PhonePe Personal Loan Apply Online 2024: फोन पे से 5 मिनटों में 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले, घर से ही अप्लाई करें

PhonePe Personal Loan Apply Online 2024: हम सभी लोगो को फोन पे मोबाइल एप की जानकारी होगी चुकी इसका प्रयोग मोबाइल से ऑनलाइन लेनदेन में होता है। इस समय काफी लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहे है और आप भी इसके यूजर होंगे किंतु क्या आपको जानकारी है कि यह…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PhonePe Personal Loan Apply Online 2024: हम सभी लोगो को फोन पे मोबाइल एप की जानकारी होगी चुकी इसका प्रयोग मोबाइल से ऑनलाइन लेनदेन में होता है। इस समय काफी लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहे है और आप भी इसके यूजर होंगे किंतु क्या आपको जानकारी है कि यह मोबाइल एप ग्राहकों को थर्ड पार्टी के संयोग से लोन भी दे रहा है। अब जिन भी लोगो को पर्सनल लोन चाहिए तो वे PhonePe से लोन लेकर अपनी आवश्यकताओं को पूर्ण कर सकेंगे।

खास बात यह है कि PhonePe से पर्सनल लोन लेना भी काफी सरल है और इस काम को घर से ही मात्र 10 मिनटों में कर करके 5 लाख रुपए तक की लोन राशि ले पाएंगे। किंतु इस लोन का आवेदन करने से पहले आप इसे जुड़ी कुछ डीटेल्स को अवश्य जान ले। जिन भी लोगो को इस विषय में पता नही है तो उनको हम इस लेख से बताएंगे कि PhonePe का पर्सनल लोन क्या है, इसको लेने का तरीका क्या है? इसके अलावा आप लोन के लिए जरूरी योग्यताएं, ब्याज दर एवं जरूरी दस्तावेजों आदि के विषय में भी जान पाएंगे।

Phonepe पर्सनल लोन किस तरह से मिलेगा?

अब यदि आपने PhonePe से लोन लेना हो तो यह ध्यान दे कि यह काम आप डायरेक्ट नही कर पाएंगे। PhonePe आपको थर्ड पार्टी एप की सहायता से लोन की स्वीकृति देने वाला है। दरअसल PhonePe अपनी साझीदार कंपनियों के द्वारा यह लोन दिलवाता है तो आपको PhonePe लोन को लेने में इन साझेदार कंपनियों के एप को इंस्टाल करके अपने लोन का आवेदन करना पड़ेगा। यह एप आपको आधार कार्ड से लोन अप्लाई की सुविधा देंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

फ्लिपकार्ट, क्रेडिट बी, मनी व्यू, बजाज फिनस्रेव, नवी, पेमी इंडिया आदि वो एप्स है जोकि PhonePe पर्सनल लोन को देने का काम कर रहे है। लोन को पाने के काम में सबसे पहले तो आपने फोन पे बिजनेस एप में अपना पंजीकरण कर लेना है। फिर कोई एक साझेदार कंपनी के मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करके लोन का आवेदन करना है। इसके बाद आप इस एप से 5 लाख रुपए तक का लोन ले पाएंगे।

PhonePe पर्सनल लोन की ब्याज दर

PhonePe से दिया जाने वाला लोन इस थर्ड पार्टी के नियम एवं शर्तों पर डिपेंड होगा। आपने जिस भी कंपनी के ऐप से PhonePe पर्सनल लोन का आवेदन किया है उसी एप की शर्तो पर आपको ब्याज दर देना पड़ेगा। जैसे यदि आप मनी व्यू एप से लोन का आवेदन करे तो आप पर 15.96 फीसदी का ब्याज लगने वाला है। साथ ही लोन लेने पर आप 2 से 8 फीसदी तक प्रोसेसिंग शुल्क भी देंगे। मनी व्यू एप से आपको 3 माह से 5 वर्षो तक की समयसीमा का लोन मिल सकेगा। इस प्रकार से दूसरे एप से अन्य शर्तो पर आपको लोन मिल सकेगा।

PhonePe पर्सनल लोन में जरूरी योग्यताएं

  • यह लोन सिर्फ भारत के नागरिकों को ही मिलेगा।
  • लोन आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष अथवा अधिक हो।
  • सभी केवाईसी दस्तावेज होना जरूरी है।
  • ईकेवाईसी करना अनिवार्य है और आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हो।
  • आधार कार्ड से जुड़ा सक्रिय बैंक खाता भी हो।
  • PhonePe एप पर मोबाइल नंबर हो और एप पर बैंक खाता भी लिंक्ड हो।
  • आवेदक वेतनभोगी एवं अपना बिजनेस करने वाला हो।
  • मासिक आय न्यूनतम 25,000 रुपए हो और इसका इनकम प्रूफ भी हो।
  • लोन लेने में अच्छा सिबिल स्कोर अनिवार्य है।
  • आवेदक का अच्छा वित्तीय लेनदेन की हिस्ट्री हो और वो कोई डिफाल्टर भी न हो।

PhonePe पर्सनल लोन में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • एक सेल्फी आदि।

यह भी पढ़े:- Rail Kaushal Vikas Yojana 2024: 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को सरकार फ्री रेलवे ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट भी देगी, अप्लाई प्रोसेस जाने

PhonePe पर्सनल लोन की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपने गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फोनपे एप को इंस्टाल करना है।
  • इस एप को ओपन करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अपने बैंक खाते को यूपीआई आईडी से लिंक कर लें।
  • डैशबोर्ड पर आकर “रिचर्च एंड बिल” विकल्प के पास “see all” ऑप्शन को चुन लें।
  • नीचे आप थर्ड पार्टी कंपनियों के नाम देखेंगे जिनमे से आपने अपने लोन वाली कंपनी का नाम चुनना है।
  • जैसे आप Money View कंपनी का लोन लेते है तो आपको इसके एप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करना है।
  • एप ओ खोलकर उसी नंबर से पंजीकरण करे जिससे फोनपे का पंजीकरण हुआ था।
  • नए पेज में आपने मांगी गई पर्सनल डीटेल्स को देना है।
  • आपको सभी पर्सनल लोन के ऑफर मिलेंगे जिसमे आपने “Select Your Loan Plan” के अंतर्गत इच्छानुसार किसी एक प्लान को चुनना है।
  • अब अपने बैंक की जानकारी दर्ज करके मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है।
  • आपके लोन के स्वीकृत होने के बाद लोन की रकम आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगी।

PhonePe पर्सनल लोन से जुड़े प्रश्न (FAQs)

PhonePe पर्सनल लोन किस तरह से लेना है?

आवेदक को PhonePe का पर्सनल लोन कभी डायरेक्ट नही मिलेगा। आपको PhonePe बिजनेस एप में पंजीकृत होकर इसकी साझेदार कंपनी के एप को इंस्टाल करके लोन का आवेदन करना होगा।

PhonePe एप से कितनी राशि का लोन मिल सकेगा?

PhonePe से आपको 10,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिलेगा।

PhonePe पर्सनल लोन में कितनी ब्याज दर रहेगी?

PhonePe पर्सनल लोन में ली जाने वाली ब्याज दर लोन देने वाली थर्ड पार्टी कंपनी की शर्तो पर निर्भर होगी। यह ब्याज दर 9 से 16 फीसदी तक को रहेगी।

Leave a Comment