कामकाजी महिलाओं के लिए पैसों की बचत के खास टिप्स, फार्मूला 50-30-20 भी जाने

Women Saving Practical Tips: भारतीय लोगो ने हमेशा ही पैसे की सेविंग को काफी महत्व दिया गया है और घरेलू महिलाओ तो सेविंग में काफी रुचि लेती है। मां, दादी, नानी, बहन आदि सभी को उनके अनुसार सेविंग करते देखा जाता है। किंतु आज के युग में मुद्रास्फीति ने लोग…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Women Saving Practical Tips: भारतीय लोगो ने हमेशा ही पैसे की सेविंग को काफी महत्व दिया गया है और घरेलू महिलाओ तो सेविंग में काफी रुचि लेती है। मां, दादी, नानी, बहन आदि सभी को उनके अनुसार सेविंग करते देखा जाता है। किंतु आज के युग में मुद्रास्फीति ने लोग को काफी परेशान कर दिया है। लोगो के आम जिंदगी के खर्चे में भी काफी वृद्धि हुई है तो घर एवं कामकाजी दोनो ही महिलाओ के लिए सेविंग कर पाना थोड़ा कठिन तो हुआ ही है। लेकिन आपको हम कुछ इसी टिप्स बताने वाले है जोकि आप ज्यादा सेविंग का मौका देगी।

पैसे को कमाना एवं बचत करना दोनो ही को एक आर्ट एवं आवश्यकता कहा गया है। आज बढ़ती महंगाई के कारण मेट्रोसिटी के साथ ही छोटे नगरों में भी सही लाइफस्टाइल मेंटेन करना लोग के लिए कठिन होता जा रहा है। तो लोगो का इनकम के साथ सेविंग पर ध्यान देना भी काफी अहम होता जा रहा है। सेविंग के काम को आप 50-30-20 के नियम से कर पाएगी जोकि खर्चे को आवश्यकता, चाहत एवं टारगेट के हिसाब से तय करेगा।

50-30-20 फॉर्मूले को अपनाए

यह खास नियम आपके वेतन का 50 फीसदी आवश्यकताओं में, 30 फीसदी चाहतों में एवं 20 फीसदी हिस्से की सेविंग की बात करता है। सेविंग में उस धन को भी जगह मिलेगी जोकि आप अपने आने वाले टाइम के टारगेट को पाने में होंगे तो इनको सर्वाधिक मिलेगा। पैसे के प्रबंधन में सबसे बाद भाग 50% पूरे वेतन के आधे हिस्से को दिखाता है तो आपको आधी सैलरी को अपनी आवश्यकताओं पर खर्चना होगा। इन खर्चों को प्रत्येक वर्ष में पूर्ण करना होगा जैसे यूटिलिटी बिल, किराया एवं लोन की किस्तें, मेडिकल खर्चे एवं खाने से जुड़ी चीजों के खर्चा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके बाद बात करते है दूसरे जरूरी भाग यानी 30 फीसदी की, जिसमे आपको अपनी चाहते रखनी है। इसका अर्थ है कि मेंबरशिप, छुट्टियां, जिम आदि चीजों को और कभी बाहर जाकर डिनर करना इत्यादि। इसके बाग तीसरा भाग है बचत और आपके अपनी इनकम के 20 फीसदी भाग को भविष के खर्चा को ध्यान में रखकर बचाना होगा। आप इस पैसे को इमेजेंसी निधि में डालकर रख सकेंगे। चाहे तो आप इसको मकान की खरीदारी में डाउन पेमेंट को लेकर सेव कर सकेंगे।

बजट बनाने से शुरुआत होगी

आप इस बात को अच्छे से जान ले कि सेविंग की शुरुआत बजट को तैयार करके होगी। यदि आपने बजट तैयार नहीं किया है तो आप सही तरीके से सेविंग नही कर सकेगी। आपने रसोई की चीजों को मिलाकर खाने की प्लानिंग से लेकर कूपन एवं कैशबैक का ठीक यूज करना, स्मार्टनेस के साथ शॉपिंग एवं आपातकालीन फंड तैयार करने के साथ अलग से सेविंग भी इसी में आता है।

खरीदारी में बजट को ध्यान में रखे

आप शॉपिंग करते समय कभी भी अपने बजट से बाहर न हो, घर से लिस्ट बनाकर जाए अथवा फोन पर लिस्ट बनाए। स्विगी-जमेटो आदि से खाना मंगवाने से लेकर बाहर खाने जाने को आपने कंट्रोल करना है। बाहर खाने के मामले में हर बार महंगे रेस्त्रा में न जाए और मेन्यू में चीजों की कीमतों को न देखना बजट पर खराब असर डालेगा। वहां बचे खाने के पैकिंग करवाकर भी लाने में पीछे न रहे।

इंटरनेट से कुकिंग टिप्स लें

कोल्ड ड्रिंक्स आदि पर कम खर्च करे और घर के सेहतमंद विकल्प के इंटरनेट पर सर्च करें। खाना बनाना भी इंटरनेट से सीखे और यह आपके लिए उबाऊ भी नही होने वाला है। खाना तैयार करने में टाइम की कमी होने पर अपने पति एवं नौकरानी की मदद ले सकती है। अपने ऊपर ही बजट एवं सेविंग का बोझ डालने पर यह आपको अधिक दूरी तक नहीं जाने देगा।

कमरे के पार्टनर को तलाशे

यदि आपने कुछ वर्ष एवं महीने के लिए अकेले रहना हो तो आपको एक साझीदार को खोजना होगा जोकि आपके कमरे के किराए को आधा बांटने का काम करेगा। साथ ही आपकी साथी रसोई में भी आपकी हेल्प करती है तो ये आपके बजट के साथ मानसिक रूप इस भी मददगार सिद्ध होगा।

यह भी पढ़े:- बच्चे के सेरेलैक में चीनी मिला रहा Nestle, बच्चो को चीनी देने पर डॉक्टर्स की राय जाने

बिलों को सही से मैनेज करें

अपने बिलों पर भी सेविंग करें और देखें किस बिल की सर्विस का कम यूज हो रहा है और उसका बड़ा ऑफर लेकर बैठे है। देखे जैसे इंटरनेट मोबाइल आदि के बिल, टीवी के बिल, बिजली बिल, पानी बिल। अपने बिजली पानी के बिल में कमी करने का पहला काम करें और इसका बेकार एवं गलत प्रयोग बंद करें। AC को चलता छोड़ना, रसोई की चिमनी एवं अन्य सामान बंद न करना आदि हैबिट्स से तौबा करें।

स्मार्ट तरीके से ट्रेवलिंग करें

अपने सैर सपाटे के खर्च में भी कटौती करें जैसे मोड़ ऑफ ट्रेवलिंग करना, छुट्टी में अथवा दूसरे कारणों से घूमने जाना आदि में देखे की कहां पैसे की बचत हो सकती है। टिक की एडवांस बुकिंग करें, रेल अथवा प्लेन से जाने का सही चुनाव करें, होटल एवं होम स्टे लेना? AIRbnb, हॉस्टल आदि विकल्प को देखे। घूमने जाने से पहले अपनी प्लानिंग जरूर करें।

Leave a Comment