Personal Loan Without Salary Slip: सैलरी स्लिप के बिना भी 1 लाख तक का पर्सनल लोन ले

Personal Loan Without Salary Slip: जो भी लोग अपने पैसों की जरूरत को पूरी करने के लिए लोन लेने की सोच रहे हो उनको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि लोन का अप्लाई करने पर उनको सैलरी स्लिप देने की जरूरत होगी। आसान भाषा में कहे तो आप अपनी…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Personal Loan Without Salary Slip: जो भी लोग अपने पैसों की जरूरत को पूरी करने के लिए लोन लेने की सोच रहे हो उनको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि लोन का अप्लाई करने पर उनको सैलरी स्लिप देने की जरूरत होगी। आसान भाषा में कहे तो आप अपनी सैलरी का ठोस प्रमाण देना होगा। किंतु अगर आपके पास सैलरी का कोई खास प्रमाण न हो तो आपको कैसे लोन मिलेगा?

सैलरी स्लिप के बिना पर्सनल लोन

अब यह जान ले कि सैलरी स्लिप के बैगर पर्सनल लोन लेने का यह फायदा है कि आपको आरबीआई से स्वीकृत लोन का आवेदन करने का मौका मिलता है। इसका सीधा सा अर्थ है कि ये लोन पूर्णतया सेफ रहेगा। यहां पर आपने कोई भी सेफ्टी एवं गारंटी को नहीं देना है और आपका का सिर्फ सही एस KYC कर देने पर ही हो जायेगा। इसके बाद आपके लोन की राशि फौरन आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

लोन आवेदन में जरूरी योग्यताएं

  • वह व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
  • उसकी उम्र 21 से 59 वर्ष के मध्य हो।
  • कोई निश्चित इनकम सोर्स हो।
  • उसका सिबिल स्कोर सही हो।
  • किसी बैंक में बचत खाता हो।
  • लोन आवेदन में स्मार्टफोन एवं नेट बैंकिंग की आवश्यकता होगी।

लोन लेने में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • एक फोटो

यह भी पढ़े:- HDFC Bank Loan: सिर्फ 5 मिनटों में HDFC बैंक से 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले

बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन लेने का आवेदन

  • सबसे पहले आपने अपने स्मार्टफोन में लोन देने वाले ऐप को इंस्टाल करना है।
  • फिर अपने आधार एवं OTP से अपने आप को रजिस्टर करें।
  • अब आपने लोन के आवेदन के लिए अपनी KYC पूरी करनी है।
  • इसमें आपने अपनी निजी डीटेल्स, सहायक डॉक्यूमेंट्स, एक ऑनलाइन सेल्फी और बैंक अकाउंट के डीटेल्स इत्यादि को देना होगा।
  • यदि आप बैगर पे स्लिप के लोन लेने के योग्य है तो आपको ऑफर प्राप्त हो जायेगा।
  • इस लोन को लेने में आपकी तरफ से NACH की परमिशन भी देनी पड़ेगी।
  • इस काम में आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड की जरूरत होगी।
  • लोन की स्वीकृति के बाद यह राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जायेगी।

Leave a Comment