पीएम मोदी के घुसपैठिए और ज्यादा बच्चे वाले भाषण के बाद औवेसी ने हिटलर से तुलना की

देश के पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान के बांसवाडा में घुसपैठिए वाले भाषण पर हंगामा मचा हुआ है। पीएम का कहना था कि यदि कांग्रेस सरकार में आएगी तो वो देश की प्रॉपर्टी को घुसपैठियों को बांटने का काम करेगी। उनके इस बयान को लेकर राजनीति गर्म हो रही है।…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

देश के पीएम नरेंद्र मोदी के राजस्थान के बांसवाडा में घुसपैठिए वाले भाषण पर हंगामा मचा हुआ है। पीएम का कहना था कि यदि कांग्रेस सरकार में आएगी तो वो देश की प्रॉपर्टी को घुसपैठियों को बांटने का काम करेगी। उनके इस बयान को लेकर राजनीति गर्म हो रही है। इस समय AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन औवेसी ने इस मामले पर काफी बाते कही है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बात की

अपनी चुनावी सभा में अकबरुद्दीन औवेसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ एवं उनके भाई बहन 7 है। इसी प्रकार से अमित शाह की बहनों को मिलाने पर वो 7 हो जाते है। इसके बाद वे सवाल करते है कि अब क्या हम लोग अधिक बच्चो को पैदा करने में लगे है? एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन औवेसी ने हैदराबाद में सार्वजनिक सभा को संबोधन दिया था। यहां पर वो पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ और स्वर्गीय अटल बिहारी के परिवारों पर प्रश्न करने लगे।

पीएम मोदी की बच्चे वाली बात पर उनका कहना था कि क्या हम लोग (मुसलमान) घुसपेठिए है और बहुत सारे बच्चे वाले है? इसके आगे वो पूछने लगे कि आपको जानकारी है कि अटल बिहारी वाजपेई कितने भाईबहन थे? उनको मिलाकर वे 7 होते थे। इस तरह से क्या उनकी फैमिली अधिक बच्चे पैदा करने वाली नही हुई। तो क्या सिर्फ मुसलमान काफी अधिक बच्चो को रखने वाले होते है?

मुसलमान घुसपेठियां नही है

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अकबरुद्दीन ने पीएम मोदी की तरह से घुसपैठिए के आरोप का भी उत्तर देते हुए कहा कि हम मुसलमान घुसपैठिए नही है। उनके मुताबिक हम वे लोग है जोकि भारत को ताजमहल की खूबसूरती दे चुके है, कुतुब मीनार की बुलंदी दे चुके है। हमने देश को लाल किला, गोलकुंडा, मक्का मस्जिद, जामा मस्जिद एवं चार मीनार दी है। हम लोगो ने इस देश को सजाने एवं संवारने का काम किया है। उनका कहना था कि हम सभी लोग इसी देश के नागरिक है और ये मुल्क हमारा था, हमारा है, हमारा रहेगा। हम लोगो को यहां से कोई भी निकाल नही सकता है। मौत के बाद भी इसी देश की मिट्टी में दफन हो जाने वाला ही मुसलमान है।

पीएम मोदी के बाते ‘हिटलर’ जैसी

इसी मामले पर AIMIM पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी पीएम मोदी पर जमकर बरसे है। उनका कहना है कि पीएम मोदी भारत के प्रधानमंत्री है और उनको इतनी बड़ी जनसंख्या पर इस तरह की बाते कहना शोभा नही देता है। वो देश के प्रधानमंत्री है और किसी चौपाल के नेता नही है। औवेसी ने आगे कहा कि मोदी ने मुसलमानों पर अधिक बच्चो को पैदा करने का आरोप लगाया है किंतु क्या वो बता सकते है कि वो अपने आप कितने भाई-बहन है? उनकी बातो को सुनकर लगने लगा हिटलर बोल रहा है, देश का वजीर-ए-आजम नही।

यह भी पढ़े:- माफीनामे के बाद भी पतंजलि को कोर्ट से राहत नहीं, SC ने यह आदेश भी दिया

पीएम मोदी घुसपैठियों को संख्या नही बताते

औवेसी आगे भी अपनी बात रखते है कि पीएम मोदी पहले भी पार्लियामेंट में कहते है कि इस समय देश के मुसलमान 1930 में जर्मनी ने यहूदी जैसे अपने आप को समझने लगे है। हिटलर ने भी यहूदियों को गैसों के चैंबर में डालने से पूर्व उनके विरोध में बाते करनी शुरू की थी और मोदी भी वैसी ही बाते करने में लगे है।

वे पीएम मोदी से प्रश्न भी करते है कि वो जवाब दे कि हम लोगो ने किनकी दौलतो को छीना है और किस तरह से कब्जाया है। वो पीएम पर साफ झूठी बाते करने का आरोप लगा रहे है। वे मुसलमान को देश का घुसपेठिया करार देते है किंतु इसी बात पर संसद में घुसपेठियो की संख्या पूछने पर वो इसका उत्तर तक नहीं दे पाते है।

Leave a Comment