Rail Kaushal Vikas Yojana 2024 : रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से देश के युवाओं को लाभान्वित करने के उद्देश्य से रेल कौशल विकास स्कीम को शुरू किया गया है। इस कम में युवा रेल से जुड़े कामों की ट्रेनिंग पाने के साथ ही प्रमाण पत्र भी पा सकेंगे। यह स्कीम युवा लोगो को फ्री स्किल से जुड़ी शिक्षा ट्रेनिंग पाने के बाद कार्य एवं रोजगार के मौका दे रही है। देशभर के बेकार नौजवानों को काम देने के प्रयोजन से भारत सरकार ने यह स्कीम शुरू की है।
अब जो भी युवा इस स्कीम में लाभार्थी बनने के इच्छुक हो तो उनको रेल कौशल विकास स्कीम 2024 को लेकर सभी डिटेल्स जाननी होगी। इस वजह से आपको हमारे लेख में रेल कौशल विकास स्कीम क्या है, इसके उद्देश्य एवं फायदे, जरूरी योग्यताएं एवं डॉक्यूमेंट्स आदि के साथ ही अप्लाई करने के प्रोसेस के विषय में सभी डीटेल्स दी जाएगी। इस कारण से आपने इस लेख को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
रेल कौशल विकास योजना क्या है?
भारत सरकार की तरफ से रेल मंत्रालय के साथ मिलकर रेल कौशल विकास स्कीम को शुरू किया गया है जिसमे लगभग 50 हजार नौजवानों को 100 घंटे का रेल कौशल विकास प्रशिक्षण मिलने वाला है। ये सब लाभार्थी युवा ट्रेनिंग हो जाने के बाद अपना सर्टिफिकेट भी पा सकेंगे। यह स्कीम युवाओं को ट्रेनिंग लेने के बाद काम के मौका पाने में मदद करेगी और वे अपने स्वरोजगार को भी कर सकेंगे।
रेल कौशल विकास योजना के उद्देश्य
रेल कौशल विकास स्कीम को लाने में केंद्र सरकार का मूल प्रयोजन देशभर के बेकार युवकों को काम के मौके उपलब्ध करके मजबूत एवं आत्मनिर्भर करना है। ट्रेनिंग मिल जाने के बाद ये युवा सरलता से काम पा सकेंगे और देशभर के करोड़ों युवा कार्य पा सकेंगे तो देश के नौजवान का ठीक सामाजिक विकास हो पाएंगे।
रेल कौशल विकास योजना के लाभ और विशेषताएं
- यह स्कीम भारत सरकार ने शुरू की है जिसको केंद्रीय रेल विभाग संचालित करने वाला है।
- 50 हजार लाभार्थी युवा 100 घंटे के समय की ट्रेनिंग ले पाएंगे।
- ट्रेनिंग लेने वाले लाभार्थी बाद में सर्टिफिकेट भी पा सकेंगे।
- प्रशिक्षित लाभार्थी बाद में काम पाकर आर्थिक रूप से सबल एवं आत्मनिर्भर होंगे।
रेल कौशल विकास योजना में जरूरी पात्रताएं
- उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो।
- सिर्फ भारत के नागरिक ही स्कीम में आवेदक होंगे।
- लाभार्थी का कक्षा 10 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और स्कीम में ट्रेड ऑप्शन के हिसाब से लाभार्थी को चुना जाएगा।
- इस स्कीम का लाभार्थी रेल विकास में जॉब का दावा नहीं कर सकेगा।
- लाभार्थी को कोई भत्ता नहीं मिलेगा किंतु यह ट्रेनिंग एकदम फ्री रहेगी।
- ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार को टेस्ट भी देना होगा जिसके अंतर्गत लिखित टेस्ट में 55 फीसदी एवं प्रयोगात्मक परीक्षा में 60 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी होंगे।
- प्रशिक्षु को ट्रेनिंग के दौरान 75 फीसदी अटेंडेंस देनी होगी।
रेल कौशल विकास योजना में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- इनकम प्रूफ
- आयु प्रमाण पत्र
- 10वीं की मार्कशीट
- पते का प्रूफ
- पासपोर्ट आकार के फोटोज
- मतदाता पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यह भी पढ़े:- Amul Parlour Franchise 2024: अमूल कंपनी से मिलकर अपना बिजनेस शुरू करें, हर महीने लाखो की इनकम का मौका
रेल कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन करना
- सबसे पहले आपने रेल कौशल विकास स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome/ को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “Sign Up” ऑप्शन को चुनना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई डीटेल्स को देकर “Sign Up” ऑप्शन को चुनना है।
- ये सभी कुछ करके आपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करना है।
- अब मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करते हुए “सबमिट” बटन को दबाए।
- ये सभी स्टेप्स सही से करने पर आप स्कीम में अपना ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।