400 सीट जरूरी ताकि राम मंदिर पर “बाबरी ताला” न लगे और आरक्षण बचा रहे – पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi on Ram temple: पीएम मोदी का कहना है कि कांग्रेसी लोग नई अफवाह उड़ने में लगे है कि मोदी को 400 सीट मिलने के बाद वो संविधान बदलेगा। ऐसा लगने लगा है कि इन लोगो के दिमाग में वोट बैंक का ताला लग चुका है। इन लोगो को…

Photo of author

Reported by Atul Kumar

Published on

PM Modi on Ram temple: पीएम मोदी का कहना है कि कांग्रेसी लोग नई अफवाह उड़ने में लगे है कि मोदी को 400 सीट मिलने के बाद वो संविधान बदलेगा। ऐसा लगने लगा है कि इन लोगो के दिमाग में वोट बैंक का ताला लग चुका है। इन लोगो को जानकारी होनी चाहिए कि साल 2014 से 2019 और 2019 से 2014 तक मोदी के पास एनडीए और एनडीए+ की तरफ से 400 सीटो का सपोर्ट तो था ही।

एमपी के धार में एक चुनावी रैली को भाषण देते समय पीएम ने कांग्रेस के ऊपर डॉ आंबेडकर का अपमान करने के आरोप भी लगाए। उनके मुताबिक विरोधी पार्टियां यह भी कहने लगी है कि संविधान के निर्माण में अंबेडकर की काफी कम भूमिका थी। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वो इस बार के इलेक्शन में 400 सीटो को इस वजह से जीतना चाह रहे है जिससे कांग्रेस अयोध्या के राम मंदिर पर “बाबरी ताला” न लगा पाए।

अंबेडकर से कांग्रेस को नफरत

पीएम मोदी का कहना है कि वास्तविकता में कांग्रेस परिवार को अंबेडकर से काफी द्वेष था और इसी कारण से उन्होंने एक और चाल चली। कांग्रेस की इच्छा में संविधान निर्माण का श्रेय अंबेडकर को नहीं मिलना चाहिए। कांग्रेस कहने लगी है कि संविधान के निर्माण में अम्बेडकर का कम और नेहरू का अधिक योगदान था। उनके लोगो ने एक नई अपवाह भी उड़ानी शुरू की है कि मोदी को 400 सीट मिल चुकी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

पीएम नरेंद्र मोदी का कहना है कि देश की जनता को ये जान लेना जरूरी होगा कि बीजेपी की सत्ता वाले NDA के पास पहले ही संसद में 400 से ज्यादा सीटें है। हमने इन सीटो का प्रयोग धारा 370 समाप्त करने में और SC-ST के रिजर्वेशन को 10 वर्ष आगे करने में किया था। एक आदिवासी महिला को प्रथम बार भारत की राष्ट्रपति बनाया।

आरक्षण बचाने को 400 सीट जरूरी

पीएम के अनुसार उनको 400 सीट इस वजह से चाहिए जिससे कांग्रेस एवं इंडी गठबंधन की सभी साजिशो को नाकाम कर पाए। जिससे कश्मीर में आर्टिकल 370 दुबारा न लगे और राम मंदिर पर “बाबरी ताला” न लगे। और कांग्रेस भारत की खाली जमीन एवं खाली द्वीपों को अन्य देशों को न दे दें। जिससे SC/ST/OBC को मिल रहे रिजर्वेशन को लेकर कांग्रेस वोट बैंक के मामले में डकैती न कर सके। जिससे कांग्रेस अपने वोट बैंक को अन्य जातियो में रातोंरात OBC को न घोषित कर दें।

कांग्रेस के मुंह में ताला लग गया

प्रधानमंत्री के मुताबिक, वे लगभग 14 दिनों पूर्व ही कांग्रेस पार्टी को चुनौती दे चुके थे कि 140 करोड़ जनता को लिखकर दे कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन देने का काम नही करेंगे। दूसरे वो लिखकर दें कि वो SC, ST और OBC को मिलने वाले रिजर्वेशन को कभी भी नहीं छीनने वाले है। तीसरे वो यह लिखकर दें कि वो इस समय के OBC आरक्षण में से डाका डालकर मुसलमानों को रिजर्वेशन कभी नही देने वाले है। किंतु वो किसी प्रकार का रिएक्शन नहीं दे रहे है और उनके मुंह पर ताला लगा हुआ है।

देश की पहचान को मोदी मिटने नही देगा

पीएम मोदी का कहना था कि कांग्रेस का बस चले तो वो कहने लगेगी कि देश में जीने का अधिकार भी उनके वोट बैंक को ही है। किंतु जिस समय तक मोदी जीवित है वो फर्जी धर्मनिरपेक्षता के नाम पर देश की पहचान को मिटाने के प्रयास को कामयाब नही होने देगा। यह हजारों साल प्राचीन देश को उसकी इस संतान की गारंटी है।

यह भी पढ़े:- फोर्स मोटर्स ने नई SUV मॉडल फोर्स गोरखा को लॉन्च किया, इस साल थार से तुलना होगी

13 मई को चौथे चरण में वोटिंग

पीएम ने अपने बयान में आगे कहा कि वंशवादी लोगो ने पूर्व में भी भारत की हिस्ट्री को खराब करने का काम किया एवं जनता को आजादी की लड़ाई के महान सपूतों को भुलाने की कोशिश की। पीएम के अनुसार, ये वंशवादी अपने को महिमामंडित करने को लेकर झूठे इतिहास को लिखते है और अब वो संविधान को लेकर भी झूठी बाते करने लगे है।

ध्यान दें कि बीजेपी ने धार से सावित्री ठाकुर एवं रतलाम-झाबुआ (ST) सीट से अनीता नागर सिंह चौहान को चुनाव में खड़ा किया है जहां पर 13 मई को चौथे फेज के इलेक्शन होने वाले है।

Leave a Comment