Kisan Karj Mafi List 2024: यूपी के जो भी किसान नागरिक किसान कर्ज माफी स्कीम में अप्लाई कर चुके है उनके लिए एक गुड न्यूज़ आ रही है। सरकार की तरफ से सभी लाभार्थियों के नामो की सूची घोषित हो गई है। अब जिन भी किसानो ने किसान कर्ज माफी स्कीम में लाभार्थी बनने को अप्लाई किया होगा तो वे कर्ज माफी सूची में अपने नाम को देख सकेंगे।
सभी लघु एवं सीमांत किसान को उनके कर्जों से मुक्ति दिलाने का काम हो रहा है। किंतु इसमें आपने ये चेक करना है कि आपके नाम इन कर्ज माफी सूची में है अथवा नहीं। अब जिन भी नागरिकों के नाम इस लिस्ट में आते है तो उनको स्कीम में 10 लाख रुपए तक के लोन की माफी मिलेगी। अब जिन भी लोगो को किसान कर्ज माफी सूची में अपने नाम को चेक करने की जानकारी लेनी हो तो वे इस लेख को ध्यान से पढ़े।
किसान कर्ज माफी स्कीम 2024
यूपी सरकार की तरफ से किसान कर्ज माफी स्कीम का कार्यान्वयन हो रहा है इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी लघु और सीमांत किसान नागरिकों को उनके कर्जे से माफ़ी मिलेगी। यह स्कीम अभी तक 86 लाख किसान नागरिकों के कर्जों को माफी दे चुकी है। यदि आपने इस स्कीम में लाभार्थी होने के लिए अप्लाई किया हो तो आप जान लें कि सरकार इस स्कीम में किसान कर्ज माफी सूची जारी कर चुकी है। अब आपका नाम लाभार्थी सूची में आने पर आपको 10 लाख रुपए की कर्ज माफी मिलेगी।
सरकार की तरफ से इस स्कीम की शुरुआत किसानो को कर्जे से निजाद देने को लेकर हुई है। जो भी किसान 31 मार्च 2016 से पूर्व खेती के लिए लोन ले चुके हो उनके नाम किसान कर्ज माफी सूची में सम्मिलित होगा एवं वे स्कीम का फायदा ले सकेंगे। यदि आप इस स्कीम की पात्रताओ को पूर्ण करते हुए अप्लाई कर चुके है तो इस सूची में आपका नाम सम्मिलित होने की उम्मीद है। सरकार के आदेशानुसार इस वर्ष 19 जिलों में 33 हजार से ज्यादा किसानो के कर्जों को माफी मिलेगी।
किसान कर्ज माफी लिस्ट के लाभ
- उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी योजना की लिस्ट जारी की गई है।
- यूपी सरकार इस किसान कर्ज माफ़ी स्कीम की लाभार्थी सूची जारी कर रही है।
- इस सूची को लाने का प्रयोजन प्रदेश की किसान नागरिकों का लोन माफी देकर कर्ज से मुक्ति देना है।
- जो किसान 31 मार्च 2016 से पूर्व लोन ले चुके है उनको लोन की माफी मिलेगी।
- कर्ज माफी सूची में नाम आने पर किसान को 1,00,000 रुपए तक लोन माफी मिल सकेगी।
- सरकारी आदेशानुसार इस वर्ष 19 जिलों में 33 हजार से ज्यादा किसान लोन की माफी पाएंगे।
- किसानो को अपने घर से ही कर्ज माफी लिस्ट में नाम देखने का फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़े:- Abua Awas Yojana Status Check: अबुआ आवास योजना में अपने स्टेटस को जाने और पक्के मकान पाए
यूपी किसान कर्ज राहत स्कीम में अपना नाम देखना
- सबसे पहले आपने यूपी किसान कर्ज राहत स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://upkisankarjrahat.upsdc.gov.in/ को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने “ऋण मोचन स्थिति देखे” विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में आपने जिले, तहसील, ग्राम एवं बैंक को चुनकर “खोजे” बटन को दबाना है।
- आपको किसान कर्ज माफी स्कीम की लाभार्थी लिस्ट प्राप्त होगी।
- आप इस लिस्ट में अपने नाम को देख सकेंगे और नाम होने पर आप स्कीम का फायदा ले सकेंगे।