टी20 विश्व कप हिस्ट्री में सबसे ज्यादा 200+ करने वाली टीम…, कभी विजेता भी नहीं बन पाई

T20 World Cup 2024: जून के महीने में आईसीसी टी20 विश्व कप के नौवे संस्करण की शुरुआत अमेरिका और कनाडा के मैच से हो रही है। साल 2007 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टी20 विश्व कप के पहले संस्करण का आयोजन हुआ था। अभी तक हो चुके 8 टूर्नामेंट…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

T20 World Cup 2024: जून के महीने में आईसीसी टी20 विश्व कप के नौवे संस्करण की शुरुआत अमेरिका और कनाडा के मैच से हो रही है। साल 2007 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टी20 विश्व कप के पहले संस्करण का आयोजन हुआ था। अभी तक हो चुके 8 टूर्नामेंट में 6 टीमों को ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड 2-2 मौकों पर विजेता रहे है तो भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका एवं ऑस्ट्रेलिया 1 बार ही विजेता रहे है। इस तरह से पहले टूर्नामेंट यानी 2007 में भारत विजेता रहा था और अंतिम में इंग्लैंड विश्व विजेता बना है।

सबसे ज्यादा 200 करने वाली टीम

आईसीसी के फुल मेंबर्स साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड एवं जिम्बाब्वे देशों की टीमें कभी वनडे और टी20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी नही जीत पाई है। साल 2021 के टी20 विश्व कप में फाइनल तक आने के बाद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से हारना पड़ा था। ऐसे ही साउथ अफ्रीकी टीम भी सेमीफाइनल में 2009 और 2014 में पहुंचकर हार चुकी है।

रोचक तथ्य तो यह है कि टी20 विश्व कप की हिस्ट्री में सर्वाधिक 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर करने के बाद भी साउथ अफ्रीकी टीम विजेता बनना तो दूर फाइनल तक भी नहीं पहुंची है। दूसरी टीमों की बात करें तो वो 2 से अधिक बार 200 का स्कोर करने में भी कामयाब नही हुई है।

साउथ अफ्रीका ने सबसे ज्यादा 200+ किया

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

टी20 विश्व की हिस्ट्री में अभी तक 14 मौकों पर 200 या ज्यादा का स्कोर हो पाया है। खास मैच में खराब खेलने वाली “चोकर्स” के नाम से कुख्यात साउथ अफ्रीका की टीम 5, वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड एवं भारत 2-2 बार वही श्रीलंका, पाकिस्तान एवं न्यूजीलैंड 1-1 बार 200 का स्कोर करने में सफल हो चुके है।

टी20 विश्व कप में सबसे अधिक टोटल का रिकॉर्ड 260 (2007 में) श्रीलंका की टीम का रहा है। साउथ अफ्रीका ही इकलौती ऐसी टीम है जोकि एक ही विश्व कप में 2 मौकों पर 200 रनो का टोटल कर पाई है। यह कारनामा उसने साल 2016 के विश्व कप में किया था किंतु फिर भी टीम सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंची थी।

टी20 विश्वकप में साउथ अफ्रीका के 200

  • 229/4 बनाम इंग्‍लैंड, विश्वकप 2016
  • 211/5 बनाम स्‍कॉटलैंड, विश्वकप 2009
  • 209/5 बनाम अफगानिस्‍तान, विश्वकप 2016
  • 208/2 बनाम वेस्‍टइंडीज, विश्वकप 2007
  • 205/5 बनाम बांग्‍लादेश, विश्वकप 2022

6 विश्व कप में सेकंड राउंड के बाहर

रिकॉर्ड के मामले में काफी सशक्त दिखने वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने अभी तक 2 मौकों पर टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वही 6 विश्व कप में उसका सफर सेकंड राउंड में ही समाप्त हो गया। इस बार के टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीकी टीम इडेन मार्क्राम की कप्तानी में मैदान में होगी। टीम के साथ काफी अच्छे प्लेयर्स भी है तो यह बात काफी रोचक रहेगी कि इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका के विजेता बनने का ख्वाब पूरा होगा या नहीं।

यह भी पढ़े:- ‘सिक लीव’ पर गए एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मियों पर बड़ा एक्शन, टर्मिनेशन लेटर देकर जॉब से निकाला

T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी

ICC के द्वारा इस बार के टी20 विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और सभी टीम कुल 55 मुकाबले खेलती दिखेगी। विश्व कप का पहला मैच पहली जून को कनाडा और अमेरिका के बीच होने वाला है। वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी के अंतर्गत विश्वभर की शीर्ष टीम टूर्नामेंट में खेलती दिखेगी। ICC ही यूएसए में उन जगहों को आखिरी रूप दे चुका है जहां पर टी20 विश्व कप के मुकाबले होंगे।

Leave a Comment