ATM कार्ड खो गया, बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें, देखें

कभी भी किसी व्यक्ति का जब ATM कार्ड गुम होता है तो आपको उसके खो जाने का दुख नहीं बल्कि तुरंत ही उसे ब्लॉक करा लेना चाहिए क्योंकि इससे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति आपके खाते से पैसे निकाल सकता है जिससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। एटीएम कार्ड ब्लॉक…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

कभी भी किसी व्यक्ति का जब ATM कार्ड गुम होता है तो आपको उसके खो जाने का दुख नहीं बल्कि तुरंत ही उसे ब्लॉक करा लेना चाहिए क्योंकि इससे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति आपके खाते से पैसे निकाल सकता है जिससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के बाद कोई भी अनजान व्यक्ति आपके खाते से एक भी पैसा नहीं निकाल पाएगा। एसबीआई अपने ग्राहकों को कई तरीके प्रदान करता है जिससे वे अपने एटीएम कार्ड के साथ डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के यदि आप कस्टमर हैं तो आप कॉल, SMS, इंटरनेट बैंकिंग तथा SB Iक्विक एप के तहत भी कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।

प्रत्येक बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को यह सलाह दी जाती है की वे अपने कार्ड को सुरक्षित रखें तथा यदि कभी आपसे कार्ड खो जाता है तो उसे तुरंत ही ब्लॉक करा ले। लेकिन कई लोगों को ATM कार्ड खो जाने तथा बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखनी नहीं आती जिससे वे और अधिक परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपको एटीएम कार्ड बंद करवाने की एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं।

ATM कार्ड खो जाने पर लिखें ऐसे एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
शाखा का नाम
ब्रांच (गांव/शहर का नाम)
विषय – एटीएम कार्ड खो जाने एवं चोरी के सम्बन्ध में

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ पर लिखें) आपके बैंक का खाता धारक हूँ। आपकी बैंक शाखा (बैंक शाखा का नाम लिखें)

में मेरा सेविंग अकाउंट बना हुआ है। जिसका अकाउंट नंबर (अपना खाता नंबर लिखें) तथा मेरा एटीएम कार्ड (कार्ड नंबर लिखें) कहीं खो गया है। और मुझे इस बात का डर है कि ये कहीं चोरी ना हो जाए और मेरा अकाउंट खाली ना हो जाए। इसलिए आप मेरे ATM कार्ड को ब्लॉक कर दें।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा ATM कार्ड ब्लॉक कर दें और इसके साथ ही मेरे इस खाते पर एक नया एटीएम कार्ड जारी करने की पूरी कोशिश करें। मैं इस कार्य के लिए आपका सदैव आभारी रहूँगा/रहूंगी।

धन्यवाद !
दिनांक –
प्रार्थी का नाम-
अकाउंट नंबर-
मोबाइल नंबर –
पता-
हस्ताक्षर

एप्लीकेशन जमा होने के बाद कुछ ही समय पश्चात बैंक आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देगा।

ATM कार्ड खोने की सूचना 24 घंटे के भीतर अवश्य दें

यदि अचानक आपका एटीएम कार्ड कहीं गुम अथवा आपने उसे गलती से खो दिया है तो यह सूचना आपको 24 घंटे के अंदर देनी आवश्यक होगी। इसके बाद ही बैंक आपकी सूचना देखेगा और कार्ड को ब्लॉक करने की कार्रवाई करेगा। इसके अतिरिक्त यह सूचना आप पुलिस को भी दे सकते हैं यह बहुत जरूरी है अतः इस बात को कभी भूले ना।

यदि आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं तो आपको वहां से शिकायत कॉपी मिलेगी इसे लेकर आप अपने सम्बंधित बैंक में जाइए बैंक आपका नया एटीएम कार्ड जारी कर देगा।

Leave a Comment