Online Clothes Shopping: कपड़ो पर खरीदारी की काफी विकल्प देने वाली फेमस वेबसाइटों में शॉपिंग की वृद्धि देखने को मिली है। इसके बाद भी मॉल एवं स्टोर्स में जाकर कपड़े की शॉपिंग करने का चलन भी जारी है। देश के कपड़ा उद्योग पर हुए एक खास सर्वे में इस बात के आंकड़े सामने आए है। हमारे देश के कपड़ा उद्योग का विस्तार भी काफी है एवं विश्वभर के नामी कपड़ो के ब्रांड यहां पर बिकने आते है।
लोगो के पास भी अपने पसंद के लिए काफी ऑप्शन उपलब्ध है जैसे कोई टेलर से कपड़े सिलवाता है और कोई शोरूम से लेना पसंद करता है। लेकिन मॉडर्न दौर में काफी लोगो में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज भी बढ़ने लगा है। एक सर्वे इस मामले में जानकारी देता है कि लोगो में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ा हो किंतु लोगो में कपड़ो को लेकर इस समय भी मॉल एवं स्टोर्स का रुख कम नहीं हुआ है।
ऑनलाइन शॉपिंग में मॉल-स्टोर्स पसंदीदा
एक फेमस मैग्जीन के सर्वे से पता चला है कि कपड़ो के मामले में बहुत सारे ऑप्शन देने वाली लोकप्रिय वेबसाइटों सहित ऑनलाइन शॉपिंग में जरूर वृद्धि हुई है। इसके बावजूद इस मामले में मॉल एवं स्टोर्स का दबदबा कायम है। इस सर्वेक्षण के परिणामों को देखे तो यहां पर भी करीबन आधे लोगो का मानना है कि आज भी वे कपड़ो की शॉपिंग में पहले उसको ट्राई करने के लिए मॉल एवं शॉप पर ही डिपेंड है।
मॉल-स्टोर्स के दबदबे की वजह
सर्वे के परिणामों पर ध्यान दे तो इसमें सम्मिलित हुए 47% लोगो ने इशारा दिया है कि वो खासतौर पर अपने कपड़ो की खरीदारी के मामले में एक मॉल अथवा स्टोर में जाने की चाहत रखते है। इस जगह पर उनको अपने कपड़ो को टेस्ट करने का चांस मिल सके। साथ ही 40% लोगो ने कहा कि कपड़ो की शॉपिंग में इन-स्टोर्स एवं ऑनलाइन ही सही मिश्रण है।
बड़े ई-कॉमर्स में कपड़े की कम शॉपिंग
हालांकि देश में ई-कॉमर्स वेबसाइट का दायरा रोज बढ़ता ही जा रहा है एवं विश्वभर के नामी ब्रांड के कपड़े ऑनलाइन स्टोर्स पर मिलने लगे है। साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग में काफी तरह की छूट भी मिलने लगी है। फिर भी भारत में कपड़ो की शॉपिंग के मामले में ऑनलाइन वेबसाइट अभी भी पीछे ही बनी हुई है। यहां सर्वे दर्शाता है कि कपड़ो की खरीदारी के मामले में 4% फैमिली ही कपड़ो की खरीदारी के लिए उनके खास चैनल की तरह से ई-कॉमर्स का इस्तेमाल कर रहे है वही 9% कहते है कि वो कपड़ो को कस्टम-मेड अथवा टेलर से सिलाना चाहते है।
यह सर्वे 11 हजार से अधिक लोगो पर किया गया है और इसमें से 4% लोगो ने कपड़े लेने के मामले में ऑनलाइन शॉपिंग को अधिक महत्व दिया है और अपने फैसले पर काफी कारण भी बताए। इसमें से 37% ने बढ़िया छूट को ऑनलाइन कपड़ो की शॉपिंग की वजह मानी, वही 29 % ने शॉपिंग के बाद वापसी एवं पैसे वापस मिलने के कारण ऑनलाइन शॉपिंग को अच्छा बताया। साथ 26% कहते है कि ऑनलाइन खरीदारी के समय कपड़ो की काफी अधिक रेंज भी मिल जाती है। इसमें पुराने से आज के डिजाइन भी मिल रहे है तो यह अच्छा ऑप्शन हो जाता है।
मॉल-स्टोर्स को महत्व देने के कारण?
ऑनलाइन कपड़ो की खरीदारी पर छूट के साथ ही रिटर्न एवं पैसे वापसी के मौके के बाद भी कुछ लोगो ने सर्वे में मॉल एवं स्टोर्स को कपड़े की शॉपिंग पर अधिक तरजीह दी। इसको लेकर को बड़ी वजहों को बताते है वही 81% को स्टोर्स एवं मॉल में ड्रेस को ट्राई करने को बड़ी वजह कहा। 28% मार्केट की शॉप में मोल-भाव करके कपड़े ट्राय करने को बड़ी वजह गिनते है।
यह भी पढ़े:- Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती के सही दिन को जान ले, पूजा विधि और लाभकारी उपायों को भी देखे
ऑनलाइन कपड़े की शॉपिंग से दूरी के कारण?
एक रिपोर्ट बताती है कि कोराेना लहर के दौरान ऑनलाइन कपड़ो की शॉपिंग का प्रचलन जोरो से बढ़ा है। किंतु लहर के जाने पर लोगों ने फिर से मॉल एवं शॉप का रुख कर लिया है। विशेषरूप से कपड़ो के मामले में लोकल शॉप एवं मॉल के बहुत से ब्रांड के स्टोर्स को तरजीह मिलने लगी। ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे बड़ी दिक्कत इसके डिलीवरी फीस, वापसी के चार्जेज आदि रही है।