Without cibil score urgent personal Loan: बिना सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन बस 2 मिनट में

Without cibil score urgent personal Loan: कुछ लोगो को इमरजेंसी में लोन की सख्त आवश्यकता होती है किंतु उनका सिबिल स्कोर काफी खराब होता है या फिर न के बराबर ही होता है। लेकिन ऐसी स्थिति में भी निराश होने की जरूरत नहीं है चूंकि अब भी बिना परेशानी के…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

Without cibil score urgent personal Loan: कुछ लोगो को इमरजेंसी में लोन की सख्त आवश्यकता होती है किंतु उनका सिबिल स्कोर काफी खराब होता है या फिर न के बराबर ही होता है। लेकिन ऐसी स्थिति में भी निराश होने की जरूरत नहीं है चूंकि अब भी बिना परेशानी के लोन ले सकते है।

इस समय गूगल प्लेटफार्म पर आपको बहुत से ऐसे ऐप्स दिखेंगे जोकि बिना सिबिल स्कोर के ही आपातकालीन लोन देने को तैयार है। लेकिन आपको इस लोन को लेने के प्रोसेस एवं अनिवार्य दस्तावेजों की जानकारी को इस आर्टिकल से ले लेनी होगी।

खराब सिबिल स्कोर पर लोन

इमरजेंसी में पर्सनल लोन लेना हो तो सिबिल स्कोर बहुत काम आता है और इसी की मदद से किसी को भी सरलता से लोन मिलेगा। इसकी वजह से आज के समय में सिबिल स्कोर के बैगर ही लोन देने वाले ऐप्स है। लेकिन यहां पर एक बात खास है कि एमरजेंसी में मिलने वाले इन लोन पर अधिक ब्याज दर भी रहती है और यह ब्याज दरें ली जा रही रकम पर भी काफी निर्भर करते है।

लोन लेने में जरूरी योग्यताएं

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो।
  • कोई नौकरी अथवा व्यापार अवश्य हो।

लोन लेने में जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाते की डीटेल्स।
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े:- Union Bank Loan: बिना गारंटी के यूनियन बैंक से 2 लाख तक का प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन लें

बिना सिबिल स्कोर के एमरजेंसी लोन

अगर किसी का सिबिल स्कोर कम हो और उसको इमरजेंसी पर्सनल लोन की जरूरत हो तो वो सरलता से इसको ले सकेगा। आज गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद बहुत से लोन एप्स से कम सिबिल स्कोर पर भी लोन प्राप्त कर सकते है। इस बारे में सभी डीटेल्स आपको नीचे के भाग में दी जा रही है –

क्रमांकऐप्स के नामलोन की राशि (रुपए में)
1Kreditzy Instant Loan AppLoan up to 2 Lakh
2PaysenseLoan up to 5 Lakhs
3NAVILoan up to 5 Lakhs
4Lazypay(Credit Line + Personal Loan)Loan up to 1 Lakhs
5FreopayLoan up to ₹10000
6StashfinLoan up to 5 Lakh
7Cashbean– Online Loan AppLoan up to 1 Lakhs
8MI CreditAbove 5 Lakhs
9Dhani Loan AppLoan up to 5 Lakh
10Avail FinanceLoan up to ₹50000
11NIRA Instant Loan AppLoan up to 2 Lakh
12Branch Loan AppLoan up to ₹50,000
13Smart coin Loan AppLoan up to 2 Lakhs

Leave a Comment