CNG Price Cut: सीएनजी हुई सस्ती, ढाई रुपये कम हुए दाम, जानिए नया रेट और कटौती का कारण

कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि गैस की उत्‍पादन लागत में कमी आने के बाद 5 मार्च की आधी रात से रेट में कमी करने का फैसला क‍िया गया है. प‍िछले द‍िनों आईजीएल (IGL) की तरफ से द‍िल्‍ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में इजाफा क‍िया गया था

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

CNG Latest Price: महानगर गैस ल‍िम‍िटेड (MGL) ने मुंबई में सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये किलो की कटौती की है. एमजीएल की तरफ से कटौती से जुड़ी घोषणा मंगलवार को देर शाम की गई. नई दर को 5 मार्च की आधी रात से लागू क‍िया जाएगा. कटौती के बाद मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्र में सीएनजी का रेट घटकर 73.50 रुपये प्रति किलो रह गया. सीएनजी की कीमत में कमी के बाद वाहन चालकों को फायदा होगा.

पेट्रोल के मुकाबले क‍ितनी बचत होगी?

नए रेट जारी होने के बाद सीएनजी की कीमत मुंबई में मौजूदा रेट पर पेट्रोल के मुकाबले 53 प्रतिशत और डीजल के मुकाबले 22 प्रतिशत की सेव‍िंग करने में मदद करेगी. डीजल की तुलना में वाहन चालकों को 22 प्रतिशत की बचत होगी. एमजीएल की तरफ से कीमत में कमी के बाद कहा गया क‍ि सीएनजी के दाम कम होने से परिवहन सेक्‍टर में प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ने में मदद म‍िलेगी. साथ ही ग्राहकों को पर्यावरण मित्रता प्रदान करने में भी मदद मिलेगी.

क्‍यों की गई कमी

कंपनी की तरफ से बताया गया क‍ि गैस की उत्‍पादन लागत में कमी आने के बाद 5 मार्च की आधी रात से रेट में कमी करने का फैसला क‍िया गया है. प‍िछले द‍िनों आईजीएल (IGL) की तरफ से द‍िल्‍ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमत में इजाफा क‍िया गया था. उस समय आईजीएल ने कीमत में बढ़ोतरी का कारण नेचुरल गैस की बढ़ती कीमत मो बताया था.

द‍िल्‍ली-एनसीआर में रेट

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दिल्ली में सीएनजी की कीमत 76.59 रुपये प्रति किलो पर है. राजधानी से सटे गाज‍ियाबाद और नोएडा में सीएनजी 81.20 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के रेट पर म‍िल रही है. मेरठ के रेट की बात करें तो वहां पर सीएनजी की दर 81.58 रुपये प्रत‍ि क‍िलो है.

Leave a Comment