UP Bijli Bill Online Check: अपने बिजली बिल को ऑनलाइन ऐसे चेक करें

Uttar Pradesh Bijli Bill Online Check 2024: हमारे घरों में जो बिजली की सप्लाई होती है उसके लिए हमे हर माह में बिजली का बिल अदा करना होता है। किंतु बहुत समय पर कस्टमर्स को अपने बिजली बिल का पता ही नही होता है और वे अपने बिल का पेमेंट…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Uttar Pradesh Bijli Bill Online Check 2024: हमारे घरों में जो बिजली की सप्लाई होती है उसके लिए हमे हर माह में बिजली का बिल अदा करना होता है। किंतु बहुत समय पर कस्टमर्स को अपने बिजली बिल का पता ही नही होता है और वे अपने बिल का पेमेंट टाइम पर नहीं कर पाते है। यूपी के बिजली कस्टमर्स की इसी दिक्कत को ध्यान में रखकर बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी UPPCL ने एक ऑनलाइन वेबपोर्टल बनाया है।

यह ऑनलाइन वेबपोर्टल uppclonline.com कस्टमर्स को घर से ही बिजली के बिलों की चेकिंग ऑनलाइन करने की सुविधा देगा। उनका जो भी बचा हुआ बिजली बिल होगा वो उसका पेमेंट भी कर सकेंगे। आज किसी को बिजली बिल को ऑनलाइन देखने में दिक्कत होती है तो वे आज के लेख से ऑनलाइन बिजली बिल देखना जान सकेंगे। अब इस लेख को आप ध्यानपूर्वक आखिरी तक पढ़े।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक व भुगतान

अब जो लोग भी उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक है तो उनको जानकारी दे दें कि प्रदेश में UPPCL की तरफ से बिजली की सप्लाई होती है। इस काम के लिए कंपनी ने एक ऑनलाइन वेबसाइट भी जारी की है जिससे उपभोक्ता को घर से ही स्मार्टफोन एवं लैपटॉप पर ऑनलाइन बिल देखने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन वेबसाइट से बिजली बिल की चेकिंग काफी सरल है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह पोर्टल आपको सिर्फ 2 ही मिनटों में अपने बिजली बिल को चेक करने में मदद देगा। आपने इसमें अपनी खाता संख्या को डालकर अपने पुराने बिजली के बिल देखने को मिलेंगे। अब तक काफी इसे भी उपभोक्ता है जिनको कि इस ऑनलाइन सेवा की जानकारी भी नही है। किंतु हम आपको इस लेख में यूपी ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की जानकारी देने वाले है।

UPPCL में काम करने वाली कंपनियां

Uttar Pradesh Power Corporation Limited एक संगठन है जोकि उत्तर प्रदेश में बिजली की सप्लाई और देखभाल के कामों को करता है। UPPCL में 4 छोटी-छोटी कंपनी काम कर रही है जोकि निम्न प्रकार से है –

  • PVVNL – Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited
  • PUVVNL – Purvanchal Vidyut Vitaran Nigam Limited
  • DVVNL – Dakshinanchal Vidyut Vitran Nigam Limited
  • MVVNL – Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Limited।

यह भी पढ़े:- NREGA Job Card List Uttrakhand 2024: उत्तराखंड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जारी हुई, जल्दी अपना नाम ऑनलाइन चेक करें

उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन देखना

  • सबसे पहले UPPCL की ऑफिशियल पोर्टल https://mvvnlwss.mpower.in/wss/index.htm को ओपन करना है।
  • मिले पेज में आपने अपने 12 डिजिट के अकाउंट नंबर को एवं कैप्चा कोड को दर्ज करके “Submit” बटन दबा देना है।
  • आपको नए पेज में “बिल की समरी” में अपने बचे हुए बिल की रकम देखने को मिलेगी।
  • आपने बिल की पूरी जानकारी को चेक करने के लिए “View/Print Bill” ऑप्शन को चुनना है।

उत्तर प्रदेश शहरी क्षेत्र का बिजली बिल ऑनलाइन देखना

अगर आपने यूपी शहरी क्षेत्र के बिजली बिल को देखना हो तो इन चरणों को ठीक से करना जरूरी होगा –

  • सबसे पहले आपने यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/ पर जाना है।
  • नए पेज में आपने अपने इलाके की विद्युत कंपनी को चुनना है और अपनी खाता संख्या अथवा पंजीकृत मोबाइल नंबर को दर्ज करना है।
  • फिर आपने कैप्चा कोड को टाइप करके “View” बटन को दबाना है।
  • आपको अगले पेज में पूरी डीटेल्स मिलेगा कि आपका कितना बिल बकाया रह गया है।

Leave a Comment