Ayushman Card Apply Online: आयुष्मान कार्ड के लिए घर से ही अप्लाई करने की प्रक्रिया जाने

Ayushman Card Apply Online : भारत सरकार ने देशभर के वंचित वर्ग के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आयुष्मान कार्ड स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत कार्ड धारक परिवार को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा मिल जायेगा। इस स्कीम में अभी तक 30…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Ayushman Card Apply Online : भारत सरकार ने देशभर के वंचित वर्ग के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आयुष्मान कार्ड स्कीम को शुरू किया है। इस स्कीम के अंतर्गत कार्ड धारक परिवार को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ बीमा मिल जायेगा। इस स्कीम में अभी तक 30 करोड़ से ज्यादा लोगो को आयुष्मान कार्ड बनकर मिल चुका है। अब जो लोग भी इस स्कीम में लाभार्थी बनने के इच्छुक है वो आयुष्मान कार्ड को लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

कोई भी योग्य व्यक्ति चाहे तो इस लाभकारी सरकारी स्कीम में अप्लाई करके 5 लाख रुपए की रकम का फ्री उपचार पा सकता है। इस लेख में आपको ऑनलाइन तरीके से आयुष्मान कार्ड का आवेदन करने का प्रोसेस बताएंगे जिसके आप अपने घर पर ही स्मार्टफोन अथवा लैपटॉप से पूर्ण कर सकेंगे। इस प्रकार से अब से आपको यहां वहां पर आवेदन करने को परेशान भी नही होना पड़ेगा। अब आप सही जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।

आयुष्मान कार्ड क्या है?

साल 2018 में पीएम मोदी के कार्यकाल में ही भारत सरकार की तरफ से वंचित वर्ग के नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत स्कीम शुरू की गई थी। इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को 5 लाख रुपए तक का फ्री हेल्थ बीमा मिल रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत फायदा लेने वाले नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपए की राशि का निशुल्क उपचार मिलता है। इस कार्ड को प्रत्येक वर्ष अपडेट भी किया जाता है तो ऐसे हर वर्ष कार्डधारक ओ 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार मिल जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लाभार्थी इस कार्ड से स्कीम में जोड़े गए बहुत से प्राइवेट एवं गवर्नमेंट अस्पताल से अपना निःशुल्क उपचार करवा सकेगा। इस स्कीम को लाने के पीछे सरकार की मंशा वंचित तबके के नागरिकों तक भी हेल्थ से जुड़ी सेवाओं को पहुंचाना है। अब आपको भी इस स्कीम में लाभार्थी बनना हो तो आप घर से ही आयुष्मान कार्ड का आवेदन कर सकेंगे।

आयुष्मान कार्ड के लिए जरूरी योग्यताएं

  • आयुष्मान कार्ड के लिए केवल भारत का स्थाई निवासी ही अप्लाई कर सकता है।
  • सिर्फ भारतीय नागरिक ही आयुष्मान कार्ड का आवेदन कर सकेंगे।
  • यह स्कीम BPL वर्ग के पिछड़े लोगो को लाभान्वित करेंगी।
  • जो परिवार सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में आते है वो आवादन कर सकते है।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में लाभार्थी होने भी अप्लाई कर सकेंगे।

आयुष्मान कार्ड में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ।

यह भी पढ़े:- Ayushman Card Hospital List: आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज करने वाले हॉस्पिटल की लिस्ट देखना जाने

आयुष्मान कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले आपने आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • होम पेज पर “Beneficiary Login” टैब को चुने।
  • अब नए पेज में अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को टाइप करके OTP को सत्यापित करें।
  • फिर eKYC विकल्प को चुनकर सत्यापन का प्रोसेस पूरा कर लें।
  • फिर नए पेज में जिस भी मेंबर का आयुष्मान कार्ड बनाना हो उसको चुने।
  • अब आपकी eKYC का आंकलन को चुनकर लाइव फोटो के लिए कंप्यूटर फोटो के आइकन को चुने और फोटो अपलोड करें।
  • इसके बाद एडिशनल विकल्प को चुनना है एवं आवेदन फॉर्म में सभी डीटेल्स को ध्यान से भरे।
  • ये सभी करने के बाद आपने फॉर्म को “सबमिट” करना है।
  • सभी कुछ ठीक होने की दशा में 24 घंटो के भीतर ही आपका आयुष्मान कार्ड स्वीकृत हो जायेगा।
  • इसके बाद आप अपने मोबाइल पर ही कार्ड को डाउनलोड भी कर सकेंगे।

Leave a Comment