Cesarean Delivery में पेट पर ही नहीं, यहाँ भी लगते हैं कई टांके

प्रेग्‍नेंसी के नौ महीनों के बाद डिलीवरी कई तरीकों से करवाई जाती है जिसमें सबसे ज्‍यादा पॉपुलर नॉर्मल डिलीवरी और सिजेरियन डिलीवरी है। सी-सेक्‍शन की तुलना में नॉर्मल डिलीवरी में कम टांके आते हैं और इसमें रिकवरी भी जल्‍दी हो जाती है। Cesarean Delivery करवाने वाली कई महिलाओं के मन…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

प्रेग्‍नेंसी के नौ महीनों के बाद डिलीवरी कई तरीकों से करवाई जाती है जिसमें सबसे ज्‍यादा पॉपुलर नॉर्मल डिलीवरी और सिजेरियन डिलीवरी है। सी-सेक्‍शन की तुलना में नॉर्मल डिलीवरी में कम टांके आते हैं और इसमें रिकवरी भी जल्‍दी हो जाती है। Cesarean Delivery करवाने वाली कई महिलाओं के मन में यह सवाल रहता है कि उन्हें कितने टांके लगेंगे।

गायनेकोलॉजिस्‍ट तान्‍या गुप्‍ता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर के बताया है कि सिजेरियन में कितने टांके आते हैं। अगर आपको भी डॉक्‍टर ने प्रेग्‍नेंसी में सिजेरियन की सलाह दी है, तो आप यहां जान सकती हैं कि इस तरह की डिलीवरी में आपको कितने टांके आएंगे।

Cesarean Delivery में गर्भाशय को करते हैं बंद

डॉक्‍टर तान्‍या ने कहा कि सिजेरियन में बच्‍चे को बाहर निकालने के बाद सबसे पहले यूट्रेस को बंद किया जाता है और इसमें एक बड़ा कट लगा होता है इसलिए इसे बंद करने के लिए 8 से 10 टांके लगाए जाते हैं। इन टांकों को बहुत टाइट से बांधा जाता है ताकि यूट्रेस अपने आप ओपन न हो जाए।
PC: freepik

देखें डॉक्‍टर की वीडियो

पेरिटोनियम पर टांके

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

डॉक्‍टर ने बताया कि इसके बाद पेरिटोनियम पर टांके लगाए जाते हैं और इसमें 4 से 5 टांके आते हैं। इसके बाद रेक्‍टस शीथ को बंद किया जाता है और इसमें भी 4 से 5 टांके लगाए जाते हैं। इसके पश्चात मसल लेयर को बंद करने के लिए 3 से 4 टांके लगाए जाते हैं। अब फैट लेयर को बंद किया जाता है और इसमें 2 से 3 टांके लग जाते हैं।

आखिर में कहां लगता है टांका

डॉक्‍टर ने बताया कि इस सब के बाद वो स्किन को क्‍लोज करते हैं और इसमें एक टांका लगाया जाता है। ये टांका अपने आप ही घुल जाता है और इसका दाग भी ज्‍यादा नहीं होता है। ड्रेसिंग के समय इस टांके को निकालना नहीं पड़ता है क्‍योंकि वह घुल जाता है।

क्‍या होती है Cesarean Delivery

Mayoclinicके अनुसार सी-सेक्शन, जिसे सिजेरियन सेक्शन या सिजेरियन डिलीवरी भी कहा जाता है, एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें आपके पेट और गर्भाशय में चीरा लगाकर बच्चे का जन्म कराया जाता है। जब नॉर्मल डिलीवरी की संभावना कम होती है या बच्‍चे को कोई खतरा होता है, तब सिजेरियन की सलाह दी जाती है।

क्‍या सी-सेक्‍शन सेफ है

Clevelandclinic के अनुसार आमतौर पर नॉर्मल डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन कुछ मामलों में, सी-सेक्शन ही एकमात्र सुरक्षित विकल्प रहता है। उदाहरण के लिए, सी-सेक्शन तब सुरक्षित विकल्प होता है जब आपका बच्चा ब्रीच पोजीशन में होता है या आपको प्लेसेंटा प्रीविया होता है। सी-सेक्शन में लगभग 45 मिनट लगते हैं। सी-सेक्‍शन को लेकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बाद आप रिकवर कर सकती हैं।

Leave a Comment