Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024: सरकार सभी बेरोजगारों को देगी 1500 रुपए की मदद, इस तरह से अप्लाई करें

Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024: यूपी सरकार ने अपने प्रदेश के बेरोजगार युवकों को मदद देने के उद्देश्य से रोजगार संगम भत्ता स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत शिक्षित बेकार युवकों को प्रत्येक माह में पैसों की मदद मिलने वाली है। प्रदेश में काफी ऐसे बेरोजगार युवक है…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Rojgar Sangam Bhatta Yojana 2024: यूपी सरकार ने अपने प्रदेश के बेरोजगार युवकों को मदद देने के उद्देश्य से रोजगार संगम भत्ता स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत शिक्षित बेकार युवकों को प्रत्येक माह में पैसों की मदद मिलने वाली है। प्रदेश में काफी ऐसे बेरोजगार युवक है जोकि शिक्षित होने पर भी खराब वित्तीय हालत में है। इनको अपनी काबिलियत पर कोई भी जॉब नहीं मिल पा रहा है।

यदि आपने भी रोजगार संगम भत्ता स्कीम के अंतर्गत फायदा लेना हो तो आपको उत्तर प्रदेश रोजगार संगम भत्ता पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेना है। अब आपको हम इस लेख के द्वारा रोजगार संगम भत्ता स्कीम, इसके फायदे एवं उद्देश्य, जरूरी पात्रताएं के साथ ही स्कीम की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की जानकारी देंगे।

रोजगार संगम भत्ता योजना

जैसे हम आपको जानकारी दे चुके है कि यूपी सरकार ने बेरोजगार युवकों को लेकर रोजगार संगम भत्ता स्कीम की शुरुआत कर चुकी है। यह स्कीम कक्षा 12 से ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई कर चुके युवकों को प्रत्येक माह में 1 हजार से 1,500 रुपए तक की वित्तीय मदद देने वाली है। इसके अलावा इन युवकों को सरकार से रोजगार पाने में भी सहायता मिलेगी। अब जो भी इस स्कीम में लाभार्थी बनने के इच्छुक हो वे यूपी रोजगार संगम भत्ता स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करना ले।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

प्रदेश सरकार की तरफ से भी काफी बार रोजगार मेलो को लगाया जाता है जिससे बेरोजगार नौजवान अपना रजिस्ट्रेशन करके काम को ढूंढ सके। इन नवजवानों को रोजगार संगम भत्ता स्कीम में रजिस्ट्रेशन कर लेने पर जॉब ढूढने में सरलता होगी। इस स्कीम में 70 हजार से ज्यादा जिले के नौजवान जॉब पा सकेंगे चूंकि सरकार 72 हजार खाली पोस्टों में पढ़े -लिखे बेरोजगार नौजवानों को सेलेक्ट करेगी।

यूपी रोजगार संगम भत्ता योजना का उद्देश्य

यूपी की प्रदेश सरकार की तरफ से रोजगार संगम भत्ता स्कीम की शुरुआत करके का मूल प्रयोजन प्रदेश के बेकार शिक्षित युवकों को पैसों की मदद देना है जिससे वे आत्मनिर्भर होकर किसी गवर्नमेंट अथवा प्राइवेट जॉब को ढूंढ सके। बहुत से युवक है जो पढ़े-लिखे होने पर भी पैसे के मामले में दिक्कत होने की वजह से कोई जॉब नहीं ढूंढ पा रहे है। उनको अपनी शैक्षिक योग्यताओं के अनुरूप जॉब भी नही मिल रही है। ऐसे ही लोगो की मदद करने हेतु सरकार यह स्कीम लाई है। इससे उनकी वित्तीय हालत में विकास होगा और उनको कोई जॉब भी मिल सकेगी।

रोजगार संगम भत्ता योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस स्कीम के माध्यम से प्रदेश सरकार पढ़े-लिखे बेकार युवकों को पैसों की मदद देगी जिससे नौजवान वर्ग को वित्तीय मदद के द्वारा सरकारी अथवा निजी जॉब मिल पाए।
  • इन लाभार्थियों को स्कीम में रोजगार के मौके एवं स्किल ट्रेनिंग का फायदा भी मिलेगा।
  • जिन भी युवकों ने कक्षा 12 अथवा ग्रेजुएशन कर लिया हो उनको सरकार से 1 हजार से 1500 रुपए तक की मदद बेरोजगार भत्ते की तरह से प्रत्येक माह में मिलेगी।।
  • यह स्कीम इन लाभार्थियों को उस समय तक फायदा देगी जिस समय तक वे कोई जॉब नहीं पा लेते।
  • स्कीम से बेकार युवकों को जॉब को ढूढने में मदद होगी और वे आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे।
  • इस स्कीम में 72 हजार से ज्यादा खाली पोस्टों पर भर्ती भी करेंगे जिससे प्रदेश में जॉब के मौके पैदा होंगे।
  • प्रदेश में बेरोजगारी दर भी कम होगी एवं नौजवान पैसों की कमी के बैगर ही सरलता से जॉब ढूंढ सकेंगे।

रोजगार संगम भत्ता योजना की पात्रताएं

  • आवेदक यूपी राज्य का मूल निवासी हो।
  • सिर्फ पढ़े-लिखे मतलब क्लास 12 कर चुके नौवजवान ही आवेदक होंगे।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 35 साल के मध्य हो।
  • आवेदक के पास जरूरी डॉक्यूम्ट्स हो।

रोजगार संगम भत्ता योजना में जरूरी योग्यताएं

  • आधार कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • शिक्षा संबंधी प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट आकार के फोटोज
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पते के प्रमाण पत्र
  • ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

यह भी पढ़े:- Mahtari Vandana Yojana 2nd Installment: इस दिन आएगी महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त

रोजगार संगम भत्ता योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आपने रोजगार संगम यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जाना है।
  • होम पेज में “न्यू रजिस्ट्रेशन” ऑप्शन को चुनना है।
  • नए पेज में आपने जरूरी डीटेल्स को डालना है।
  • फिर शिक्षा संबंधी एवं बैंक खाते की जानकारी के डॉक्यूमेंट को अपलोड करे।
  • फिर आपने अपने फोटो एवं सिग्नेचर को डालकर “Submit” बटन को दबा देना है।
  • ऐसे आपकी यूपी रोजगार संगम भत्ता स्कीम में अप्लाई प्रोसेस पूर्ण होगी।
  • आवेदन के वेरिफाई हो जानें पर आपके अकाउंट में 1 हजार से 1,500 रुपए तक रकम जमा होगी।

रोजगार संगम भत्ता योजना पोर्टल पर लॉगिन करना

  • सबसे पहले आपने रोजगार संगम यूपी स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज में आपने “Login” बटन को दबाना है।
  • नए पेज में आपने “जॉब सीकर” ऑप्शन को चुनना है।
  • अब यूजर आईडी एवं पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन दबा दें।
  • ये सभी स्टेप्स करके आप रोजगार संगम भत्ता स्कीम में लॉगिन कर सकेंगे।

Leave a Comment