Bihar Bakri Palan Yojana 2024: बिहार सरकार ने प्रदेश में बकरी को पालने के बिजनेस में वृद्धि करने के लिए बिहार बकरी पालन स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम में नागरिकों को अप्लाई करके बकरी फॉर्म को शुरू करने पर सब्सिडी मिलेगी। इस स्कीम में लाभार्थी बनकर लोगो ओ अपने बिजनेस की शुरुआत करनी होगी। इस काम की शुरुआत के लिए आवेदक के पास बकरी प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट होना जरूरी है। साथ ही किसान वर्ग के नागरिक भी स्कीम के लाभार्थी बन सकेंगे।
अब जो भी बिहार के नागरिक बकरी पालन की मंशा रखते हो वे इस स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करके फायदा ले सकेंगे एवं अपनी इनकम का स्त्रोत पा सकेंगे। आज का यह लेख बिहार बकरी पालन स्कीम क्या है, इसके फायदे, जरूरी पात्रताएं एवं डॉक्यूमेंट्स के साथ ही अप्लाई करने के प्रोसेस के बारे में बताने वाला है।
बिहार बकरी पालन योजना क्या है?
जैसे हम आपको बता ही चुके है कि बिहार बकरी पालन स्कीम 2024 को बिहार की प्रदेश सरकार ने अपने लोगो की मदद करने को तैयार किया है। यह स्कीम बिहार सरकार की तरफ से लाभार्थी को 2.45 लाख रुपयों की सब्सिडी देने वाली है। यह स्कीम जनरल कैटेगरी के नागरिकों को 50 फीसदी सब्सिडी एवं एससी/ एसटी कैटेगरी के नागरिकों को 60 फीसदी की सब्सिडी देने वाली है। सरकार इस स्कीम के कार्यान्वयन करने में 2 करोड़ 66 लाख रुपए के बजट को तय कर चुकी है। स्कीम में लाभार्थी बनने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
बिहार बकरी पालन स्कीम के लाभ
- इस स्कीम को बिहार की प्रदेश सरकार ने शुरू किया है जिसमे प्रदेश के लोगो को बकरी पालने को प्रोत्साहन देने का काम होगा।
- लाभार्थी को सरकार बकरी पालन के लिए 2.45 लाख रुपए तक की सब्सिडी राशि देगी।
- स्कीम में जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी के नागरिक ही अप्लाई कर सकते है।
- यह स्कीम जनरल कैटेगरी के लाभार्थी को 50 फीसदी की सब्सिडी देगी टी एससी/ एसटी वर्ग के लोगो को फॉर्म निर्माण में 60 फीसदी की सब्सिडी देगी।
- वे सब्सिडी रकम 10 बकरी+1 बकरा, 20 बकरी+1 बकरा, 40 बकरी+1 बकरा के अनुसार लोगो को मिलेगी।
- यह प्रदेश में काम के मौके पैदा करेगी एवं बेकारी में कमी आयेगी।
- किसान एवं बकरी पालन वाले लोगो की इनकम भी बढ़ेगी।
बिहार बकरी पालन स्कीम में पात्रताएं
यदि आपने भी बिहार बकरी पालन स्कीम में लाभार्थी बनना हो तो सबसे पहले इस स्कीम की निर्धारित योग्यताओं को पूर्ण करना होगा –
- बिहार बकरी पालन योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासियों को दिया जाएगा।
- इस स्कीम में सिर्फ बिहार के स्थाई नागरिक आवेदन कर सकेंगे।
- बकरी पालक एवं कृषि करने वाले नागरिकों को फायदा मिलेगा।
- उम्मीदवार की उम्र 18 साल अथवा ज्यादा हो।
- आवेदक के पास 20 बकरी एवं 1 बकरा हो।।
- उम्मीदवार के पास अपनी जमीन हो।
बिहार बकरी पालन स्कीम में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- जाति का प्रमाण-पत्र
- इनकम प्रूफ
- आयु का प्रमाण-पत्र
- भूमि से जुड़े डॉक्यूमेंट्स
- बकरी पालन प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाते की पासबुक आदि।
यह भी पढ़े:- Bihar Niji Nalkup Yojana 2024: बिहार में सरकार नलकूप के लिए 50 से 80 फीसदी की सब्सिडी देगी,
बिहार बकरी पालन स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस
- सबसे पहले आपने बकरी पालन स्कीम बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html को ओपन करना है।
- होम पेज पर “Department” सेक्शन को चुनना है।
- इसके बाद Agriculture And Allied सेक्शन के अंतर्गत “Animal And Fishes Resources” ऑप्शन चुनना है।
- नए पेज में आपने “Latest News” सेक्शन के अंतर्गत स्कीम के नाम को चुनना है।
- अब स्कीम के आवेदन फॉर्म में अपने डीटेल्स को सही से दर्ज करें।
- इसके बाद जरूरी डॉक्यूम्ट्स की स्कीम फाइल को अपलोड करें।
- यह सब करने के बाद “Submit” बटन को दबाकर स्कीम का अप्लाई प्रोसेस पूर्ण कर दें।