अच्छी जॉब नहीं मिली तो गधे का फॉर्म शुरू किया और अब लाखो की इनकम कर रहा यह व्यक्ति

Donkey Milk Business: हम सभी के घरों में गाय एवं भेस के दूध की सप्लाई होती है और इसके दाम 65 से 80 रुपए लीटर के बीच रहते है। किंतु काफी कम लोगो को ऐसे दूध की जानकारी होगी जोकि 5 हजार रुपए लीटर की कीमत पर आता है। आपने…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Donkey Milk Business: हम सभी के घरों में गाय एवं भेस के दूध की सप्लाई होती है और इसके दाम 65 से 80 रुपए लीटर के बीच रहते है। किंतु काफी कम लोगो को ऐसे दूध की जानकारी होगी जोकि 5 हजार रुपए लीटर की कीमत पर आता है। आपने ठीक ही सुना किंतु ये किसी गाय, भैंस अथवा बकरी का दूध न होकर गधी का दूध है। इसी गधी के दूध के व्यवसाय ने गुजरात के एक युवक के जीवन को ऐसा बदला कि इस समय वो लाखो की कमाई कर रहा है।

नौकरी न मिलने पर अपना काम शुरू किया

आपको बता दे कि गुजरात के निवासी धीरेन सोलंकी को काफी प्रयासों के बाद भी अपने मन की जॉब नहीं मिल पा रही थी तब उनके दिमाग में गधों का फॉर्म शुरू करने का विचार आया। अब डंकी मिल्क के व्यवसाय से उनको प्रति माह में लगभग 3 लाख रुपए की इनकम हो रही है। हालांकि उनके दूध की अधिक मांग दक्षिण भारत में अधिक है।

लोगो के घरों में आने वाले दूध की बात करें तो ये दूधवाले से मंगवाया जाता है अथवा अमूल अथवा मदर डेयरी जैसे प्रोडक्ट को मार्केट से लेते है। किंतु आज गाय एवं भैंस के दूध के साथ ही गधी के दूध की भी काफी मांग है और इसे बेचकर लोग अच्छी इनकम कर रहे है। एक पत्रिका में प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार इस गधी के दूध को बेचकर ही गुजरात के पाटन जिले का एक युवक प्रति माह में 3 लाख रुपए तक की इनकम कर रहा है। इस युवक का नाम धीरेन है और इसकी स्टोरी भी काफी खास है।

गुजरात के व्यक्ति की सक्सेस स्टोरी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस रिपोर्ट को एक टीवी चैनल के माध्यम से पब्लिश किया गया है जिसके मुताबिक गुजरात के पाटन का एक शख्स गधों का फॉर्म चला रहा है और यहां से वो गधी के दूध की सप्लाई कर रहा है। उन्होंने अपने दूध की ऑनलाइन सप्लाई की भी शुरुआत कर दी है। धीरेन बताते है कि जिस समय पर वे जॉब की खोज कर रहे थे तो उनको अपने मन मुताबिक जॉब नहीं मिल पा रही थी। उस समय पर मिल रही जॉब की सैलरी से वे अपनी फैमिली के खचों को वहन नहीं कर पा रहे थे।

लेकिन एक दिन उनको जानकारी मिली कि साउथ इंडिया में गधे की फार्मिंग का काम प्रचलन में है। फिर उन्होंने इस काम को लेकर सभी जानकारियां निकली और गधी के दूध का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। धीरेन ने सिर्फ 8 माह में ही अपने गांव में अपना डंकी फार्म खोल डाला। उनके अनुसार, 20 गधों एवं 22 लाख रुपए की राशि को निवेश करके उनका अपना डंकी फार्म खुला था। इस समय पर उनके फॉर्म में 42 गधे है और इनमे से अधिकांश गधी ही है।

यह भी पढ़े:- जाति जनगणना को राहुल गांधी ने जिंदगी का मिशन बताया, मीडिया मुझे “गैर-गंभीर” नेता दिखाती है

डंकी मिल्क से लाखो की इनकम

रिपोर्ट का कहना है कि शुरू में तो गधे के दूध की सप्लाई फॉर्म से हुए किंतु अब वो ऑनलाइन तरीके से भी इसकी सप्लाई का काम करने लगे है और प्रति माह के हिसाब से उनको 2 से 3 लाख रुपयों की आमदनी होने लगी है। ये डंकी मिल्क आम गाय एवं भैंस के दूध से 70 गुना अधिक दाम पर बिकता है। इस तरह से सिर्फ 1 लीटर गधी का दूध 5 हजार रुपए तक आ जाता है।

धीरेन ने एक खास बात भी बताई कि शुरू के 5 से 6 माह में तो उनका काम कुछ खास नहीं चल पाया किंतु ऑनलाइन तरीके से शुरू करने पर उनके बिजनेस ने खासी गति पकड़ ली। इस समय पर वो रेगुलर तरीके से कर्नाटक एवं केरल में दूध को भेज रहे है और उनके लेनदारो में काफी कॉस्मेटिक कम्पनी भी है जोकि अपने उत्पादों में इस दूध को प्रयोग कर रही है।

Leave a Comment