Kusum Free Solar Panel Yojana 2024: गांवो के इलाको में दुर्गम जगह पर कम मूल्य की बिजली देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने पीएम सोलर पैनल स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के तहत विभिन्न प्रदेशों में कुसुम फ्री सोलर पैनल स्कीम को शुरू किया है। यह स्कीम साल 2019 में शुरू हुई है जिसमे साल 2030 तक 40 फीसदी से ज्यादा बिजली सोलर इनरजी के द्वारा प्रयोग में लाने का टारगेट तय हुआ है। इस स्कीम में गांवो के नागरिक एवं किसानो को निःशुल्क सौर पैनल इंस्टाल करने का मौका मिलेगा एवं इससे मिल रही बिजली का फायदा भी मिलेगा।
यह स्कीम किसानो को सिंचाई करने के काम में सोलर पंप एवं इनकम हेतु सौर पैनल प्लांट को लगवाने का अवसर दे रही है। ऐसे वातावरण सुरक्षित होगा एवं कृषि के काम में डीजल का इस्तेमाल नहीं होगा। इस स्कीम में सौर पैनल पाने में किसानो को अप्लाई करना पड़ेगा। बची रह गई बिजली को बेचने के बाद इनकम भी होगी। आज के लेख में हम कुसुम स्कीम सोलर पैनल के विषय में डीटेल्स देने वाले है और आपने पूरे लेख को ध्यानपूर्वक आखिरी तक पढ़ना है।
कुसुम फ्री सोलर पैनल योजना क्या है?
कुसुम फ्री सोलर पैनल स्कीम को केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने शुरू किया है जिसमे खेत की सिंचाई के काम में सोलर पंप लगाने का काम होगा और डीजल के इस्तेमाल में कमी होगी। डीजल के इस्तेमाल से माहौल भी कम दूषित होगा एवं किसान के खर्च में भी कमी आयेगी। इस प्रकार से किसान की आय में वृद्धि हो जाएगी। अभी तक सरकार ने इस स्कीम में 3 लाख से अधिक सौर पंप बांटे है। सरकार करीबन 10 लाख किसान नागरिकों को ये सोलर पंप प्रदान करने का टारगेट रख चुकी है।
इस स्कीम से सरकार का मूल प्रयोजन किसान नागरिकों को निशुल्क सौर पैनल पंप देना है जिससे वे बिजली की परेशानी से मुक्त होकर डीजल के बगैर ही कृषि के काम कर पाए। ऐसे उनकी आय में भी बड़ोत्तरी हो सकेगी।
कुसुम फ्री सोलर पैनल योजना के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी किसानों को फ्री में सोलर पैनल पंप उपलब्ध करवाना है ताकि वह बिजली की समस्या से छुटकारा पा सके और बिना डीजल की खेती कर सके, जिससे उनकी इनकम में वृद्धि होगी। इसके अलावा एक बड़े स्तर पर अगर आप सोलर पैनल सिस्टम अपने खेत में लगा लेते हैं तो उसके माध्यम से जो बिजली बनेगी, बिजली कंपनियां उसे खरीद लेगी तो इससे किसान की इनकम भी बढ़ेगी।
कुसुम फ्री सोलर पैनल योजना के लाभ
- इस स्कीम के तहत किसान खेत में पेट्रोल के उत्पादों का थोड़ा ही प्रयोग करेंगे एवं सौर बिजली का अधिक इस्तेमाल कर सकेंगे।
- किसान के इस्तेमाल कर लेने पर सोलर पंप से भी भी बिजली निर्मित होगी वो सीधे ही बिजली डिपार्टमेंट के एस जाएगी।
- बची रह गई बिजली को खरीदकर सरकार किसानों को पैसे देगी और किसानो को अतिरिक्त इनकम होगी।
- किसान को प्रत्येक माह में पैसे बैंक खाते में प्राप्त होंगे।
- सौर प्लांट लगाने पर इसके नीचे बचे रह गए स्थान पर सब्जी उगा सकेगे।
सोलर पैनल के प्रकार
ऑफ-ग्रिड सोलर प्लांट
ऐसे सौर प्लांट के भीतर बन रही सोलर एनर्जी बैटरियों में स्टोर कर लेते है और बिजली न होने पर इसको इस्तेमाल में लाते है।
ऑन ग्रिड सोलर प्लांट
ऐसे सौर प्लांट के भीतर बिजली बनने के बाद वो डायरेक्ट ही इस्तेमाल में आती है। जिस समय पर बिजली ग्रेड से इस्तेमाल कर रहे होते है तब उसमे बिजली आना रुक जाती है और डायरेक्ट ही सौर पैनल से बिजली का इस्तेमाल करने लगते है। जिस समय पर हमको ग्रेड से बिजली मिलती है तब सौर पैनल से बनने वाली बिजली ग्रेड में वापस हो जाती है।
कुसुम फ्री सोलर पैनल योजना की पात्रताएं
- योजना का लाभ सभी भारतीय नागरिक ले सकते हैं।
- भारत के नागरिक ही इस स्कीम के लाभार्थी होंगे।
- किसानो को खासतौर पर स्कीम का फायदा मिलेगा।
- आवेदक किसान के पास अपनी जमीन अवश्य हो।
- किसान के पास आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट जरूर हो।
कुसुम फ्री सोलर पैनल योजना में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- घोषणा पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटोज
- किसान की जमीन के पूरे डीटेल्स खतौनी।
कुसुम फ्री सोलर पैनल योजना में ऑनलाइन अप्लाई करना
- सबसे पहले आपने स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/ को ओपन करना है।
- इसमें आप स्कीम से जुड़ी बहुत सी डीटेल्स पा सकेंगे।
- फिर आपने अप्लाई करके के ऑप्शन को चुनना है।
- फॉर्म में मांगे गई बहुत तरह की डीटेल्स को सही से दर्ज करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- इससे आगे की डीटेल्स आप वेबसाइट पर अप्लाई के टाइम पा सकेंगे।
यह भी पढ़े:- Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024: सरकार सभी बेरोजगारों को देगी 1500 रुपए की मदद,
कुसुम फ्री सोलर पैनल योजना में शिकायत करना
- कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
- सबसे पहले आपने कुसुम स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज में “Public Grievances & Complaint Redressal Mechanism” ऑप्शन को चुने।
- आपने मिले शिकायत फॉर्म में अपने नाम ईमेल आईडी एवं अपनी कंपलेंट डालकर “Submit” बटन दबाना है।
- ऐसे आप अपनी कंपलेंट को सबमिट कर सकेंगे।