PVC Aadhar Card Online Order: सिर्फ 50 रुपए में अपने घर पर ही PVC आधार कार्ड मंगवाए, अप्लाई प्रोसेस जाने

PVC Aadhar Card Online Order : जैसे हम सभी को जानकारी है कि आधार कार्ड काफी अहम डॉक्यूमेंट्स होता है चूंकि ये आपकी पहचान का प्रूफ भी होता है। इस समय पर आधार लगभग सभी जगह में काम आ रहा है जैसे बैंक में खाता खोलने, सरकार से प्रमाण पत्र बनाने…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PVC Aadhar Card Online Order : जैसे हम सभी को जानकारी है कि आधार कार्ड काफी अहम डॉक्यूमेंट्स होता है चूंकि ये आपकी पहचान का प्रूफ भी होता है। इस समय पर आधार लगभग सभी जगह में काम आ रहा है जैसे बैंक में खाता खोलने, सरकार से प्रमाण पत्र बनाने अथवा सरकार की स्कीम में अप्लाई करना।

किंतु आज के समय में हमारे आधार कार्ड में केवल लैमिनेटेड बेस्ड वेरिएंट ही रहता है और इसका आकार भी बड़ा रहता है। ऐसे में आधार कार्ड को अपने पर्स में रखना भी काफी कठिन काम है किंतु आप हमारे इस लेख में आधार कार्ड को लेकर जानकारी लेंगे जोकि प्लास्टिक कंस्ट्रक्शन से तैयार होता है। तो इसको कोई भी अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड के ही जैसे सरलता से रख सकेगा।

यदि किसी का आधार कार्ड खो जाता हो तो वो घर से ही अपने PVC आधार कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकेगा। इस लेख में आप PVC आधार कार्ड क्या है, ये सामान्य आधार कार्ड से किस तरह से अलग है और इसको घर से ही ऑनलाइन ऑर्डर करने के बारे में जान सकेंगे।

PVC Aadhar Card क्या है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट में आपको PVC आधार कार्ड को ऑनलाइन मंगवाले की सर्विस मिल रही है। इस सर्विस का फायदा पाने से पहले आपको PVC आधार कार्ड की जानकारी ले लें। यह कार्ड सामान्य कार्ड की तरह से पेपर कार्ड न होकर एटीएम जैसा प्लास्टिक निर्मित कार्ड है जोकि न तो फटेगा और न ही खराब होगा।

यदि किसी का आधार कार्ड खो अथवा खराब हो गया हो और वो अपने आधार कार्ड को कागज वाले से PVC कार्ड में बदलने का इच्छुक हो तो वो यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकता है। इस आधार कार्ड के आवेदन के लिए आपको किसी सरकार के ऑफिस में भी जाने की जरूरत नहीं होगी। आपको घर से ही PVC आधार के आवेदन के बाद डिलीवरी की सुविधा मिल रही है।

पीवीसी आधार कार्ड की खासियत

PVC आधार कार्ड तो पेपर वाले आधार कार्ड जैसा ही होता है जोकि काफी टाइम तक काम में आता है और इस कार्ड को डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जैसे ही अपने पास रख सकते है। इस कार्ड का आकार भी छोटा रहता है तो इसको सरलता से पर्स आदि में रख सकेंगे। साथ ही यह PVC आधार कार्ड काफी सुरक्षित भी है और लोगो को तत्काल सत्यापन हेतु QR कोड की भी सुविधा मिल रही है। आप इस PVC आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकेंगे।

पीवीसी आधार कार्ड के लिए फीस

अगर किसी को PVC आधार कार्ड को मंगवाना हो तो ध्यान दें कि इस काम में 50 रुपए की फीस देनी होगी। इस फीस में स्पीड पोस्ट एवं GST के चार्जेज भी जुड़े है। इस प्रकार से आपको मात्र 50 रुपए के शुल्क में PVC आधार कार्ड की सुरक्षा, QR कोड, प्रिंट, लेमिनेशन आदि के फायदे मिलेंगे साथ ही आपको इसकी डिलीवरी घर पर ही मिल सकेगी।

यह भी पढ़े:- Ladli Behna Yojana eKYC: घर से ही लाडली बहना स्कीम में ई केवाईसी करें, नही तो अगली किस्त नही मिलेगी

पीवीसी आधार कार्ड का ऑनलाइन आवेदन करना

  • सबसे पहले आपने यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को ओपन करना है।
  • होम पेज में आपने “PVC Adhaar Card Order” ऑप्शन को चुनना है।
  • आपको नए पेज में अपनी आधार संख्या को टाइप करना है।
  • फिर कैप्चा कोड को डाल दें।
  • अब बॉक्स में अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को डालकर ओटीपी प्राप्त करें।
  • मिले OTP को बॉक्स में टाइप करके “Next” बटन को दबाएं।
  • नए पेज में आपको पेमेंट का पेज मिलेगा जिसमे आपने शुल्क देने के तरीके को चुनकर 50 रुपए की पेमेंट करनी है।
  • इसके बाद थोड़े दिन होने पर आपके पते पर PVC वाला आधार कार्ड आ जायेगा।
  • ये सभी स्टेप्स करने के बाद आपको घर से ही PVC आधार कार्ड घर पर ही मिलेगा।

Leave a Comment