Arvind Kejriwal Arrested: इन कारणों से किया गया केजरीवाल को गिरफ्तार, क्या मिलेगी जमानत?

Arvind Kejriwal Arrested: देशी के ED विभाग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राज्य में हुए शराब घोटाले को लेकर अरेस्ट किया है। ईडी की तरफ से दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के तहत व्यापारियों ओ गैर कानूनी तरीके से लाभ देने एवं 100 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Arvind Kejriwal Arrested: देशी के ED विभाग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राज्य में हुए शराब घोटाले को लेकर अरेस्ट किया है। ईडी की तरफ से दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के तहत व्यापारियों ओ गैर कानूनी तरीके से लाभ देने एवं 100 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप आप पार्टी की सरकार पर लगाए गए है। इस केस में धन संशोधन को लेकर केजरीवाल अरेस्ट हुए है। इसी मामले में बीते माह में आप पार्टी के अहम नेता मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है।

ईडी की टीम सीएम आवास पर पहुंची

ये पहला ही अवसर था कि जब केजरीवाल के निवास पर ED की टीम पहुंच पाई है। ईडी को आवास में आता देख आप पार्टी के नेताओ ने केजरीवाल को गिरफ्तार होने के बचाने के उद्देश्य से सिविल लाईन के निवास में आना शुरू कर दिया। इनमे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज समेत पूरा कैबिनेट व महापौर शैली ओबेराय आदि मौजूद रहे।

केजरीवाल घोटाले में सीधा संलिप्त रहे

सीएम केजरीवाल का इस घोटाले से जुड़े होने के काफी प्रमाण ED ने कोर्ट में रखे है। इस केस में ED एक मेन चार्टशीट सहित 5 पूरक चार्टशीट जमा कर चुकी है। ED की तरफ से सभी चार्टशीट में प्रकरण में आप पार्टी एवं सीएम को सीधा आरोपित करती है। साथ ही मनीष सिसोदिया को लेकर दाखिल चार्टशीट में भी ED ने केजरीवाल को केस में पूर्णतया संलिप्त करार दिया था।

शराब नीति को केजरीवाल ने ही बनाया – ED

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ED ने आरोप लगाया है कि साउथ ग्रुप ने आप पार्टी के संवाद प्रमुख विजय नायर को 100 करोड़ रुपए अग्रिम दिए है। वे आप पार्टी की ओर से स्कीम एवं षड्यंत्र को मैनेज करने वाले बने। ED ने गत वर्ष भी कहा था कि नायर आप पार्टी के सामान्य मेंबर नहीं है बल्कि केजरीवाल के नजदीकी व्यक्ति है।

शराब के व्यापारी समीर मेंहद्रुय ने ED को बताया है कि ये शराब आबकारी पॉलिसी केजरीवाल द्वारा ही गड़ी गई है। नायर पर आरोप है कि उन्होंने केजरीवाल और महेंद्रू में वार्ता करवाने का काम किया। ED के अनुसार केजरीवाल ने वीडियो काल से महेंद्रू को कहा कि नायर उन्हीं का व्यक्ति है और वे उन पर विश्वास कर सकते है।

12% कमीशन पर केजरीवाल राजी

ईडी की चार्टशीट के मुताबिक सिसोदिया के पर्सनल सचिव सी. अरविंद ने ED को जानकारी दी थी कि दिल्ली की आबकारी पॉलिसी में थोक व्यापारी को 12% कमीशन दिए जाने पर कही वार्ता नहीं हुई थी। वे पहली बार सीएम के आवास पहुंचे थे तब वहां उनके साथ सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन भी उपस्थित थे। यही पर सिसोदिया की तरफ से एक नोट आया और इसी के अनुसार राज्य की आबकारी पॉलिसी बनाने की गाइडलाईन दी। इसमें ही पहली बार थोक व्यापारी को 12% कमीशन की बात हुई।

केजरीवाल के ऑफिस में नीति पर वार्ता

ED की तरफ से घोटाले को लेकर YSR कांग्रेस नेता मगूंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी के बयान का जिक्र भी किया गया है। IPC के सेक्शन 164 के अंतर्गत दर्ज हुए इस बयान के अंतर्गत रेड्डी ने 16 मार्च 2021 को शाम के समय सीएम केजरीवाल के कार्यालय में मीटिंग की बात को माना है। इसी मीटिंग में केजरीवाल ने रेड्डी को के. कविता के साथ शराब पॉलिसी पर वार्ता होने की बात बताई थी। इसी निर्देश के बाद रेड्डी ने के.कविता से मीटिंग करके शराब पॉलिसी पर वार्ता की शुरुआत कर दी।

यह भी पढ़े:- RBI वापस आए फटे-पुराने नोटों का क्या करता है, कैसे होता है इनका इस्तेमाल?

केजरीवाल की जमानत की संभावनाएं?

केजरीवाल को सेक्शन 45 के तहत अरेस्ट किया गया है जिसमे जमानत को लेकर 2 कड़े नियम है। PMLA के अंतर्गत सभी अपराध संज्ञेया एवं गैर-जमानती रहेंगे। इसके कानून में अग्रिम बेल के भी संभावना नहीं है और ED के पास PMLA लॉ में कुछ नियम में वारंट के बगैर ही संदिग्ध के परिसर में तलाशी, गिरफ्तारी, संपत्ति जब्ती एवं कुर्की का अधिकार होगा।

Leave a Comment