Amul Parlour Franchise 2024: अमूल कंपनी से मिलकर अपना बिजनेस शुरू करें, हर महीने लाखो की इनकम का मौका

Amul Parlour Franchise 2024: यदि आपने अमूल डेयरी प्रोडक्ट के व्यवसाय की शुरुआत करनी हो तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हमारे देश में डेयरी उत्पादों का व्यवसाय काफी फायदेमंद साबित होता है चूंकि इनकी मांग सालभर बनी रहती है। वही भारत में सभी लोग अमूल के डेयरी उत्पादों…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Amul Parlour Franchise 2024: यदि आपने अमूल डेयरी प्रोडक्ट के व्यवसाय की शुरुआत करनी हो तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। हमारे देश में डेयरी उत्पादों का व्यवसाय काफी फायदेमंद साबित होता है चूंकि इनकी मांग सालभर बनी रहती है। वही भारत में सभी लोग अमूल के डेयरी उत्पादों में काफी भरोसा रखते है। अब जिन भी लोगो के मन में अमूल फ्रेंचाइजी लेने का विचार आ रहा हो तो वो इसको लेकर काफी फायदा ले सकते है। अमूल कंपनी की तरफ से सभी को अपना कार्य शुरू करने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है और इस ऑफर में बिजनेस करने वाले लोगो को अमूल फ्रेंचाइजी दी जाएगी।

यदि आपको भी डेयरी का बिजनेस करके अच्छी इनकम करनी हो तो इसके लिए “अमूल फ्रेंचाइजी” लेनी होगी। यह भी जान ले कि आप मात्र 2 से 5 लाख रूपये से अमूल के फेमस आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर, अमूल आस्क अथवा अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी ले सकेंगे। आपको केवल दूध के पैकेट पर 2.5 फीसदी तक का फायदा मिल जायेगा। इसी प्रकार से दूसरे उत्पाद से आप 10 से 20 फीसदी तक फायदे ले पाएंगे। तो अब आपको इस व्यापार के बारे में डीटेल्स से बता दें।

अमूल फ्रेंचाइजी के लिए लागत

जिन भी लोगो को अमूल की फ्रेंचाइजी को खोलना हो तो वे जान ले कि आपको इस काम में 2 से 5 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा चूंकि इस काम में आपने जगह पर भी खर्चा करना होगा। अमूल की फ्रेंचाइजी में लगभग 100 वर्ग फीट स्थान की जरूरत होगी। इस काम में आपसे 25 हजार रुपए का सिक्योरिटी शुल्क भी लिया जायेगा।

अमूल पार्लर फ्रेंचाइजी में इनकम

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हम आपको बता ही चुके है कि देशभर के लोग अमूल के उत्पादों पर काफी विश्वास रखते है और भारत के हर एक भाग पर इसको खरीदने वाले लोग है। तो जो भी लोग इसकी फ्रेंचाइजी लेंगे तो उनको काफी फायदा होगा। अमूल की तरफ से MRP पर दुकानदार को कमीशन मिलता है जो बेचे जा रहे उत्पाद पर डिपेंड करता है जैसे अमूल दूध बेचने पर आप 10 फीसदी कमीशन एवं आइसक्रीम बेचने पर आप 20 फीसदी कमीशन पा सकेंगे।

साथ अमूल काफी अन्य प्रोडक्ट जैसे हॉट चॉकलेट ड्रिंक्स एवं शेक इत्यादि की सेल करने पर 50% तक कमीशन भी मिलेगा। यदि आप अच्छा बिजनेस कर पा रहे है तो आप अमूल के उत्पादों को बेचकर प्रति माह में 1 लाख रुपए तक की इनकम कर सकेंगे।

अमूल की फ्रेंचाइजी के लिए एप्लीकेशन देने की प्रक्रिया

अमूल की फ्रेंचाइजी लेनी हो तो सबसे पहले आपने आवेदन करना है जिसको आप अमूल की आधिकारिक ईमेल आईडी retail@amul.coop से कर सकेंगे। साथ ही आपको फ्रेंचाइजी से जुड़ी डीटेल्स अमूल की आधिकारिक वेबसाइट https://amul.com/ से भी मिल सकेगी।

अमूल के प्रॉफिट देने वाले प्रोडक्ट

घीचॉकलेट
मिल्क मेडबेवरेजेज
पाउच मिल्करोटी सॉफ्टनर
अमूल दूधअमूल सार क्रीम
ब्रेड स्प्रेडअमूल पीनट स्प्रेड
मिठाई रेंजअमूल रेसिपीज
आइस क्रीमफ्रेश क्रीम
अमूल प्रोटीन प्रोडक्ट्सहैप्पी ट्रीट्स
दहीअमूल कैटल फीड
अमूल पुफलसचीज़ सॉस
मिल्क पाउडर

अमूल फ्रैंचाइजी लेने में जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट आकार के फोटोज
  • पते का प्रमाण
  • आईडी
  • जमीन के दस्तावेज
  • NOC
  • ईमेल आईडी
  • लीज एग्रीमेंट
  • फोन नंबर
  • बैंक अकाउंट पासबुक।

यह भी पढ़े:- Jal Jeevan Mission Bharti 2024: बिना परीक्षा के जल जीवन मिशन में नौकरी पाए, भर्ती में आवेदन सहित अन्य डीटेल्स देखे

अमूल पार्लर फ्रेंचाइजी लेने का तरीका

  • सबसे पहले आपने अमूल की ऑफिसियल वेबसाइट https://amul.com/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने दी जा रही डीटेल्स को पढ़ना है।
  • इसमें आप अमूल पार्लर खोलने, डिस्ट्रीब्यूटर बनने एवं अमूल में जॉब करने की जानकारी मिलेगी।
  • अब अमूल पार्लर खोलने के लिए आपने कस्टमर सर्विस नंबर 022-68526666 पर कॉन्टैक्ट करना है। आप नंबर सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से साय 6 बजे तक एक्टिव रहता है।
  • अमूल फ्रेंचाइजी से संबंधित सूचना को आप retail@amul.coop में ईमेल भेजकर पा सकेंगे।
  • सभी डिटेल्स पा लेने पर आपने GCMMF Ltd. के नाम पर चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट द्वारा कंपनी को तय सिक्योरिटी अमाउंट देनी है।

Leave a Comment