अमेरिका की यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच हिंसा हुई, इजराइल समर्थक-विरोधी आपस में भिड़े

Israel Palestine War: अमेरिका को इजराइल के विरोध में हो रहे छात्रों के प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है। फिलिस्तीन को सपोर्ट देने को लेकर अमेरिका के बहुत से विश्वविद्यालयों के छात्र सड़को पर उतर चुके है। इस वजह से ही पुलिस ने भी कोलंबिया विश्वविद्यालय के 300 से…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Updated on

Israel Palestine War: अमेरिका को इजराइल के विरोध में हो रहे छात्रों के प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है। फिलिस्तीन को सपोर्ट देने को लेकर अमेरिका के बहुत से विश्वविद्यालयों के छात्र सड़को पर उतर चुके है। इस वजह से ही पुलिस ने भी कोलंबिया विश्वविद्यालय के 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स को अरेस्ट किया है।

अमेरिकी यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन हिंसक हुए

अमेरिका में कोलंबिया विश्वविद्यालय एवं कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अंदर हो रही प्रदर्शन भी हिंसक हो चुके है। इन परिसरों में छात्र आपस में ही भिड़ गए है और काफी लोगो के हताहत होने की खबरे है। पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए कोलंबिया यूनिवर्सिटी में मौजूद हैमिल्टन हॉल को कब्जाने वाले स्टूडेंट्स को हटा दिया है। इन छात्रों ने 30 अप्रैल से यह हाल कब्जाया हुआ था।

यहां ध्यान रखना होगा कि यह हैमिल्टन हॉल रंगभेद के विरुद्ध होने वाले विरोध को लेकर प्रसिद्ध है किंतु इस समय पर उसको हिंद हॉल भी कहते है जोकि हिंद रज्जाब की स्मृति ताजा करता है। हिंद रज्जाब एक 6 वर्षीय लड़की का नाम है जोकि गाजा में हुई बमबारी की कार्यवाही में अपनी परिवार के साथ मर चुकी है।

हैमिल्टन हॉल पर छात्रों का कब्जा हुआ

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

खबरों के अनुसार, कोलंबिया विश्वविद्यालय में 109 एवं कैंपस कॉलेज में 173 छात्रों की गिरफ्तारी हुई है। इस पूरे प्रकरण को लेकर कोलंबिया विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बयान दिया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के कहने पर ही पुलिस परिसर में आई थी। हमको सूचना मिली थी कि स्टूडेंट्स ने परिसर के अंदर मौजूद हैमिल्टन हॉल को कब्जे में ले लिया है तो हमारे सामने अन्य ऑप्शन नहीं था।

कोलंबिया विश्वविद्यालय में पुलिस की इस कार्यवाही को लेकर न्यूयॉर्क मेयर का बयान है कि हमारी सिटी में घृणा का कोई स्थान नहीं है। ऐसे मामले को लेकर वो लोग जिम्मेदार है जोकि टेंशन पैदा करने के लेकर यूथ को यूज करने में लगे है। हम लोग एक शांति से हो रहे प्रोटेस्ट को हिंसक होते नही देख सकते है। नौजवानों को कट्टर बनाने को लेकर षड्यंत्र जारी है और हम लोग निष्क्रिय नही रह सकते है।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बल

यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस (यूसीएलए) में प्रदर्शन करने वाले छात्र भी फिलिस्तीन एवं इजराइल को सपोर्ट करने के नाम पर लड़ गए। यहां पर उन्होंने आपस में लाठी-डंडों एवं लात-घूंसो से वार किए। इसी बीच इजराइल के सपोर्टर मास्क भी पहने हुए थे जोकि आधी रात्रि को ही विश्वविद्यालय परिसर में आ धमके। यहां आकर उन्होंने फिलिस्तीन सपोर्टर छात्रों के शिविरो पर अटैक कर दिया।

सोशल मिडिया पर भी इन घटनाओं के वीडियो प्रसारित होने लगे है जिनमे फिलिस्तीन सपोर्टर एवं विरोधी छात्र आपस में लड़ रहे है। इस वजह से विश्वविद्यालय के अंदर काफी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया है और सभी कक्षाएं भी कैंसिल हो गई है।

यह भी पढ़े:- हार्दिक पांड्या पर धीमी गति से ओवर पर जुर्माना लगा, फिर से ऐसा होने पर बैन होगी टीम

अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रदर्शनों पर निगाहे

अब यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में भी छात्रों का प्रोटेस्ट जारी है और पुलिस ने भी इनमे से 10 प्रदर्शनकारियों के हिरासत में रखा है। ऐसे ही टूलाने विश्वविद्यालय परिसर से भी 2 छात्र समेत 14 अन्य की गिरफ्तारी हुई है। अमेरिका में होने वाले इन प्रदर्शनों पर प्रेसिडेंट बाइडेन का भी ध्यान गया है। व्हाइट हाउस की तरफ से ऐसे प्रदर्शन करने वालो की निंदा हुए है और इनकी तुलना आतंकियों की भाषा से भी हो रही है। राष्ट्रपति ने प्रेस वार्ता ने इजरायली विरोध में होने वाले प्रदर्शनों की निंदा करते हुए उनकी भी आलोचन की जिनको फिलिस्तीन के घटनाक्रम की जानकारी नहीं है।

Leave a Comment