Aadhar Card me Mobile Number Jodna: सभी लोग इस बात से परिचित है कि आधार कार्ड काफी अहम डॉक्यूमेंट है जोकि इस समय पर सभी कार्यों में अनिवार्य रखता है। अब बैंक खाता खोलना हो, सरकारी डॉक्यूमेंट्स तैयार करना हो अथवा सरकार की स्कीम का फायदा लेना हो। ऐसे बहुत से कामों में मोबाइल नंबर से लिंक्ड आधार कार्ड काफी जरूरी हो जाता है।
आधार का OTP भी काफी सारे कार्यों में इस्तेमाल करते है और यदि किसी का आधार कार्ड उसके मोबाइल से जुड़ा नहीं होगा तब उसको बहुत कार्यों में दिक्कत होगी। इसी वजह से हम आपको आज के लेख में मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीके को बताएंगे। अब जिन भी लोगो को आधार कार्ड से मोबाइल नंबर से लिंक करने की डीटेल्स पानी हो वे इस लेख को आखिरी तक ध्यान से पढ़े।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक क्यों जरूरी?
आपके आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना काफी अनिवार्य है। आधार से जुड़ी सभी सेवाओं के फायदे लेने को लेकर आधार का मोबाइल नंबर से जुड़ा होना जरूरी है। आपको जानकारी ही होगी कि बहुत सी सरकार की स्कीम में आवेदक से आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की मांग होती है चूंकि OTP आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही भेजते है।
ऐसे आप हर एक स्कीम का फायदा काफी सेफ तरीके से पा सकेंगे। सेल्फ सर्विस अपडेट सर्विस वेबपोर्टल को प्रयोग करने में भी आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। इसका अर्थ है कि आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की ऑनलाइन सर्विस के लाभ लेने में जरूरत होगी।
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से ऑफलाइन जोड़ना
- सबसे पहले आपने अपने क्षेत्र के आधार पंजीकरण अथवा अपडेशन केंद्र पर जाना होगा।
- यहां पर अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के आधार एनरोलमेंट फॉर्म को लेकर इसमें अपने मोबाइल नंबर को डालना है।
- इस फॉर्म में सभी डीटेल्स देने के बाद इसको जमा कर दें।
- आपको सत्यापन के लिए अपनी बायोमेट्रिक भी देनी होगी।
- फिर निर्धारित शुल्क को दें और कर्मचारी से एक रिसिप्ट भी लेनी है।
- स्लिप में आपको ‘अपडेट रिक्वेस्ट नंबर’ मतलब URL मिलेगा जिससे आधार अपडेशन का स्टेटस की ट्रैकिंग होगी।
- ध्यान दें कि आधार में मोबाइल नंबर की अपडेशन में आपने दूसरे आधार कार्ड को नहीं लेना है।
- मोबाइल को आधार से जोड़ने पर आप आधार से जुड़ी सर्विस के फायदे लेने में आधार के OTP को इस्तेमाल कर सकेंगे।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन लिंक करना
- सबसे पहले आपने भारतीय डाकसेवा की ऑफिशियल वेबसाइट https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx को ओपन करना है।
- होम पेज में आपने अपने नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आदि डीटेल्स को देना है।
- इसके बाद नीचे की तरफ आकार “PPB -Aadhaar Service” ऑप्शन को चुनना है।
- फिर आधार को जोड़ने को लेकर “UIDAI-मोबाइल/ ई-मेल” ऑप्शन को चुनना है।
- सभी डिटेल देकर “रिक्वेस्ट” ऑप्शन को चुने।
- आपको पंजीकृत मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा तब आपने “कंफर्म सर्विस रिक्वेस्ट” विकल्प को चुनना है।
- ये सब कुछ कर लेने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिससे आवेदन का स्टेटस देख सकेंगे।
- यह डीटेल्स डालने पर आपकी रिक्वेस्ट समीप के पोस्ट ऑफिस में भेजी जाएगी।
- वेरिफिकेशन प्रोसेस के पूरी हो जाने एवं अफसर के आपके एड्रेस में जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने पर मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़े:- PFMS Payment Check New Portal: हर सरकारी स्कीम से मिलने वाले पैसों को इस एक पोर्टल पर चेक करें
आधार नंबर को मोबाइल नंबर से जोड़ने में जरूरी दस्तावेज
इस काम को करने में आपको सिर्फ एक आधार कार्ड की छायाप्रति की ही जरूरत पड़ेगी और इसके अलावा अन्य डॉक्यूमेंट्स की डिमांड नही होगी।
आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से जोड़ने की फीस
आधार कार्ड को मोबाइल से जोड़ने के काम में आपसे किसी फीस की डिमांड नही होगी किंतु यदि आपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर में बदलाव करना हो तो इस काम में आपसे 50 रुपए की फीस ली जाएगी। साथ ही कोई अफसर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन को करने घर आता है तो वो अपनी फीस ले सकता है।