Army Sipahi Salary: आर्मी में सिपाही को मिलती है इतनी सैलरी, सुनकर दांतों तले उंगली दबा लोगे

सेना में लगभग 17 से ज्यादा पद होते हैं जिसमें वेतन के अलग-अलग बैंड होते हैं। सबसे निचला पद सिपाही का माना जाता है तथा वेतन के दो बैंड होते हैं एक्स और वाई।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

भारत में प्रत्येक वर्ष लाखों भारतीय युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए सरकार भर्तियों को आयोजित करती है। भारतीय सेना में शामिल होना प्रत्येक भारतीय घर से एक युवा का सपना होता है इसके लिए दिन -रात एवं सालों की कड़ी मेहनत लगती है। आर्मी एक ऐसी नौकरी है जिसमें देश की रक्षा की जाती है। भारतीय सेना जवान अपने देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान भी दे देते हैं और उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं बल्कि एक गर्व की बात है।

सेना में जवानों के कई पद होते हैं जिसके आधार पर जवानों को कार्य तथा सैलरी दी जाती है। हम आपको सेना में सिपाही के पद के बारे में बता रहें हैं। यह पद भारतीय सेना में सबसे निचला माना जाता है लेकिन सिपाही देश की रक्षा के मामले में सबसे आगे ही रहते हैं। ये सीमा पर दुश्मनों, आतंकियों तथा घुसपैठियों से संघर्ष करते हैं तथा देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने के लिए सबसे आगे रहते हैं। लेकिन क्या आप यह भी जानते हैं कि सेना में सिपाही को कितनी सैलरी दी जाती है। तो चलिए जानते हैं आगे।

सेना में सिपाही का पद

सेना में सिपाही का पद सबसे निचला होता है। लेकिन देश की रक्षा में इनका स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। सिपाही को मिलने वाली सैलरी उसकी रैंक, अनुभव तथा उसकी सेवा में आधार पर निर्धारित की जाती है। यह देश की रक्षा के लिए सबसे पहले खड़े रहते हैं तथा विभिन्न प्रकार के कार्यों का पालन करते हैं।

Army Sipahi Salary: आर्मी में सिपाही को मिलती है इतनी सैलरी, सुनकर दांतों तले उंगली दबा लोगों

भारतीय सेना में सैलरी

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आपको बता दें आर्मी में सैलरी स्ट्रक्चर सातवें आयोग के अनुसार 21,700 से 2,50,000 रूपए है। सभी सरकारी के जैसे ही सैन्यकर्मियों को भी पारिश्रमिक में बेसिक सैलरी मिलती है यह सैलरी का महत्वपूर्ण भाग होता है। और या 35 फीसदी से लेकर 50 फीसदी होता होता है। भारतीय सेना में विभिन्न रैंक के हिसाब से सैलरी निर्धारित होती हो।

आर्मी में सिपाही को मिलती है इतनी सैलरी

सेना में लगभग 17 से ज्यादा पद होते हैं जिसमें वेतन के अलग-अलग बैंड होते हैं। सबसे निचला पद सिपाही का माना जाता है तथा वेतन के दो बैंड होते हैं एक्स और वाई।

सिपाही X को लगभग 26900 रूपए की सैलरी दी जाती है इसमें 5200-20220+1400+2000 +डीए दिया जाता है। यह सिपाही का प्रारंभिक वेतन बैंड है, तथा सिपाही Y को प्रत्येक महीने लगभग 27100 रुपए की सैलरी प्रदान की जाती है। यह सिपाही का दूसरा वेतन बैंड होता है। इसके अतिरिक्त सिपाही को रिटायर होने के बाद पेंशन दी जाती है, 20 दिन की कैजुअल लीव, 60 दिन की सालाना छुट्टी, पिछले वेतन के रूप में अधिकतम 300 दिनों की छुट्टी के बदले भुगतान दिया जाता है। इसके अलावा रेल यात्रा, हवाई यात्रा की छूट, कम ब्याज पर लोन, मिलिट्री हॉस्पिटल, कैंटीन फैसिलिटी, राशन आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा 2 वर्ष का अध्ययन अवकाश भी दिया जाता है।

सेना में मिलने वाला भत्ता

भारतीय सेना को शानदार वेतन तो मिलता ही है तथा हाउस रेंट अलाउंस भी मिलता है इसके अतिरिक्त कई अन्य भत्ते भी जिसकी सुविधा भी प्रदान की जाती है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं-

  • परिवहन भत्ता – 3,600+ डीए – 7200+डीए
  • वर्दी भत्ता – 20,000 प्रति वर्ष
  • सैन्य सेवा वेतन – 15,500 (लेफ्टिनेंट पोस्ट से ब्रिगेडियर)
  • पैराशूट वेतन – 1200 रूपए
  • आतंकवाद विरोधी – 6300 रूपए
  • फील्ड एरिया अलाउंस – 10,500 रूपए
  • फलाइंग पे – 25,000 रूपए
  • विशेष बल – 9000 रूपए
  • सियाचिन – 42,500 रूपए
  • उच्च ऊंचाई भत्ता – 5300 रूपए

Leave a Comment