KVS Admission 2024: प्रत्येक वर्ष पेरेंट्स अपने बच्चे को अच्छे से विद्यालय में एडमिशन दिलवाने की इच्छा रखते है। लेकिन इस काम में महंगाई को भी ध्यान में रखना होता है और बात करें सस्ते लेकिन अच्छे स्कूल की तो केंद्रीय विद्यालय का नाम सबसे ऊपर आता है। जिन लोगों के पास केंद्रीय स्कूल की जानकारी रहती है वे तो अपने बच्चों को एडमिशन दिलवा देते है किंतु आज भी बहुत से माता-पिता यहां की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जानकारी नहीं रखते है। इस प्रकार के पेरेंट्स इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़कर KVS में एडमिशन की डीटेल्स जाने।
केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया समझे
केंद्रीय स्कूल में कक्षा 1 से 12 में प्रवेश की प्रक्रिया को सामान्यता फरवरी के माह से शुरू कर देते है जो कि अप्रैल माह तक जारी रहती है। शैक्षिक सत्र 2023-24 में भी एडमिशन की शुरुआत फरवरी महीने में हो गई थी। यहां कक्षा 1 में प्रवेश देने का काम ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली से किया जाता है और इस काम में वर्ग के हिसाब से वरीयता मिलेगी। उदाहरण के लिए, केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को पहले प्रवेश मिल जाता है। साथ ही दूसरी क्लास से 12 तक के प्रवेश का काम ऑफलाइन तरीके से ही होता है।
जिन भी पेरेंट्स को अपने बच्चों के प्रवेश को केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 1 में करना हो उनको KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in में ऑनलाइन फॉर्म भर देना है और ये फॉर्म पूर्णतया निशुल्क रहेगा।
क्लास 2 से आगे ऐसे प्रवेश होगा
अब केंद्रीय विद्यालय की क्लास 2 से ऊपर की क्लासों में प्रवेश की दो प्रक्रिया रखी गई है। क्लास 2 से 8 तक प्राइमरी केटेगरी है जिसमें ऑफलाइन लॉटरी सिस्टम से एडमिशन मिलता है। इसके अलावा क्लास 9 से 11 तक प्रवेश को परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। वैसे वर्ष 2023 में क्लास 9 में प्रवेश से परीक्षा का प्रावधान बन्द हो गया है। अब इसकी जगह पर प्राथमिकता के नियम को लाया गया है।
अब सांसद एवं अन्य कोटे खत्म हुए
पुराने समय में लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों की सिफारिशों पर KVS स्कूल में प्रवेश मिल जाता था। नियम के अनुसार हर सांसद KVS स्कूल में 10-10 सीटो पर प्रवेश दिलवा सकते थे। किंतु अब सरकार की ओर से हुए परिवर्तन में इन सांसद कोटे के साथ ही अन्य कोटे समाप्त हो चुके है। इस तरह से किसी भी पेरेंट्स को बच्चे के प्रवेश में किसी सांसद कोटे में सिफारिशों की आवश्यकता नहीं रहेगी।
KVS में एडमिशन की प्राथमिकता के नियम
- सबसे पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पुराने कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश का अवसर मिलेगा।
- इन बच्चो के प्रवेश में वे विदेशी अफसर के बच्चे भी सम्मिलित हैं जो सरकार के निमंत्रण पर नियुक्ति अथवा ट्रांसफर होने पर भारत में कार्यरत हैं।
- इसके बाद प्राथमिकता आटोनॉमस बॉडी/पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स/केंद्र सरकार के हायर लर्निंग इंस्टीट्यूट में कार्यरत बच्चों को प्रवेश मिलेगा।
- फिर प्रदेश सरकार के कर्मियों के बच्चों को प्रवेश मिलेगा।
- वह स्कूल जिस भी प्रदेश में है वहां की PSU एवं आटोनॉमस बाडी कर्मियों के बच्चों का नंबर आता है।
- इनके बाद दूसरे वर्गो एवं विदेशी बच्चों का प्रवेश होता है।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण पत्र
- बच्चे के पासपोर्ट आकर के फोटो
- एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग होने पर प्रमाण-पत्र
- EWS/BPL के प्रमाण पत्र
- एकल कन्या होने पर शपथ-पत्र
- कर्मचारी सेवा प्रमाण-पत्र
- चाइल्ड पैरेंट्स और ग्रैंड पैरेंट्स का रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
केंद्रीय विद्यालय फीस विवरण
प्रवेश शुल्क | 25 रुपये |
पुनः प्रवेश शुल्क | 100 रुपये |
ट्यूशन फीस प्रति माह | |
क्लास 9 एवं 10 (छात्र) | 200 रुपये |
क्लास 11, 12 (कॉमर्स और आर्ट्स) (छात्र) | 300 रुपये |
क्लास 11, 12 (साइंस) (छात्र) | 400 रुपये |
कंप्यूटर फीस | 100 रुपये |
कक्षा 3 और आगे की कक्षा के लिए | 100 रुपये |
कक्षा 11, 12 में कंप्यूटर साइंस फीस | 150 रुपये |
कक्षा 1 से 12वीं तक विद्यालय विकास निधि प्रति माह | 500 रुपये |
इन बच्चो को ट्यूशन एवं अन्य फीस में छूट
केंद्रीय विद्यालय में ट्यूशन शुल्क देना होता है और बच्चो को स्कूल विकास निधि (स्कूल विकास निधि) की पेमेंट करनी पड़ती है। इससे होने वाली इनकम को विद्यालय के डेवलमेंट के कामों में खर्चा करते है। किंतु अपने पेरेंट्स की इकलौती औलाद रहने वाली कन्याओं को क्लास 6 से आगे की शिक्षा में ट्यूशन एवं विद्यालय विकास निधि में रिहायत मिलती है। इसी प्रकार से एससी एवं एसटी वर्ग के बच्चो एवं KVS कर्मियों के बच्चो को भी ट्यूशन शुल्क में रिहायत मिल जाती है।
केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया
- सबसे पहले केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना है।
- यहां पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ विकल्प चुन लें।
- दिख रही गाइडलाइन को सही से पढ़कर चेकबॉक्स को क्लिक कर लें फिर ‘प्रोसीड’ बटन दबाए।
- अब रजिस्ट्रेशन विंडो खुलेगी जिसमे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल, मोबाइल नंबर और दूसरे डीटेल्स डाले।
- दिख रहे कैप्चा कोड को डालकर ‘रजिस्टर’ बटन दबाए।
- मिले OTP ओके टाइप करके ‘सबमिट’ कर दें।
- आपके लॉगिन डीटेल्स दिखेगी जिन्हें ध्यान से नोट कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने पर टॉप मेन्यू में दिख रहे ‘लॉग इन’ टैब चुनकर लॉगिन डिटेल्स और कैप्चा कोड डालकर ‘लॉगइन’ बटन दबाए।
- ऑनलाइन आवेदन फार्म मिलेगा जिसमे बेसिक डीटेल्स एवं निजी जानकारी डालकर ‘NEXT’ बटन दबाए।
- स्कूलों की लिस्ट में अपनी पसंद का चुनाव करें।
- सत्र 2024 में आपको अधिक से अधिक 3 स्कूलों के चुनाव का अधिकार है।
- अब मांगे गए साइज एवं फॉर्मेट में छात्र का फोटो और जन्मतिथि प्रमाणपत्र की स्कैन फाइल अपलोड करें।
- डिक्लेरेशन और सब्मिट पेज की डिक्लेरेशन पढ़कर चेकबॉक्स क्लिक करें।
- अब ‘सेव टू प्रीव्यू’ ऑप्शन को चुन लें।
- प्रिव्यू फॉर्म से अपने डीटेल्स को चेक कर लें और फॉर्म को जमा करें अथवा गलती भी ठीक कर सकते है।
- आपके मोबाइल पर एक OTP मिलेगा एवं वेबसाइट पर दिखने वाले ‘एप्लिकेशन सबमिशन कोड’ को नोट करें।
फॉर्म भरने के बाद लॉटरी रिजल्ट डेट का इंतजार करें, यदि इसमें आपके बच्चे का नाम आता है तो आप रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, साथ ही स्कूल की तरफ से भी आपको सूचित किया जाएगा।
यह भी पढ़े:- चुनावी घोषणा पत्र क्या होता है, चुनाव से पहले Manifesto क्यों जारी करती हैं राजनीतिक पार्टियां
तिमाही के आधार पर फीस देनी होगी
केंद्रीय स्कूल में जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर माह में तिमाही आधार पर ट्यूशन फीस देनी होगी। छात्र शैक्षणिक वर्ष फीस/वार्षिक फीस की पेमेंट अग्रिम फीस की तरह से कर सकेंगे। अग्रिम फीस की पेमेंट एक शैक्षणिक वर्ष के लिए एक बार में हो सकती है। इसकी पेमेंट सिर्फ जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्तूबर में हो सकती है। तिमाही के पहले माह में 15 तारीख के बाद पेमेंट होने से लेट फीस लगेगी।