तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल को पहली बार इंसुलिन दी गई, 23 अप्रैल तक जेल में रहेंगे केजरीवाल

Arvind kejriwal News: खबरे है कि जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल में बड़ोत्तरी हो रही है और यह 320 तक आ गया है। इसके तुरंत बाद ही उनको इंसुलिन प्रदान की गई। इस प्रकार से अरेस्ट होने पर केजरीवाल को पहली दफा इंसुलिन देने का काम…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Arvind kejriwal News: खबरे है कि जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल में बड़ोत्तरी हो रही है और यह 320 तक आ गया है। इसके तुरंत बाद ही उनको इंसुलिन प्रदान की गई। इस प्रकार से अरेस्ट होने पर केजरीवाल को पहली दफा इंसुलिन देने का काम हुआ है। शराब घोटाले के केस में गिरफ्तार हो चुके सीएम केजरीवाल की हेल्थ एवं इंसुलिन का मामला थम नहीं पा रहा है। इस मामले में इंसुलिन पर आप और भाजपा में काफी ज्यादा आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इन सभी के बीच खबरें आई कि केजरीवाल तिहाड़ जेल में पहली दफा इंसुलिन ले चुके है।

तिहाड़ जेल के अधिकारी ने जानकारी दी

तिहाड़ जेल के अफसर ने बताया है कि केजरीवाल जेल में कम खुराक की इंसुलिन ले चुके है और कल तक उनके शुगर का स्तर 217 रहा था। एम्स की टीम का कहना था कि शुगर लेवल के 200 से आगे चले जाने पर उनको कम खुराक की इंसुलिन दी जा सकेगी। जेल सूत्रों की मानें तो सोमवार के दिन शाम के समय पर केजरीवाल को इंसुलिन देने का काम हुआ है और एम्स चिकित्सकों की राय में काफी अधिक जरूरत होने पर ही इंसुलिन देने का काम होना चाहिए।

इंसुलिन की मांग कर रही थे केजरीवाल

केजरीवाल ने सोमवार के दिन जेल की अधीक्षक को लेटर लिखा था जिसमे वे प्रतिदिन अपने लिए इंसुलिन की डिमांड कर रहे थे। पत्र में वे कहते है कि एम्स के डॉक्टर्स ने कभी ऐसा नहीं कहा था कि उनकी हेल्थ के मामले में किसी चिंता की बात नहीं है। केजरीवाल के लेटर से एक दिन पूर्व जेल प्रशासन की तरफ से एक बयान भी आया था कि वो 20 अप्रैल को एम्स के सीनियर डॉक्टर्स के साथ केजरीवाल की वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा दे चुके है। इसमें केजरीवाल की तरफ से इन्सुलिन की बात नहीं हुई थी और न ही डॉक्टर्स की तरफ से।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

केजरीवाल अपने लेटर में जेल प्रशासन की उस बात का खण्डन कर रही है जिसमे एम्स के डॉक्टर्स ने आश्वस्त किया है कि केजरीवाल का शुगर लेवल किसी चिंताजनक स्तर पर नहीं है। इस पर केजरीवाल कहते है कि एम्स के चिकित्सकों ने इस प्रकार से आश्वस्त नहीं किया बल्कि वो सभी बातों को देखकर कोई एडवाइज देने की बात कर रहे थे।

ज्यादा कोलेस्ट्रॉल ले रहे केजरीवाल

इन सभी बातों के बीच में ही ED ने अदालत में दावे किए है कि केजरीवाल जेल में ज्यादा कोलेस्ट्रॉल का भोजन लेने में लगे है। वो मिठाई, लड्डू, केले, आम, फ्रूट चाट, तली चीजें, नमकीन, भुजिया, मीठी चाय, आलू-पूड़ी एवं आचार इत्याद को ले रहे है।

यह भी पढ़े:- ऑनलाइन या फिर मॉल…., सर्वे ने बताया भारतीय के कपड़े की शॉपिंग की पहली पसंद

23 अप्रैल तक जेल में रहेंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 मार्च के दिन शराब घोटाले के केस में अरेस्ट किया है और पहले ईडी की तरफ से उनको केस को लेकर 9 समन भी दिए जा चुके थे। केजरीवाल की तरफ से किसी भी समन पर पेशी भी नही हुई और अरेस्ट होने के 10 दिनों बाद वो ED की ही हिरासत में रहे थे। फिर पहली अप्रैल को कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिनों के लिए अरेस्ट करवाया था। 15 अप्रैल के दिन केजरीवाल को 23 अप्रैल तक अरेस्ट रखने का ऑर्डर कोर्ट की तरफ से आया है। वही केजरीवाल की तरफ से अरेस्ट पर डाली गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 अप्रैल के दिन सुनवाई करने वाला है।

Leave a Comment