KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन फॉर्म कक्षा 1 के लिए ऐसे भरें, जानें एडमिशन की लास्ट डेट

KVS द्वारा हर साल अप्रैल महीने में एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाती है, अपने बच्चे का दाखिला अगर आप करवाना चाहते हैं तो पहले से ही तैयारी करके रखें।

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

KVS Admission 2024: क्या आपका बच्चा 6 वर्ष का हो गया है? क्या आप उसे केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहते हैं? तो यह जानकारी आपके काम की है। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा हाल ही में कक्षा 1 बच्चों के प्रवेश हेतु अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल, 2024 से बच्चों के प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन होने शुरू हो जाएंगे। यदि आप भी अपने बच्चे का कक्षा 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं तो आपको यह जान लेना है कि एडमिशन की लास्ट डेट कब है तथा ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म किसी प्रकार से भरें जाएंगे।

यह भी देखें- KVS ADMISSION: क्या होगी फीस सहित एडमिशन प्रक्रिया जानें

KVS कक्षा 1 प्रवेश कार्यक्रम 2024

केंद्रीय विद्यालय द्वारा कक्षा 1 एडमिशन के लिए ऑनलाइन शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हम आपको नीचे टेबल में कक्षा 1 केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2024 के लिए संभावित तिथियों की जानकारी देने जा रहें हैं।

कार्यक्रमसंभावित तिथि
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए केवीएस स्कूल का विज्ञापन1 अप्रैल 2024
केवीएस स्कूल कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन1 अप्रैल 2024
केंद्रीय विद्यालय संगठन के कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेटअप्रैल 2024
रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के प्रोविजनल चयन तथा प्रतीक्षा लिस्ट की घोषणाअप्रैल-मई 2024

केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 प्रवेश 2024- पात्रता

  • भारतीय नागरिकों के बच्चे ही केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2024 लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
  • किसी भी कारण यदि विदेशी बच्चे भारत में रह रहें हैं वे भी केवीएस प्रवेश के लिए पात्र समझें जाएंगे।
  • यदि बच्चे की आयु 31 मार्च को 6 वर्ष हो जाती है तो वह केवीएस में प्रवेश ले सकता है।
  • प्रधानाध्यापक द्वारा विकलांग बच्चों को अधिकतम दो वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

KVS पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन करें?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

KVS पहली कक्षा में प्रवेश करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट kvsagathan.nic.in पर जाकर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। केवीएस आवेदन पत्र वर्ष 2024 में ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही सबमिट किया जाएगा। पैरेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर फॉर्म को भी ऑनलाइन सबमिट ही कर पाएंगे।

केंद्रीय विद्यालय 1st क्लास एडमिशन में बच्चे की उम्र

केवीएस कक्षा 1 में दाखिला लेने के लिए बच्चे की आयु 6 साल होनी जरुरी है। क्योंकि इससे कम आयु वाले कैंडिडेट्स का फॉर्म कक्षा के लिए मान्य नहीं समझा जाएगा। इसलिए आप इस बात का ध्यान अवश्य रख लें।

KVS पहली कक्षा में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन KVS स्कूल में कराना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। क्योंकि फॉर्म भरते वक्त आपको यही दस्तावेज अपने साथ ले जाने हैं।

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • वैलिड ईमेल एड्रेस
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बच्चे की फोटो
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा में एडमिशन के लिए प्रत्येक वर्ष अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करता है। इसके कुछ समय पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन होने शुरू हो जाते हैं। एडमिशन के लिए निर्धारित समय दिया होता है जिसके भीतर ही आप फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होती है।

केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको केंद्रीय विद्यालय ऑफिसियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना है तथा घोषणा के चेकबॉक्स पर क्लिक करना है। इसके बाद आगे बढ़ें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने केंद्रीय विद्यालय ऑनलाइन एडमिशन का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • अब फॉर्म में आपसे कुछ जानकारी पूछी गई है जैसे- बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं अन्य सभी जानकारी को आपके ध्यान से भर लेना है।
  • जानकारी भरने के बाद आपको आवश्यक सभी दस्तावेजों को जमा कर लेना है।
  • अब आपको स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड को दर्ज करना है ओट रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसमें आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है तथा संपर्क विवरण की पुष्टि करने के लिए submit पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने सम्पूर्ण लॉगिन जानकारी नजर आएगी।
  • आपको इन्हें नोट करके सुरक्षित कर लें।

Leave a Comment