UP Online Majdur Registration: यूपी में श्रमिक रजिस्ट्रेशन करके बहुत सी सरकार योजनाओं में लाभार्थी बने

UP Online Majdur Registration: यूपी सरकार की तरफ से श्रमिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत हुई है। इस रजिस्ट्रेशन का मूल प्रयोजन उन नागरिकों की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करना है जोकि निर्माण कार्य में काम करके अपनी जिंदगी गुजार रहे है। सरकार ने इस प्रकार के नागरिकों के लिए श्रमिक…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

UP Online Majdur Registration: यूपी सरकार की तरफ से श्रमिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल की शुरुआत हुई है। इस रजिस्ट्रेशन का मूल प्रयोजन उन नागरिकों की वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति करना है जोकि निर्माण कार्य में काम करके अपनी जिंदगी गुजार रहे है। सरकार ने इस प्रकार के नागरिकों के लिए श्रमिक रजिस्ट्रेशन पोर्टल को शुरू कर दिया है। बिहार के श्रमिक नागरिकों एवं उनके बच्चो को यूपी श्रमिक से संबंधित सरकार की स्कीम्स के बारे में बताना और वित्तीय मदद देना।

प्रदेश के सभी श्रमिको को अपने रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिक कार्ड को बनवाने का मौका मिलेगा। श्रमिक रजिस्ट्रेशन यूपी के द्वारा प्रदेश के सभी श्रमिको को उन योजनाओं की जानकारी मिलेगी जिससे वे अवगत नहीं है। वे एक ही जगह पर कई स्कीम का फायदा ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश के सभी श्रमिक स्कीम में अप्लाई करने में योग्य होंगे। अब जिन लोगो को यूपी श्रमिक रजिस्ट्रेशन से संबंधित डीटेल्स पानी हो तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

श्रमिक पंजीकरण UP क्या है?

यूपी श्रमिक रजिस्ट्रेशन को प्रदेश के सभी श्रमिक वर्गो के परिवारों को फायदा देने के लिए बनाया गया है। इस रजिस्ट्रेशन को करके के लिए श्रमिक को आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस को करना है। एक बार अप्लाई हो जाने पर श्रमिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड भी तैयार होकर आ जायेगा। ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस को अपने आप अथवा सीएससी सेंटर में जाकर कर सकेंगे। इस स्कीम में अप्लाई करने को लेकर किसी भी श्रमिक को सरकार के ऑफिस में जाना नही पड़ेगा। इस श्रमिक रजिस्ट्रेशन कार्ड की मदद से लाभार्थी के परिवार को सभी सरकार की स्कीम का फायदा मिलने लगेगा।

UP श्रमिक पंजीकरण के उद्देश्य

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

भारत में बहुत से परिवार है जोकि आर्थिक स्थिति सही न होने की वजह से अपनी आवश्यकता को पूर्ण नहीं कर पा रहे है। इस तरह से उनको बहुत सी दिक्कतों को झेलना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने श्रमिक रजिस्ट्रेशन यूपी की शुरुआत की है। इस स्कीम का मूल प्रयोजन समाज में वंचित वर्ग के नागरिकों की मदद करना और इन श्रमिको को प्रदेश में श्रमिको से जुड़ी सरकार की स्कीम्स के बारे में जागरूक करके वित्तीय दशा को बेहतर करना।

UP श्रमिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रमिक रजिस्ट्रेशन स्कीम को शुरू किया है और इस स्कीम में प्रदेश के सभी श्रमिक वर्गो को रजिस्ट्रेशन करना होगा। ये रजिस्टर्ड श्रमिक यूपी सरकार की विभिन्न स्कीम्स का फायदा ले सकेंगे। सभी मजदूरों को इस स्कीम में अप्लाई करने मौका मिलेगा। श्रमिक रजिस्ट्रेशन 2024 के द्वारा श्रमिक नागरिकों को सरलता से वित्तीय मदद मिल जाएगी। ये वित्तीय मदद श्रमिको के बैंक अकाउंट में भेजी जानी है। वर्तमान समय में यूपी सरकार से 12 हजार से 1 लाख रुपए की वित्तीय मदद मिलेगी।

इस स्कीम के फायदे लेने के लिए सभी श्रमिक नागरिकों को ऑफिशियल वेबसाइट में अप्लाई करना पड़ेगा। आवेदक की उम्र 18 से 60 साल के मध्य हो।

यूपी श्रमिक रजिस्ट्रेशन के लाभार्थी वर्ग

बिल्डिंग का कार्य करने वालेपुताई करने वाले
कुआ खोदने वालेहतोड़ा चलानेवाले
छप्पर छानेवालेमोजेक पोलिश
कारपेंटर का कार्य करने वालेचट्टान तोड़ने वाले
राजमिस्त्रीनिर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
लोहारपत्थर तोड़ने वाले
प्लम्बरलेखाकार का काम करने वाले
सड़क निर्माण करने वालेसीमेंट का काम करने वाले
इलेक्ट्रिक वालेचुना बनाने का काम करने वाले

UP श्रमिक पंजीकरण के लाभ

  • सीएम अभ्युदय स्कीम में पैसे की कमी की वजह से कोचिंग न पाने वाले श्रमिक परिवारों के बच्चो को फ्री कोचिंग मिलेगी।
  • लाभार्थी श्रमिक की अचानक से मौत अथवा विकलांगता आने पर 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस मिलेगा। साथ में उनको 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस भी मिलेगा।
  • पीएम गरीब कल्याण स्कीम में लाभार्थी को निःशुल्क राशन भी मिलेगा।
  • लाभार्थी श्रमिक के लिए यूपी श्रम आयोग रोजगार की तलाश करेगा।
  • श्रमिक की बेटी के विवाह के लिए यूपी सरकार से कन्या विवाह सहायता स्कीम का लाभ मिलता है।
  • लाभार्थी श्रमिक के बच्चो को शिक्षित करने के साथ ही निःशुल्क हॉस्टल भी मिलेगा। इसको लेकर 18 संभागो के अंतर्गत हर एक अटल आवासीय स्कूल बनेंगे।

यह भी पढ़े:- Mahtari Vandana Yojana 2024: छत्तीसगढ़ की महिलाओ को हर माह मिलेंगे 12,000 रुपए, अभी स्कीम के डीटेल्स जाने

श्रमिक रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को जाने

  • सबसे पहले आपने श्रमिक पंजीकृत की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपको अधिनियम प्रबंधन प्रणाली के लिंक को चुनना है।
  • आपको लेबर एक्ट मैनेजमेंट सिस्टम की वेबसाइट में से अपनी भाषा को चुनकर सभी गाइडलाईन को पढ़कर पोर्टल की मेंबरशिप लेनी है।
  • नए उपयोगकर्ता को “Register Now” विकल्प को चुनकर “New Registration” ऑप्शन को चुनना है।
  • मिले फॉर्म में अपने डीटेल्स को दर्ज करके यूजर आईडी एवं पासवर्ड तैयार करें।
  • अब अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन हो ले।
  • आप पोर्टल के अधिनियमों में रजिस्ट्रेशन, रीनियुअल, सालाना रिटर्न आदि को इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • फिर फॉर्म में मांगी गई डीटेल्स को दर्ज करके “Save” कर ले।
  • मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को “Upload Attachment” बटन की मदद से अपलोड करें।
  • यहां आपने Chose फाइल को दबाकर अपलोड अटैचमेंट को चुनकर pay बटन में जाकर आवेदन नंबर डालने के बाद पेमेंट के टाइप को चुन सकेंगे।
  • पेमेंट का टाइप – चालान एवं ऑनलाइन है, आपने “चालान” को चुनकर फॉर्म को डाउनलोड करना है या फिर “ऑनलाइन” चुनकर “Proceed To Payment” को करना होगा।
  • ऑनलाइन विकल्प चुनने के बाद आप राजकोष की वेबसाइट पर होंगे जिसमे आपको “Pay Without Registration” को चुनकर डिपार्टमेंट को चुनकर डिविजन के कॉलम के क्षेत्रीय कार्यालय के नाम को दर्ज करना है।
  • इसके बाद सेलेक्ट ट्रेजरी के कॉलम के जनपद की ट्रेजरी को चुनकर डिपोजिटर नाम में फर्म नेम दर्ज करें।
  • पेमेंट करके चालान संख्या, तिथि, बैंक का नाम इत्यादि को दर्ज करके “Submit” कर दें।
  • आपके आवेदन को संबंधित अप श्रमयुक्त को भेजा जा चुका है और आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

यूपी ऑनलाइन मजदूर रजिस्ट्रेशन से जुड़े प्रश्न

यूपी श्रमिक कार्ड किस वेबसाइट से बनाना है?

श्रमिक कार्ड बनाने के इच्छुक लोगों को upbocw.in की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा अपना आवेदन करना होगा।

UP श्रम विभाग योजनाओं का लाभ किस तरह से ले सकते है?

श्रम विभाग की सभी स्कीम्स का फायदा लेना हो तो आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा और तब ही आपको स्कीम्स का फायदा मिल पाएगा।

Leave a Comment