PFMS Payment Check New Portal: सरकार सभी आधिकारिक कामों को ऑनलाइन तरीके से करने की कोशिश करने में लगी है और इस काम में वो बहुत से वेबपोर्टल की मदद से कर रहे है। इस प्रकार से लोगो को सभी स्कीम के फायदे घर से ही मिल पा रहे है और वे सरकार की सभी स्कीम्स की डिटेल्स भी ऑनलाइन पा ले रहे है। इसी प्रकार से सरकार ने एक ऑनलाइन वेबपोर्टल PFMS यानी पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम को जारी किया है।
इस वेबपोर्टल की मदद से सरकारी स्कीम में मिलने वाली सब्सिडी एवं भारत सरकार से मिलने वाली मदद के पैसों का हिसाब देख सकते है। इस लेख में आप PFMS की मदद से पेमेंट की स्थिति की जानकारी ले सकेगे। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए आपको हमारे लेख को आखिरी तक पढ़ना होगा।
PFMS क्या है?
PFMS को विस्तृत रूप में Public Financial Management System कहते है जोकि पब्लिक वित्तीय पबंधन सेवा कहलाता है। इस वेबपोर्टल से सब्सिडी एवं मदद के पैसों का हिसाब चेक कर सकेंगे ताकि सभी डीटेल्स बड़ी सरलता से मिल जाए। यह पोर्टल डिबिटी मोड से पैसे को सीधे उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में जमा करते है। लोगो को इस वेबपोर्टल पर PFMS Payment Check करके डीटेल्स का प्रिंट लाने का मौका भी मिलेगा।
PFMS पेमेंट चेकिंग पोर्टल के लाभ
- इस पोर्टल की मदद से सरकार से किसी भी राशि को सीधे ही उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में डालने का मौका मिलता है।
- इस प्रकार से व्याप्त भ्रष्टाचार में भी कमी आती है।
- छात्रवृति के पैसे भेजने के काम में पारदर्शिता आती है।
- लाख करोड़ की लाभ राशि भी बैंक अकाउंट में जमा की जा सकेगी।
- इस सरकारी पोर्टल के ऑनलाइन प्रोसेस से कागजी कार्यवाही से मुक्ति मिलेगी।
- जिन लोगो को लाभ मिल रहा है वो बड़ी सरलता से मिली रकम का हिसाब चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़े:- E Shram Card New List 2024: ई श्रम कार्ड की नई लिस्ट जारी हुई, ऐसे चेक करके 1000 रुपए पाए
PFMS पोर्टल पर पेमेंट स्टेटस चेक करना
- सबसे पहले आपने PFMS पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/Home.aspx पर जाना है।
- होम पेज में आपने “Know Your Payments” विकल्प को चुनना है।
- नए पेज में सभी डीटेल्स जैसे – बैंक, खाता संख्या, कंफर्म खाता संख्या इत्यादि को दर्ज करना है ।
- फिर कैप्चा कोड को डालकर “Send OTP on Registered Mobile No” ऑप्शन को चुनना है।
- मोबाइल पर मिले OTP को सही से वेरीफाई कर दें।
- इसके बाद PFMS की भुगतान स्थिति आपको प्राप्त हो जाएगी।