को जानने के लिए आपको इस लेख के ध्यान से पढ़ना होगा। 

सिबिल स्कोर के बिना लोन

आज आप गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से ऐसे ऐप्स देख पाएंगे जिन पर आपको बिना सिबिल स्कोर के आसानी से 5 मिनटों में 25 हजार रुपए तक का लोन मिल रहा होगा। इन लोन को अचानक पैसों की जरूरत को पूरी करने के लिए दिया जाता है। लेकिन इस प्रकार के लोन की खास बात यह भी है कि इसमें आपको ज्यादा ब्याज दरों का भी देना पड़ता है चूंकि लोन एमरजेंसी में मिल रहा है।

लोन लेने में जरूरी योग्यताएं

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • कम से कम उम्र 18 वर्ष हो।
  • कोई नौकरी अथवा बिजनेस अवश्य हो।

लोन लेने में जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • वेतन/ आय की स्लिप।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े:- bandhan bank personal loan: 5 लाख रुपए तक का लोन सिर्फ 5 मिनट में पाए

बिना सिबिल स्कोर के लोन देने वाले लोन ऐप्स

अब यहां पर हम आपको यह जानकारी देंगे कि बिना सिबिल स्कोर के आपको पर्सनल लोन कैसे मिलने वाला है। तो ध्यान दे कि आज बहुत से ऐसे एप्स है जोकि आपको बिना सिबिल स्कोर के लोन देंगे जिनको कि आर्टिकल के नीचे के भाग में बता रहे है। लेकिन ये ऐप इस लोन पर थोड़ा अधिक ब्याज तो लेंगे तो बिना स्कोर के पर्सनल लोन देने वाले लोन ऐप्स इस प्रकार से है-

Home Credit18% – 56% p.a.
SmartCoinUpto 30% 
CASHeUpto 30.42%
NIRA24% – 36%
KreditBeeUpto 29.95%
PaySense16% – 36% p.a.
MoneyTap13% p.a.
PayMeIndia18% – 36% p.a.
DhaniUpto 42% p.a.
Early Salary15% – 40% p.a.
India Lends10.25% – 25% p.a.
Paytm Pay Later10.5% – 485 p.a.

Leave a Comment