Mahtari Vandana Yojana 2nd Installment: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तरफ से जारी किए घोषणा पत्र में राज्य की महिलाओं को महतारी वंदन स्कीम का लाभ देने की बात हुई थी। इसके 100 दिनों बाद ही राज्य सरकार अपना वादा निभा रही है। यह स्कीम महिलाओं को प्रत्येक माह में 1 हजार रुपए का मदद देगी, इस प्रकार से लाभार्थी को एक वर्ष में 12 हजार रुपए की मदद राशि मिल जाएगी। पहली किस्त को 10 मार्च के दिन बैंक खातों में पहुंचाया गया है।
अब सभी लाभार्थी स्कीम की दूसरी किस्त का इंतजार कर रही है। किन्हीं संभावित कारणों से स्कीम की दूसरी किस्त को जारी नहीं किया गया है। स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट अथवा सोशल मीडिया अकाउंट में दूसरी किस्त को लेकर अपडेट देख सकते है। हालांकि वे सभी महिलाएं जो कि स्कीम में पहली किस्त पा चुकी है वो दूसरी किस्त को भी खाते में पाएगी।
दूसरी किस्त पाने की तारीख जाने
दूसरी किस्त को लेकर काफी लोग प्रश्न करते दिख रहे है। जो भी महिला इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन कर चुकी हो उनको यह जान लेना चाहिए कि उनको अपनी दूसरी किस्त अप्रैल माह की 10 तारीख को मिल सकती है। लेकिन इस तारीख को लेकर 2 से 4 दिनों का फर्क देखने को मिलने की संभावना है। इसी बीच जो भी महिलाएं इस स्कीम में अप्लाई करने से वंचित रह गई हो उनके लिए एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया को ओपन कर दिया गया है। इससे बची रह गई महिलाओं के भी स्कीम का फायदा पहुंचाया जा सकेगा।
दूसरी किस्त की लिस्ट में अपना नाम देखे
- सबसे पहले आपने इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in को ओपन करना है।
- होम पेज पर “अंतिम सूची” ऑप्शन को चुन लें।
- मिले नए पेज में आपने कुछ डीटेल्स जैसे – जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, परियोजना, सेक्टर, गांव एवं आंगनबाड़ी केंद्र इत्यादि को दर्ज करना है।
- ये सभी डीटेल्स देने के बाद नीचे के भाग में लाभार्थी लिस्ट मिलेगी।
- इस लिस्ट में सभी हितग्राही महिलाओं के नाम, वर्ग, टाइप एवं दूसरी डीटेल्स दिखेगी।
- जिनका भी नाम इस लिस्ट में होगा वे इस स्कीम की दूसरी किस्त पा सकेगी।
70 लाख से ज्यादा महिलाएं लाभार्थी हुई
इस स्कीम की पहली किस्त को 10 मार्च के दिन पीएम मोदी एवं सीएम विष्णु देव साय ने बटन दबाकर ऑनलाइन जारी की थी। उस समय सभी लाभार्थी महिलाओं को खाते में 1 हजार रुपए की मदद प्राप्त हुई थी। अभी तक राज्य की 70,26,587 महिलाएं लाभ पा चुकी है। पहली किस्त को लेकर रायपुर के साइंस महाविद्यालय के ग्राउंड में प्रोग्राम भी हुआ था। पहली किस्त के माध्यम से सरकार 655,57,00,000 रुपए का हस्तांतरण कर चुकी है।
यह भी पढ़े:- RBI वापस आए फटे-पुराने नोटों का क्या करता है, कैसे होता है इनका इस्तेमाल?
नई महिलाओं को ऐसे आवेदन करना होगा
- आवेदन के लिए सबसे पहले स्कीम की वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाकर ‘हितग्राही लॉगिन’ विकल्प चुनें।
- यहां पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्टचा कोड दर्ज करके ‘ओटीपी भेजे’ विकल्प चुनें।
- मिले ओटीपी एवं केपचा कोड को डालकर ‘सबमिट’ विकल्प को चुने।
- इसके बाद आपको स्कीम का फॉर्म मिलेगा जिसमे आपने सभी डीटेल्स देने है।
- फिर मांगे जा रही प्रमाण पत्र अपलोड करके ‘सबमिट’ बटन दबा दें।
- अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिससे आप एप्लीकेशन एवं पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकेंगे।