Bad cibil score personal Loan: अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर ठीक नही है और उसको पर्सनल लोन की जरूरत पड़ जाती है तो यह बिना दिक्कत के भी मिल सकता है। इस समय पर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बहुत से ऐसे एप्स आ चुके है जोकि खराब सिबिल स्कोर होने पर भी 50 लाख रुपए तक का लोन प्रदान कर रहे है। अब यह प्रश्न भी उठता है कि इस लोन को लेने का प्रोसेस क्या होगा और इसमें जरूरी योग्यताएं-दस्तावेज क्या होंगे? इन सभी बातों को जानने के लिए एक लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
खराब सिबिल पर्सनल लोन
हम सभी इस बात से अच्छे से परिचित है कि अपनी निजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लोन का कितना महत्व है। कोई भी व्यक्ति कही पर लोन लेने जाता है तो सर्वप्रथम तो उसके सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है। इसी के अनुसार उस इंसान को लोन दिया जाएगा और सिबिल स्कोर ठीक नही है तो आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है। आज गूगल प्लेस्टोर पर आपको काफी सारे ऐसे एप्स मिल रहे है जोकि आपको खराब सिबिल स्कोर पर भी 5 लाख तक का पर्सनल लोन दे रहे है किंतु इनमे थोड़ा ज्यादा ब्याज देना।
लोन लेने में जरूरी योग्यताएं
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- उसकी आयु 18 साल से अधिक हो।
- कोई जॉब अथवा बिजनेस अवश्य हो।
लोन लेने में जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सैलरी की स्लिप
यह भी पढ़े:- बैंक में पैसा जमा कर भूल गए तो ऐसे फटाक से निकालें रकम, RBI ने बढ़ाई UDGAM पर बैंकों की संख्या
खराब सिबिल स्कोर पर लोन का आवेदन करना
जैसे कि हमने बताया ही है कि गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारे ऐसे एप्स आ चुके है जोकि खराब सिबिल स्कोर पर भी पर्सनल लोन प्रदान कर रहे है। इन लोन की एक खास बात है कि आपको थोड़ा अधिक ब्याज देना पड़ता है और मार्केट में खराब सिबिल होने पर सभी अधिक ब्याज ही लेते है। आपको अपनी वित्तीय स्थिति का अनुमान लगाकर लोन का आवेदन करना होगा और आपको नीचे के भाग में खराब सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप्स के नाम दिए गए है जिनसे आपको लोन मिलेगा –
mPokket | 0% – 4% p.m. |
LazyPay | 16% – 32% p.a. |
Money View | 16% – 39% p.a. |
Bajaj Finserv | 12% – 34% p.a. |
Home Credit | 18% – 56% p.a. |
SmartCoin | Upto 30 |