PM Kisan Online Correction: पीएम किसान स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ठीक करके लाभार्थी बने, पूरी प्रक्रिया जाने

PM Kisan Online Correction: जैसे आपको जानकारी ही होगी कि भारत सरकार ने देशभर के किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा देना शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत के लघु और सीमांत किसान नागरिकों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार की मदद 3 किस्तों में मिलते…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Kisan Online Correction: जैसे आपको जानकारी ही होगी कि भारत सरकार ने देशभर के किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का फायदा देना शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत के लघु और सीमांत किसान नागरिकों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार की मदद 3 किस्तों में मिलते है। ये पैसे वर्ष में हर 4 माह में किसानो को मिलते है और मिलने वाली मदद राशि से किसानो को अपनी खेती-किसानी से जुड़ी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में मदद होगी। इससे वो काफी सरलता से अपने फसल के बीज एवं खाद को खरीदकर बेहतर फसल पैदा कर सकेंगे।

यदि आप पीएम किसान स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके है और इसका फायदा भी ले रहे है किंतु आपने पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करने के दौरान किसी प्रकार की गलती कर चुके है। आज हम आपको आज के लेख से पीएम किसान ऑनलाइन करेक्शन को किस प्रकार करना है? इस स्कीम के फॉर्म में अपने नाम को ऑनलाइन किस प्रकार से ठीक करें? यह डिटेल्स देंगे जोकि काफी अहम भी है चूंकि ऐसी गलती के कारण ही कोई किसान पीएम किसान स्कीम के फायदे से रह सकता है।

पीएम किसान स्कीम में ऑनलाइन करेक्शन क्यों जरूरी?

पीएम किसान स्कीम के अंतर्गत करेक्शन का काम उन सभी किसान को करना अनिवार्य है जिनसे स्कीम में पंजीकरण का आवेदन करते समय पर कोई त्रुटि हो गई थी। अब यदि कोई किसान पीएम किसान फॉर्म में गलती कर चुका है तो वह इस कारण से स्कीम का फायदा नहीं ले पा रहा होगा। किंतु अब अपनी गलती को सही कर लेने पर कोई भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा लेना शुरू कर सकता है। गलती सुधारने के काम को किसान अपने क्षेत्र के CSC केंद्र में जाकर अथवा अपने घर से ही ऑनलाइन स्मार्टफोन पर कर सकेंगे।

पीएम किसान स्कीम में ऑनलाइन करेक्शन करना

  • सबसे पहले आपने पीएम किसान स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में फॉर्मर कॉर्नर के अंतर्गत “Updation of Self Registration Farmers” ऑप्शन को चुनना है।
  • नए पेज में आपने अपनी आधार संख्या एवं कैप्चा कोड को दर्ज करके “सर्च” बटन दबाना है।
  • आपको अपने मोबाइल पर मिले OTP को सत्यापित कर देना है।
  • आपके सामने पीएम किसान स्कीम का पंजीकरण फार्म होगा जिसमे आपके अपनी डिटेल्स को ठीक करके “अपडेट” बटन दबाना है।
  • इसके बाद पीएम किसान रजिस्ट्रेशन अपडेट इससे जुड़े डिपार्टमेंट द्वारा वेरीफाई होने जाता है।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े:- Jharkhand E Kalyan Scholarship Yojana 2024: सरकार उच्च शिक्षा के लिए 90,000 रुपए की छात्रवृति दे रही है, इस तरह से अप्लाई करें

पीएम किसान स्कीम में ऑनलाइन नाम ठीक करने का तरीका

अगर किसी किसान उम्मीदवार ने पीएम किसान स्कीम में पंजीकरण करते समय पर अपना नाम गलत दर्ज कर दिया हो तो वो इसको सुधारने का काम “पीएम किसान नेम करेक्शन” से ऑनलाइन ही कर सकता है। भविष्य में स्कीम का फायदा लेने के लिए ऐसे किसानो को नाम ठीक करने का काम करना ही होगा। सभी आवेदकों को नाम उनके आधार कार्ड जैसा ही आवेदन फॉर्म में होना अनिवार्य रहेगा। अब हम आपको अपना नाम ठीक करने के स्टेप्स को नीचे के भाग में बताने जा रहे है –

  • सबसे पहले आप पीएम किसान स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ को ओपन करें।
  • होम पेज के किसान कॉर्नर के अंतर्गत “Name Correction as per Aadhaar” विकल्प को चुने।
  • नए पेज में आपने अपने पंजीकरण संख्या एवं कैप्चा कोड को डालना है।
  • मांगी जा रही जानकारियों को देकर आपने “Search” बटन को दबाना है।
  • अपने मोबाइल पर मिले OTP को वेरीफाई करके “सबमिट” करें।
  • ये सभी कुछ कर लेने पर आपको “Name Correction” का विकल्प मिलेगा जिससे आप अपने गलत नाम को ठीक कर सकेंगे।
  • ये सभी स्टेप्स कर लेने के बाद आप पीएम किसान स्कीम में अपने नाम को ऑनलाइन सुधार पाएंगे।

Leave a Comment