Bad Cibil Score: खराब सिबिल स्कोर होने पर घर बैठे लोन देने वाले लोन ऐप्स जाने

Bad Cibil Score Instant Personal Loan: आज के दौर में जो भी व्यक्ति बैंक अथवा फाइनेंशियल संस्था से लोन लेने जायेगा तो उसका सिबिल स्कोर जरूर जांचा जायेगा। इस तरह से जिन भी लोगो का सिबिल स्कोर कम रह जाता है तो उनको बिना परेशानी के लोन पाने के लिए…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Bad Cibil Score Instant Personal Loan: आज के दौर में जो भी व्यक्ति बैंक अथवा फाइनेंशियल संस्था से लोन लेने जायेगा तो उसका सिबिल स्कोर जरूर जांचा जायेगा। इस तरह से जिन भी लोगो का सिबिल स्कोर कम रह जाता है तो उनको बिना परेशानी के लोन पाने के लिए कुछ जरूरी जानकारी को जान लेना होगा। ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

खराब सिबिल स्कोर में तुरंत पर्सनल लोन

जिन लोगो का भी सिबिल स्कोर सही नही है और उनको बिना दिक्कत के लोन भी चाहिए तो इस समय पर बहुत से ऐसे ऐप है जोकि लोन दिलवा देते है। लेकिन ध्यान देने वाली बात तो यह है कि यहां पर ज्यादा ब्याज दरों की मांग भी की जाती है।

लोन लेने में जरूरी योग्यताएं जाने

  • व्यक्ति भारत की नागरिकता रखता हो।
  • उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो।
  • कोई नौकरी अथवा व्यापार करता हो।
  • बैंक डिफाल्टर न हो।

लोन लेने में जरूरी दस्तावेज

  • कोई पहचान प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी या पैनकार्ड)।
  • पते का प्रमाण-पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी)।
  • वेतन की स्लिप।
  • मोबाइल नंबर।
  • पंजीकृत ईमेल आईडी।

यह भी पढ़े:- Union bank urgent personal loan: यूनियन बैंक से 50 लाख तक का लोन मिलेगा वो भी सीधे अकाउंट में

खराब सिबिल स्कोर पर लोन देने वाले ऐप्स

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

खराब सिबिल स्कोर रहने के बाद भी व्यक्ति को लोन बिना किसी दिक्कत के ऑनलाइन प्रदान करने वाले बहुत से ऐप्स है। इस प्रकार के लोन प्रदाता ऐप्स के नाम निम्न प्रकार से है-

mPokketStashFin
Flex SalaryDhani
Bajaj FinservIndia Lends
PayMeIndiaKreditBee
LoanTapNIRA
AmazonCASHe
RupeeRedee

Leave a Comment