Abua Awas Yojana Status Check: अबुआ आवास योजना में अपने स्टेटस को जाने और पक्के मकान पाए

Abua Awas Yojana Status Check : जैसे हम सभी को इस बात की जानकारी है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के बेघर परिवार कच्चे मकान के स्थान पर 3 कमरे का पक्का घर पा सकेंगे। यह स्कीम…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Abua Awas Yojana Status Check : जैसे हम सभी को इस बात की जानकारी है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के बेघर परिवार कच्चे मकान के स्थान पर 3 कमरे का पक्का घर पा सकेंगे। यह स्कीम सभी पात्र परिवारों को स्कीम का फायदा देने वाली है।

अब जिन भी लोगो ने इस स्कीम में लाभार्थी बनने के लिए अप्लाई किया हो तो वे अपने घर से ही स्कीम के स्टेटस को ऑनलाइन देख सकेंगे। आपको पता चलेगा कि आप स्कीम में पात्र है अथवा नहीं। जिस किसी को भी अबुआ आवास स्कीम में अपने स्टेटस को देखने की जानकारी पानी हो तो वे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े।

अबुआ आवास योजना क्या है?

हम बता चुके है कि झारखंड सरकार ने अबुआ आवास स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत सभी लाभार्थी परिवार 3 कमरों के पक्के घर को पा सकेंगे। झारखंड सरकार की तरफ से वर्ष 2026 तक इस स्कीम के द्वारा 8 लाख वंचित तबके के परिवारों को फायदा देने का टारगेट निश्चित हुआ है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

स्कीम के पहले फेज के वित वर्ष 2023-24 में 2 लाख परिवार पक्के घरों को पा सकेंगे। जो भी परिवार पीएम आवास स्कीम में लाभार्थी नही बने थे तो उनको यह स्कीम फायदा देने वाली है। अब हम आपको इस लेख से स्कीम के फायदे एवं इसकी अप्लाई प्रोसेस को बताने वाले है।

अबुआ आवास योजना का लाभ किन्हें मिलेगा

हमने बताया था कि अबुआ आवास स्कीम का फायदा इस तरह से परिवार ले सकेंगे जोकि पीएम आवास स्कीम में छूट गए थे। जो भी परिवार आवास स्कीम में फायदा नहीं ले पाए है उनको अबुआ आवास स्कीम में 3 कमरों का पक्का घर मिल सकेगा।

अबुआ आवास योजना में जरूरी पात्रताएं

  • इस स्कीम में सिर्फ झारखंड के स्थाई निवासी आवेदक होंगे।
  • समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े लोग ही आवेदन कर सकेंगे।
  • एससी एवं एसटी आवेदकों को प्राथमिकता मिलेगी।
  • जिन भी परिवारों का अपना घर नहीं हो अथवा घर कच्चा हो तो उनको योजना में पक्का घर मिल सकेगा।
  • जो लोग सरकार की आवास स्कीम से वंचित रह गए है उनको स्कीम का फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़े:- PVC Aadhar Card Online Order: सिर्फ 50 रुपए में अपने घर पर ही PVC आधार कार्ड मंगवाए, अप्लाई प्रोसेस जाने

अबुआ आवास योजना का स्टेटस देखना

  • सबसे पहले आपने अबुआ आवास स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://sarkaraapkedwar.jharkhand.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “ट्रेक एप्लीकेशन” विकल्प को चुनना है।
  • नए पेज में आपने आवेदन संख्या एवं मोबाइल नंबर को डालना है।
  • फिर आपने “चेक एप्लीकेशन स्टार्स” बटन को चुनना है।
  • आपको अबुआ आवास स्कीम में अपनी स्थिति नजर आएगी।

Leave a Comment