Hamraaz Web Portal: मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की तरफ से इंडियन आर्मी के सैनिकों की सुविधा को लेकर “हमराज वेब पोर्टल” लाया गया है। इस एप की मदद से आर्मी के सैनिक अपने भुगतान से जुड़ी सभी डीटेल्स को मिंटो में अपने स्मार्टफोन पर चेक एक सकेंगे। इसके अलावा अपने काम से संबंधित बहुत से सरकार के कामों को भी ऑनलाइन तरीके से पूर्ण कर सकेंगे।
भारतीय सेना के सैनिकों के लिए ये ऑनलाइन वेबपोर्टल काफी अधिक लाभकारी है चूंकि यह जवानों को उनकी सैलरी की स्लिप को डाउनलोड करने, भुगतान की गणना, फॉर्म-16 डाउनलोड करना आदि कार्यों को काफी सरल कर देता है। अब वे इन सभी कार्यों को एक ही वेबपोर्टल के द्वारा कर सकेंगे जोकि इन जवानों का टाइम भी बचाने वाला है।
इन सभी कामों को करना हो तो सबसे पहले तो जवान को इस हमराज पोर्टल पर जाकर साइन अप होकर पर्सनल लॉगिन कर लेना है। इसी प्रोसेस को आज आप हमारे पोर्टल के माध्यम से देखेंगे और जो भी भारतीय सेना में सैनिक है एवं इस हमराज पोर्टल में लॉगिन करने के इच्छुक भी है तो वो आज के आर्टिकल को ध्यानपूर्वक आखिरी तक जरूर पढ़े।
हमराज वेब पोर्टल क्या है?
हमारे देश के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने भारतीय सेना के लिए हमराज वेबपोर्टल डेवलप किया है। अब भारतीय सेना इस पोर्टल में लॉगिन करने के बाद अपने भुगतान के शेड्यूल की चेकिंग, वेतन पर्ची डाउनलोड करना, भुगतान की सभी तरह की डीटेल्स को पाना, भुगतान का हिसाब अथवा ऑनलाइन तरीके से शासन मैनेजमेंट के फायदे पाने में कर सकेंगे।
किंतु इस पोर्टल की सुविधाओ का फायदा लेने में यह अनिवार्य है कि इस पोर्टल पर भारतीय सेना का खाता सक्रिय हो। हमराज पोर्टल पर अपना खाता सक्रिय करने से पूर्व “साइन अप” कर लेना होगा और इस काम को कर लेने के बाद ही अपना पर्सनल लॉगिन कर लेने के बाद जवान सभी सेवाओं का फायदा ले सकेंगे। अब हमराज पोर्टल पर आपको साइन अप एवं लॉगिन किस तरह से करना है, इस बाद की जानकारी को आगे के लेख में जान सकेंगे।
हमराज वेब पोर्टल में Sign UP करने का तरीका
- सबसे पहले आपने हमराज आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट https://hamraazmp8.gov.in/ को ओपन करना है।
- होम पेज की मेन्यू में आपने “Sign Up” ऑप्शन को चुनना है।
- नए पेज में आपने अपना पैनकार्ड संख्या को टाइप करके (नंबर बड़े लेटर्स में लिखे) कैप्चा कोड को दर्ज करके “Submit” बटन दबाना है।
- अब आपको 2 ऑप्शन प्राप्त होंगे – ईमेल आईडी (ओटीपी) और ट्राई अनादर वे।
- इनमे से आप “Try Another Way” ऑप्शन को चुन ले।
- अब आप “Date of Enrollment” अथवा इंडियन आर्मी को ज्वाइन करने की तारीख को दर्ज करें।
- अब आपको अपनी “Employment ID” डालनी है (इसको आप अपनी वेतन पर्ची से प्राप्त कर सकते है) और फिर “Verify” बटन को दबा दें।
- अब नए पेज में आपने hamraz Sign Up वेरीफाई करने का अनुरोध होगा, यहां पर आप अपने से जुड़ी पर्सनल डीटेल्स देख पाएंगे।
- अगर यह डीटेल्स आपकी डीटेल्स से मेल खाती है तो आपको “Yes” ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपको नियम एवं शर्तो का पेज मिलेगा जिसे आपने “Accept” कर देना है।
- नए पेज में आपने अपने पासवर्ड को तैयार करना है।
- अपने पासवर्ड को बनाने समय पर आप इसमें एक स्पेशल कैरेक्टर, नंबर एवं अंग्रेजी में कुछ अक्षर को सम्मिलित करना है।
- पासवर्ड बन जाने पर आपने एक सुरक्षा प्रश्न का उत्तर देकर “Submit” बटन दबा देना है
- ये सभी कुछ कर लेने के बाद हमराज पोर्टल में “साइन अप” प्रोसेस पूर्ण हो जाएगा और आपने यूजर्स आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा हमराज वेब लॉगिन करना है।
यह भी पढ़े:- PM Kisan Online Correction: पीएम किसान स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म ठीक करके लाभार्थी बने,
हमराज पोर्टल में Login / Personal Login करना
यदि आप हमराज पोर्टल पर अपना साइन अप कर चुके है एवं पोर्टल पर लॉगिन भी कर लेना चाह रहे हो तो यह काम अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड से ही कर सकेंगे जोकि आपको लेख के ऊपर के भाग में बता दिया है। ऐसे करने पर ही आप हमराज वेब लॉगिन कर पाएंगे –
- सबसे पहले आपने हमराज वेब पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- होम पेज की मेन मेन्यू में “Personal Login” विकल्प को चुन ले।
- याद रखे कि आपको हमराज पोर्टल में 2 तरीके से लॉगिन का मौका मिलेगा – पहले हमराज पर्सनल लॉगिन एवं दूसरा हमराज एडमिन लॉगिन से।
- आप जवान है तो आपको “पर्सनल लॉगिन” को चुनना है।
- नए पेज में आपने अपने यूजर नेम (बड़े अक्षर में) एवं पासवर्ड को टाइप करना है।
- इसमें आपको यूजर नेम में अपने पैनकार्ड संख्या दर्ज करनी है जोकि आपने पंजीकरण करने के दौरान दर्ज की थी।
- यदि कोई जवान अपना पासवर्ड भूल जाता है तो मेन्यू बार में “फॉरगेट पासवर्ड” ऑप्शन को चुनना है और अपने पासवर्ड को दुबारा बनाकर लॉगिन होना है।
- अपने यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड को डालकर “सबमिट” ऑप्शन को चुनना है । इसके बाद ही आपका हमराज पोर्टल पर लॉगिन हो सकेंगे।
- आपके लॉगिन कर लेने पर भारतीय सेना के सैनिक अपने मोबाइल संख्या को अपडेट भी कर सकेंगे और अपने वेतन की पर्ची इत्यादि को भी डाउनलोड कर पाएंगे।