Mobile Blast Causes: गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही स्मार्टफोन के फटने की न्यूज आने लगती है और इस प्रकार के हादसे की काफी सारी वजह हो सकती है। यूं तो स्मार्टफोन एवं इसे ही दूसरे कम आकार के उपकरणों में छोटे से ही स्थान पर अधिक पावर की बैटरी इंस्टाल होती है। इस तरह से स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगो को काफी ज्यादा अलर्ट होने की आवश्यकता रहती है। इस प्रकार से सभी को यह जान लेना चाहिए कि स्मार्टफोन में कैसे ब्लास्ट होता है और इससे किस तरह से बचना होगा।
यहां पर यह जान ले कि स्मार्टफोन के जल जाने के अधिकतर केस इसकी बैटरी से जुड़े रहते है। जिस समय पर फोन धूप में होता है तो इसकी बैटरी काफी गरम होने लगती है। वही इसके बढ़ने ताप में बड़ा कवर भी काफी समस्या बढ़ाने का काम कर देता है। साथ ही फोन में अधिक प्रेशर पड़ने अथवा काफी समय तक इस्तेमाल करने से भी ये गर्म होने लगता है।
खराब क्वालिटी के चार्जर से बचे
कम गुणवत्ता के चार्जर अथवा केबल को प्रयोग करने से भी बैटरी से भी शॉर्ट सर्किट हो जाता है। काफी फोन में चार्जिग एडॉप्टर नही आ रहा है तो यूजर के जुगाड से चार्जिंग करने पर ब्लास्ट हो सकता है। काफी अधिक टाइम तक फोन को चार्जिग पर लगाने से भी इसके फटने की आशंका बढ़ जाती है। गर्मियों के दिनों में इस तरह से करने पर दुर्घटना होने के संकेत है।
पुरानी बैटरी से खतरा बढ़ेगा
अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी पुरानी अथवा गड़बड़ हो गई हो तो इसके फटने के खतरे बढ़ जाते है। अगर फोन की बैटरी फूलने लगी है तो इसे पास के सेवा केंद्र में अवश्य दिखवाना चाहिए। गर्मियों के दिनों में बैटरी को सेफ रखना काफी अधिक अनिवार्य हो जाता है।
ज्यादा टाइम तक गेमिंग से भी खतरा
यदि कोई यूजर काफी ज्यादा टाइम तक फोन पर गेम खेलता रहता है अथवा वीडियो को देखता रहता है तो उसका फोन गर्म हो जायेगा। ऐसे में यह ध्यान रखे कि गर्मियों के दिनों में आपका फोन अधिक टाइम तक इस्तेमाल न हो और फोन के ऊपर अधिक प्रेशर होने से भी ये ब्लास्ट हो जायेगा।
यह भी पढ़े:- 2030 में अमेरिका को पीछे करेगा चीन, 100 सालो बाद भारत के पास नंबर 1 होने का मौका
इन बातों का भी रखें ध्यान
- कभी भी अपने फोन को तकिए, कुशन, कंबल इत्यादि में दबाकर चार्ज नहीं करे चुकी ऐसे वो फोन से निकलती हुई गर्म को रोकने का काम करते है और फोन अधिक मात्रा में गर्म होने लगता है।
- यदि फोन ज्यादा गर्म हो गया है तो इसको फौरन स्विच ऑफ कर दे एवं इसके कवर को हटाना है। ऐसे करने से फोन के जल्दी ठंडा होने की संभावना बढ़ जाती है।
- आपके फोन में ऐसे एप्स को बंद कर दे जोकि प्रयोग में नही आ रहे है अथवा इसे एप्स को उस टाइम तक बंद ही रखे जिस समय तक इसका तापमान सामान्य नही हो जाता है।
- अपने फोन की मेमोरी को एकदम से समाप्त न करे चूंकि इस तरह से फोन की बैटरी गर्म हो जायेगी। इसकी वजह से फोन पर अधिक प्रेशर होता है चूंकि स्टोरेज के भरे रहें से प्रोसेसर धीमा काम करने लगता है और गर्मी छोड़ने लगता है। ऐसे में फोन की बैटरी फटने का खतरा बढ़ जाता है।
- अपने फोन को किसी भी समय ज्यादा गर्मी वाले स्थान पर न रखे चूंकि अधिक तापमान पर फोन में धमाका होने के चांसेज बढ़ जाते है।