MG ने Comet EV की बड़ी कमजोरी को किया खत्म, अब और बेहतर, कीमत मात्र 7 लाख

MG Comet EV With Fast Charging: एमजी कॉमेट देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे सिटी यूज को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था लेकिन इसमें फास्ट चार्जिस सपोर्ट नहीं दी गई थी. इसे काफी लोग इसकी बड़ी कमी के तौर पर देखते थे. अब एमजी ने…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

MG Comet EV With Fast Charging: एमजी कॉमेट देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे सिटी यूज को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया था लेकिन इसमें फास्ट चार्जिस सपोर्ट नहीं दी गई थी. इसे काफी लोग इसकी बड़ी कमी के तौर पर देखते थे. अब एमजी ने इसे ऐडरेस करते हुए कॉमेट के दो नए वेरिएंट एक्साइट एफसी और एक्सक्लूसिव एफसी लॉन्च किए हैं, जिनमें फास्ट चार्जिस सपोर्ट मिलती है.

इनकी कीमत 8.24 लाख रुपये और 9.14 लाख रुपये है. यह दोनों वेरिएंट पहले से मिलने वाले तीन वेरिएंट्स अलग हैं. नए एक्साइट एफसी और एक्सक्लूसिव एफसी वेरिएंट में 7.4kW एसी फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है, जिससे इसे 3.3kW चार्जर की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा तेज चार्ज करने में मदद मिलेगी. अभी कॉमेट की प्राइस रेंज 6.99 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये के बीच है. 

इसके Executive वेरिएंट की कीमत 6.99 लाख रुपये, Excite वेरिएंट की कीमत 7.88 लाख रुपये, Excite FC वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये, Exclusive वेरिएंट की कीमत 8.78 लाख रुपये और Exclusive FC वेरिएंट की कीमत 9.14 लाख रुपये है. यह कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली हैं.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जीएसईवी (ग्लोबल स्मार्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एमजी कॉमेट ईवी दो डोर टॉल-बॉय हैचबैक है, जो 4 सीट्स ऑफर करती है. यह iSMART इंफोटेनमेंट के साथ आती है, जो 55+ कनेक्टेड फीचर्स सपोर्ट करती है, इसमें रिमोट व्हीकल फ़ंक्शन जैसे- एसी स्टार्ट, लॉक, अनलॉक और स्टेटस चेक, लाइव लोकेशन शेयरिंग और ट्रैकिंग शामिल है.

यह ईवी को 100 से अधिक वॉयस कमांड सपोर्ट करती है, जिसमें 35+ हिंग्लिश कमांड भी हैं. यह इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक, हिल-होल्ड कंट्रोल, पावर्ड ओआरवीएम, क्रीप मोड और एसी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन जैसे फीचर्स के साथ आती है.

Leave a Comment