Bad Cibil Score Loan: आज के समय में इतनी महंगाई है कि काफी काम कर लेने के बाद बाद भी लोग सेविंग करने में असमर्थ हो रहे है। इसकी सबसे बड़ी वजह तो यह है कि घर की आवश्यकताओं की पूर्ति में ही सारा धन खर्च हो जाता है। इसके बाद घर में कोई बड़ा काम हो तो पर्सनल लोन लेना तो जरूरी हो जाता है किंतु यहां यह जान ले कि जब कोई पर्सनल लोन लेने जाता है तो सिबिल स्कोर एवं आय के प्रमाण की डिमांग होती है। इन दोनो के आधार पर ही लोन की रकम एवं देने का फैसला होता है। किंतु किसी के पास सिबिल स्कोर एवं आय के प्रमाण न होने पर भी लोन की जरूरत हो तो उसको ये लेख काफी मदद पहुंचा सकता है।
खराब सिबिल स्कोर पर पर्सनल लोन
अगर किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर काफी खराब हो और उसका कोई आय का जरिया भी न हो तो पर्सनल लोन लेने के लिए गूगल प्लेस्टोर पर काफी एप्स लोन दे सकते है। इन एप्स में लोन लेने के लिए किसी आय के स्त्रोत एवं सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है। हम आपको यहां पर सिर्फ RBI से सत्यापित एप्स के डीटेल्स ही देने जा रहे है। अगर आप ऑनलाइन सर्च करेंगे तो आपको काफी ऐसे एप्स मिलेंगे जोकि लोन देने के नाम पर फ्रॉड भी कर रहे है। किंतु असली लोन ऐप्स भी आपसे थोड़ी ज्यादा ब्याज दर तो लेंगे ही।
लोन लेने में जरूरी योग्यताएं
- आवेदक भारतीय नागरिक हो।
- उसकी आयु कम से कम 18 वर्ष हो।
- जरूरी दस्तावेज मौजूद हो।
लोन लेने में जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैनकार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यह भी पढ़े:- Pension Scheme: LIC की जीवनसाथी पेंशन योजना, एक बार निवेश, जीवन भर पेंशन
खराब सिबिल स्कोर एवं इनकम सोर्स के बिना लोन देने वाले ऐप्स
यदि आपने कम सिबिल स्कोर एवं आय के प्रमाण के बगैर ही पर्सनल लोन प्राप्त करना हो तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर काफी एप्स से पर्सनल लोन लेने का मौका मिल जाएगा। नीचे आपको ऐसे ही एप्स के बारे में जानकारी दे रहे है –
- Hero Fincorp
- Paysense
- Rapid rupee