IPL 2024: रोहित की गई कप्तानी, धोनी के बाद किसको मिलेगी कमान?

टीम ने एक बड़े परिवर्तन के रूप में रोहित की जगह पर यंग प्लेयर हार्दिक पंड्या को कमान सौंपने का फैसला किया है। वहीं IPL में सबसे कामयाब टीम माने जाने वाली चेन्नई सुपरकिंग ने इस बार एक बड़ा चेंज करके चौकाया है।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

IPL 2024: भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन को बीच में ही छोड़ा है एवं वे पहले मैच में अपनी टीम के साथ अहमदाबाद भी नही पहुंचे। उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें नए कप्तान हार्दिक पंड्या उनके गले लग रहे है। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि रोहित शर्मा उस शेर की तरफ से है जो कि अपने नेतृत्व से पूरी टीम का रुख बदलते है। अब 24 मार्च में MI की भिडंत गुजरात टाइटंस के साथ होनी है।

पहले ही मैच के लिए हार्दिक की टीम निकल चुकी है किंतु रोहित शर्मा उपलब्ध है किंतु वे टीम के साथ नही निकले। अनुमान यह भी लग रहे है कि वे बाद में टीम से जुड़ेंगे। फैंस की चिंता दूर करने को टीम ने उनका अपडेट भी जारी किया है।

हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे रोहित

IPL का यह 17वा सीजन रोहित के लिए कुछ अलग ही होगा। इसकी वजह है कि वे ग्राउंड में टीम के कैप्टन की तरह से नहीं दिखेंगे। टीम ने एक बड़े परिवर्तन के रूप में रोहित की जगह पर जो कि प्लेयर हार्दिक पंड्या को कमान सौंपने का फैसला किया है। एक खास बात यह भी है कि रोहित ऐसे पहले इंडियन कैप्टन होंगे जो कि दूसरे इंडियन प्लेयर के नेतृत्व में खेलेंगे। हार्दिक ने साल 2015 में रोहित की ही कप्तानी में IPL में पदार्पण किया था।

पहले गुजरात से खेल चुके है पांड्या

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इससे पहले पिछले सीजन में हार्दिक को गुजरात टाइटंस टीम से ट्रेडिंग के जरिए MI में लाया गया था जो कि एक बड़ी घटना थी। इससे पहले हार्दिक ने गुजरात की टीम को अपने पहले ही सीजन में खिताब दिलवाया और अगले ही सीजन में फाइनल तक भी ले गए। इस तरह से मुंबई की टीम को हार्दिक से अच्छे प्रदर्शन की आशा रहेगी। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर मुंबई इंडियंस एक यूनिट की तरह से खेलेगा तो उनको रोक पाना कठिन होगा हालांकि मैनेजमेंट के लिए ऐसा करना चैलेंज होगा।

धोनी की जगह ऋतुराज CSK के कप्तान

IPL में सबसे कामयाब टीम माने जाने वाली चेन्नई सुपरकिंग ने इस बार एक बड़ा चेंज करके चौकाया है। इस बार टीम की कमान धोनी के बजाए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथो में होगी। इस खबर को IPL के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी जारी कर दिया गया है। हालांकि साल 2022 के सीजन में भी धोनी CSK की कमान छोड़ चुके है और तब ये जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा ने सम्हाली थी। धोनी के नेतृत्व में टीम को 5 ट्रॉफी मिल चुकी है और पिछले सीजन में भी गुजरात से ट्रॉफी जीती थी।

यह भी पढ़े:- रोज पीते हैं चाय, क्या मालूम है चाय को हिन्दी में क्या कहते है और चाय की खोज कहाँ हुई थी?

CSK ने आधिकारिक बयान जारी किया

CSK की तरफ से कैप्टन के बारे में बयान भी दिया गया है जिसमें कहा गया है कि धोनी IPL 2024 के शुरू होने से पहले ही टीम की कप्तानी ऋतुराज को दे चुके है। बात करे ऋतुराज गायकवाड़ की तो वे साल 2019 से ही CSK टीम का अहम भाग रहे है और अभी तक वे IPL के 52 मुकाबले खेल चुके है।

Leave a Comment