Nirman Shramik Sulabh Awas Yojana 2024 : राजस्थान की सरकार ने अपने श्रमिक नागरिकों की आवास से जुड़ी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए सुलभ आवास स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम में सरकार योग्यता रखने वाले श्रमिक लोगो को आवास बनाने को लेकर 1.50 लाख रुपए तक की मदद देने वाली है। जिन भी श्रमिको के पास अपने पक्के घर बनाने को लेकर पैसा नही तो तो वे इस स्कीम की मदद से पक्का घर बना सकेंगे। योग्यता रखने वाले सभी श्रमिको को यह स्कीम अप्लाई करने पर मदद राशि देने वाली है।
अब जो भी राजस्थान के श्रमिक है और इस आवास स्कीम के लाभार्थी बनना चाह रहे हो तो उनके पास तय की गई पात्रताओं का होना अनिवार्य है। पात्र लोग ही इस स्कीम में अप्लाई कर सकेंगे और आज के इस ले लेख में आपको निर्माण श्रमिक सुलभ आवास स्कीम क्या है, इसके फायदे एवं उद्देश्य, जरूरी पात्रताएं एवं डॉक्यूमेंट्स के साथ ही इसके अप्लाई प्रोसेस की जानकारी देंगे। इस वजह से आपको यह लेख ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना क्या है?
साल 2016 की पहली जनवरी में राजस्थान की सरकार ने निर्माण सुलभ आवास स्कीम को शुरू किया था। इस स्कीम के अंतर्गत गरीब एवं श्रमिक वर्गो के लोगो को अपने पक्के घर को बनाने हेतु 1.5 लाख रुपए की मदद मिलेगी। अगर श्रमिक को अपने प्लाट पर 5 लाख रुपए की खर्चे पर घर बनाना हो तो इसके खर्च में से 25 फीसदी सरकार की तरफ से मिलेगा।
आवेदक को लोन की रकम DBT मोड से बैंक खाते में मिलेगी। इस स्कीम को शुरू करने का मूल प्रयोजन श्रमिक के जीवन में अच्छे परिवर्तन लाना है। आवेदक को स्कीम में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अप्लाई प्रोसेस करना है।
श्रमिक सुलभ आवास योजना के लाभ
- इस स्कीम में राजस्थान की सरकार आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिक परिवार को अपने मकान के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए की मदद देती है।
- यदि किसी श्रमिक को अपने प्लाट पर घर बनाना हो और इस काम में 5 लाख रुपए का खर्च आता हो तो सरकार इसमें से 25 फीसदी का खर्च देगी।
- यह स्कीम सिर्फ निर्माण श्रमिको को फायदा देगी।
- जिन भी श्रमिको के पास अपना पक्का घर नहीं है तो उनको स्कीम से काफी फायदा मिलेगा।
- जो श्रमिक केंद्र अथवा प्रदेश सरकार की आवास स्कीम का फायदा ले चुके है तो श्रमिक आवास स्कीम में अयोग्य होंगे।
- आवेदक की पात्रताओं को नगरी विकास विभाग अथवा आवास स्कीम से जुड़े डिपार्टमेंट के अध्यक्ष करेंगे।
निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना में पात्रताएं
- स्कीम में निम्न वर्ग के परिवारों को विशेष लाभ दिया जाएगा।
- उम्मीदवार के पास सभी डॉक्यूमेंट्स हो।
- पात्रताएं पूर्ण करने वाले सभी श्रमिक लाभार्थी बनेंगे।
- स्कीम में BPL, एससी, एसटी वेज के आवेदक को खास ध्यान मिलेगा।
- सिर्फ 2 पुत्री वाले श्रमिक परिवार को ही स्कीम का फायदा मिलेगा।
- राजस्थान के मूल निवासी श्रमिक ही इसके लाभार्थी होंगे।
- आवेदक का न्यूनतम 1 साल तक सनिर्माण कर्मकार मंडल में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
- श्रमिक के पास अपना प्लाट अवश्य हो और यह जमीनी विवाद एवं बंधन से मुक्त प्रॉपर्टी हो ।
- यदि श्रमिक की सालाना इनकम 2.5 लाख से ज्यादा न हो तो वे आवेदन कर सकेगा।
- श्रमिक के पास आधार कार्ड से जुड़ा बैंक खाता जरूर हो।
श्रमिक सुलभ आवास योजना में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- श्रमिक पंजीयन कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो।
यह भी पढ़े:- Bharat Loan 2024: खराब सिबिल होने पर भी यह एप दे रहा है 60,000 रुपए तक का लोन, घर से ही अप्लाई करें
श्रमिक सुलभ आवास योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना
- सबसे पहले आपने श्रमिक विभाग, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.rajasthan.gov.in/ पर जाना है।
- होम पेज में आपने “BOCW Board” विकल्प चुनना है।
- इसके बाद आपने “स्कीम्स” के विकल्प के चुनना है।
- नए पेज में आपने “निर्माण श्रमिक सुलभ आवास योजना” विकल्प को चुनना है।
- मिले फॉर्म में सभी डीटेल्स सही प्रकार से भरे।
- फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन फाइल को अपलोड करके “Submit” बटन दबा दें।
- ये सभी स्टेप्स सही से करने पर आपका स्कीम में आवेदन पूर्ण हो जायेगा।