Ayushman Card Hospital List: आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज करने वाले हॉस्पिटल की लिस्ट देखना जाने

Ayushman Card Hospital List 2024 : भारत सरकार की तरफ से आयुष्मान कार्ड स्कीम की शुरुआत की गई है इसके तहत निर्धन परिवार के नागरिकों को 5 लाख रुपए की रकम का निशुल्क हेल्थ बीमा मिल जाता है। इसके द्वारा वे लोग घातक रोगों से पीड़ित होने पर अपना इलाज कर…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Ayushman Card Hospital List 2024 : भारत सरकार की तरफ से आयुष्मान कार्ड स्कीम की शुरुआत की गई है इसके तहत निर्धन परिवार के नागरिकों को 5 लाख रुपए की रकम का निशुल्क हेल्थ बीमा मिल जाता है। इसके द्वारा वे लोग घातक रोगों से पीड़ित होने पर अपना इलाज कर सकेंगे। यहां ये जान ले कि इस आयुष्मान कार्ड स्कीम में लाभार्थी को स्कीम में आने वाले निजी एवं गवर्नमेंट हॉस्पिटल से उपचार का मौका मिलेगा।

अब जिन भी नागरिकों के पास अपना आयुष्मान कार्ड होगा तो वे ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर इन अस्पतालों की सूची को देख सकते है। ऐसे वे जान पाएंगे कि उनकी सीटी में कौन से अस्पताल है जोकि इस स्कीम में सरकार द्वारा रजिस्टर्ड किए गए है। इस प्रकार से किसी बीमारी से ग्रस्त होने की स्थिति में कार्ड धारक व्यक्ति का परिवार बिना दिक्कत के अपना उजजज्क पचार करवा सकेंगे है। इस लेख में हम आपको आयुष्मान कार्ड अस्पताल सूची को देखने के लिए जरूरी डीटेल्स दे रहे है।

आयुष्मान कार्ड योजना क्या है

केंद्र सरकार के द्वारा पिछले वर्ग के परिवारों को मेडिकल सेवा देने के लिए आयुष्मान कार्ड स्कीम की शुरुआत हुई है। इस स्कीम की शुरुआत स्वयं पीएम मोदी ने ही की है और इस स्कीम के द्वारा देशभर के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रुपए तक की रकम मेडिकल बीमे के रूप में मिल सकेगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस तरह से वे घातक रोग होने पर अपने इलाज को किसी निजी एवं पब्लिक अस्पताल से कर सकेंगे। जो भी अस्पताल सरकारी लिस्ट में आता है वहां से आसानी से उपचार मिलेगा। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य देशभर के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को हेल्थ से जुड़ी मदद पहुंचाना है।

स्कीम में इन बीमारियों के उपचार होंगे

  • जलने-कटने या घाव संबंधी परेशानी
  • हृदय रोग संबंधी उपचार
  • हृदय-छाती एवं वाहिकाओं संबंधी उपचार) (एमरजेंसी रूम पैकेज जिनमें 12 घंटे से कम एडमिट करना हो)
  • सामान्य चिकित्सा संबंधी उपचार
  • सामान्य ऑपरेशन संबंधी उपचार
  • आंतरिक तंत्रिका विकिरण संबंधी उपचार
  • कैंसर संबंधी उपचार
  • मानसिक विकारों संबंधी उपचार
  • नवजात शिशुओं की समस्याओं के उपचार
  • मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र संबंधी उपचार
  • प्रसूति/प्रजनन अंगों संबंधी उपचार
  • आंखों की समस्याओं के उपचार
  • मुख, जबड़े, चेहरे के उपचार
  • हड्डियों संबंधी उपचार
  •  कान, नाक और गले संबंधी उपचार
  • छोटे बच्चों के उपचार
  • छोटे बच्चों के ऑपरेशन
  • प्लास्टिक सर्जरी एवं अंग सुधार संबंधी सर्जरी के उपचार
  • घातक चोटों से बॉडी में आई दिककतो के उपचार
  • कैंसर में रेडिएशन थेरेपी वाला उपचार
  •  कैंसर ऑपरेशन
  • मूत्र रोग संबधी उपचार
  • कोरोना बीमारी के इलाज

यह भी पढ़े:- Ayushman Card Download: घर बैठे ही अपने आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया जाने

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट देखने का प्रोसेस

  • सबसे पहले आपने आयुष्मान भारत जन आरोग्य स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://nha.gov.in/PM-JAY को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “Find Hospital” विकल्प को चुनना है।
  • आपको नए पेज में हॉस्पिटल सर्च से जुड़ी बहुत तरह की डीटेल्स जैसे – राज्य का नाम, जिले का नाम, अस्पताल का टाइप और नाम, स्पेशलिटी, एम्पेनलमेंट टाइप आदि को दर्ज करना है।
  • नीचे के भाग में केप्चा कोड को टाइप करके “सर्च” बटन दबाना है।
  • नए पेज में आपको अस्पतलाओ की सूची प्राप्त होगी इसमें आप अपने नगर के रजिस्टर्ड निजी एवं पब्लिक हॉस्पिटल के नाम देख सकेंगे।
    • राज्य का नाम
    • जिला का नाम
    • हॉस्पिटल का प्रकार (Hospital Type)
    • हॉस्पिटल का नाम (Hospital Name)
    • Speciality
    • Empanelment Type का विवरण आपको दर्ज करना है
  • ये सभी स्टेप्स सही से करने पर आपको आयुष्य कार्ड अस्पतालों की सूची मिल जायेगी।

Leave a Comment