Jal Jeevan Mission Bharti 2024: देशभर में पानी की तंगी एवं इससे संबंधित दिक्कतों का समाधान करने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन भर्ती 2024 का नोटिस घोषित किया गया है। इस स्कीम में केंद्र सरकार गांव में जल जीवन मिशन भर्ती को संचालित करके पानी से जुड़ी दिक्कतों को हल करने की कोशिश करेगी। स्कीम में गांव के इलाको में पानी की टंकी को बनाएंगे और इसकी देखभाल के काम में कुछ पोस्ट पर भर्तियां भी होंगी।
यदि किसी उम्मीदवार को इन पोस्ट पर आवेदन करना हो तो वे ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मोड़ पर अप्लाई कर सकेंगे। इस लेख में आप जल जीवन मिशन भर्ती 2024 को लेकर जरूरी डीटेल्स पा सकेंगे। लेख में आपको जल जीवन मिशन भर्ती में जरूरी योग्यताएं एवं डॉक्यूमेंट, वेतनमान एवं अप्लाई करने के प्रोसेस को बताने वाले है तो आपने इस लेख को आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
जल जीवन मिशन भर्ती 2024 नोटिस
केंद्र सरकार इस स्कीम के द्वारा देशभर के गांवों में पानी की टंकी स्थापित करने वाली है और इसके जल को लोगो के घरों तक भी पहुंचाएंगे। इस स्कीम में सरकार पंप ऑपरेटर, तकनीकी हेल्पर, प्लंबर आदि के पदों पर भर्तियों का नोटिस जारी कर चुकी है। इन पदों पर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जल जीवन मिशन भर्ती डिटेल्स
गांवो के प्रत्येक घर में पानी की सप्लाई को तय करने के लिए भारत सरकार की तरफ से ‘जल जीवन मिशन’ में खाली पोस्ट पर भर्तियों का नोटिस जारी हुआ है। भर्ती के अंतर्गत रीजनल वाटर सप्लाई एक्सपर्ट, विलेज वाटर सप्लाई एक्सपर्ट, हाइड्रोजियोलोज एक्सपर्ट्स, वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट समेत दूसरी पोस्टों में भर्तियां होनी है। योग्य व्यक्ति ऑफिशियल वेबसाइट में इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे –
- Solid And Liquid Waste Management Expert
- Regional/ Bulk Water Supply Expert
- In villages Water Supply Expert
- Community Mobilisation Expert
- Water Quality Expert
जल जीवन मिशन भर्ती में जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- इनकम प्रूफ
- पते का प्रमाण
- पैनकार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार के फोटोज।
जल जीवन मिशन भर्ती में जरूरी योग्यताएं
- कक्षा 10 एवं 12वीं उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकेंगे।
- आपकी शिक्षा किसी मान्य स्कूल अथवा संस्थान से हुई हो।
- कक्षा 10 एवं 12 की अंकतालिका का होना जरूरी है चूंकि इनके आधार पर ही चयन होगा।
- अभ्यर्थी को किसी प्रकार का लिखित अथवा मौखिक टेस्ट नहीं देना है।
- आवेदक भारत का मूल निवासी हो।
- आवेदक की आयु 18 साल से 35 साल तक हो।
यह भी पढ़े:- Bijli Bill Mafi Yojana List 2024: सरकार की बिजली बिल माफी स्कीम में अपना नाम चेक करें, 200 यूनिट तक फ्री बिजली पाए
जल जीवन मिशन भर्ती में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपने जल जीवन मिशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://jjm.up.gov.in/site/Apply_For_Empanelment को ओपन करना है।
- होम पेज में मिले आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारियां दर्ज करें।
- अप्लाई करने वाले पद को चुनकर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।
- ये सभी काम कर लेने पर “सबमिट” बटन दबाकर फॉर्म को जमा करें।
- ये सभी स्टेप्स सही से करने पर आपका जल जीवन मिशन भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा।
जल जीवन मिशन भर्ती में वेतनमान
जो भी उम्मीदवार जल जीवन मिशन भर्ती में आवेदन करने के बाद जॉब के लिए चुने जाते है तो उनको शुरू में 6 हजार से 6 हजार रुपए वेतन मिलेगा। उम्मीदवार का वेतनमान उनके नियुक्ति पाने वाले पद पर निर्भर होगा।